नमस्कार दोस्तों, दोस्तों आज हम आपके लिए ऐसा आर्टिकल लेकर आये है जिसमे हम आपको बताएंगे की 1 Lakh Ka Loan kaise milega है और bank se 1 Lakh Ka Loan लेने के लिए आपको किन किन चीज़ों कि आवश्कता होगी। यह सारी चीज़े हम आपको बहुत ही Easy स्टेप में बताएंगे ताकि आप आसानी से समझ सकें की आपको bank se Loan kaise milega और लोन लेने के लिए आपको क्या क्या प्रतिक्रिया करनी होगी।
मेरे प्रिये दोस्तों अगर अभी सोच रहे है की लोन कैसे मिलेगा तो, आपके लिए यह आर्टिकल बहुत महत्वपूर्ण है आप इस आर्टिकल को पूरा ध्यान से पढ़िए।
दोस्तों कभी कभी life में ऐसा समय आ जाता है जब हमें पैसे की requirement ज्यादा होती और हमारे पास पर्यापत मात्रा में पैसे नहीं होते है उस requirement को fulfilled करने के लिए हमारे पास एक ही options होता है Bank . ताकि हम उस समय अपनी जरूरतों को पूरा कर सकें। तब Bank हमारे बुरे वक्त में एक दूत की तरह काम आता है जो उस वक्त हमारा साथ देता है।
इस आर्टिकल के जरिए हम आपको पूरी जानकारी प्रदान करेंगे शुरुआत से लेकर अंत तक अगर आपको कुछ भी नहीं पता है की किसी भी बैंक से कैसे लोन मिलेगा और किस प्रकार हम 1 लाख का लोन ले सकते है। इसकी क्या क्या प्रतिक्रिया होती है और Bank se loan kaise milta hai और आपको कौन कौन से Step Follow करने होंगे।
यह सारी चीज़ आप अच्छे से समझ जायेंगे इस आर्टिकल के जरिये इसलिए यह आर्टिकल आपके लिए बहुत ही Important साबित होने वाला है
1 Lakh Ka Loan kaise milega
दोस्तों bank se 1 Lakh Ka Loan lene ke liye आपको कुछ स्टेप फॉलो करने होंगे जिससे लोन आपको आसानी से मिल जाये। हम आपको बता देते है अगर आप जिस किसी bank के ग्राहक हो और आप उसी bank लोन ले रहे तो आपको लोन की राशि, सारे आवश्यक दस्तवेज पुरे होने के बाद आपको 10 से 15 सेकंड में लोन मिल जाता है अगर आप किसी ओर बैंक के ग्राहक है और आप किसी ओर बैंक से लोन ले रहे है तो आपको लोन की राशि सारे आवश्यक दस्तवेज पुरे होने के बाद आपको 3 – 4 घंटे में लोन मिल जाता है। इस प्रकार आप बैंक से लोन ले सकते है।
बैंक में लोन लेने के लिए आवश्यक दस्तावेज
बैंक में लोन लेने के लिए आवश्यक दस्तावेज निम्नलिखित है –
- बैंक में लोन लेने के लिए आपके पास अपना कोई भी identity प्रूफ होना चाहिए जैसे – ( आधार कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस , वोटर आईडी, पेन कार्ड आदि )
- बैंक में लोन लेने के लिए आपके पास अपना रजिस्टर एड्रेस प्रूफ होना चाहिए, जहाँ आप रहते है।
- और बैंक में लोन लेने के लिए पिछले तीन महीने की सैलरी श्लिप या आय प्रमाण पत्र इत्यादि होना चाहिए।
- फोटो सहित सही तरीके से भरा गया लोन फॉर्म और ध्यान दे फॉर्म पर कोई overwriting न करें।
बैंक से लोन लेने के फायदे
बैंक से लोन लेने के कुछ महत्वपूर्ण फायदे निम्नलिखित है –
- अगर आप जिस बैंक के ग्राहक हो और आप उसी बैंक से लोन apply कर रहे हो तो आपको लोन की राशि का भुगतान, आवेदन प्रोसेस होने के बाद आपको 10 से 15 सेकण्ड में लोन मिल जाता है।
- अगर आप Same बैंक के ग्राहक नहीं है तो आपको लोन की राशि का भुगतान, आवेदन प्रोसेस होने के बाद 4 – 5 घंटे में लोन मिल जाता है।
- पर्सनल लोन में बैंक आपसे लोन राशि का हिसाब नहीं लेता है आप जहा चाहे उस पैसे का use कर सकते है।
- बैंक से लोन लेने पर बैंक द्वारा बहुत तरह की insurance police भी दी जाती है जैसे – पर्सनल accident कवर अदि।
- बैंक में आपको ज्यादा राशि में लोन लेने पर काम ब्याज दर पर लोन मिल जाता है।
- बैंक आपकी हेल्प के लिए 24*7 अवलेबल रहता है अगर आपको किसी भी समय कोई भी समस्या आ जाती है तो आप किसी भी टाइम बैंक के कस्टमर केयर नंबर पर कॉल करके बात कर सकते है और अपनी समस्या का समाधान पा सकते है।
किस किस बैंक से आप लोन ले सकते है?
HDFC bank se loan kaise le और कितने ब्याज दर पर
एचडीफसी बैंक से लोन लेने के लिए पहले आपको एचडीफसी बैंक की official website पर जाना होगा उसके बाद menu options पे जा कर लोन के लिए online apply कर सकते है या फिर एचडीफसी बैंक की शाखा में जा कर लोन फॉर्म भरकर लोन के लिए आवेदन कर सकते है। एचडीफसी बैंक प्रति वर्ष आपको 10.50% ब्याज दर पर लोन प्रदान करता है
SBI Bank se loan kaise le और कितने ब्याज दर पर
SBI बैंक से लोन लेने के लिए सबसे पहले आपको SBI बैंक की official website जाये और उसके बाद आप वेबसाइट पर जा कर ऑनलाइन लोन apply कर सकते है और अगर आपको offline लोन प्राप्त करना है तो आप SBI बैंक की शाखा में जा कर और लोन फॉर्म भरकर लोन के लिए आवेदन कर सकते है। उसके बाद आपको कुछ ही घंटो में आपको लोन की राशि प्राप्त हो जाती है। SBI बैंक आपको प्रति वर्ष 11.00 % – 15.00% ब्याज दर पर लोन प्रदान करता है।
Punjab National bank se loan kaise le और कितने ब्याज दर पर
Punjab National बैंक से लोन लेने के लिए आपको पंजाब नेशनल बैंक के वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन लोन के लिए आवेदन प्रोसेस कर सकते है। आवेदन process होने के कुछ समय बाद आपको लोन की राशि आपके द्वारा दिए गए बैंक आकउंट में लोन की राशि transfer हो जाती है। या फिर आप पंजाब नेशनल बैंक नजदीकी शाखा में जा कर लोन फॉर्म भरकर लोन के लिए आवेदन कर सकते है। पंजाब नेशनल बैंक प्रति वर्ष 10.40 % – 16.95 % ब्याज दर पर लोन देता है।
ICICI Bank se loan kaise le और कितने ब्याज दर पर
ICICI बैंक से लोन कैसे ले इसके लिए पहले आपको ICICI बैंक के official वेबसाइट पर जाना होगा। उसके बाद आपको लोन लेने के लिए ऑनलाइन लोन फॉर्म प्रोसेस करके सारी details fulfill करके लोन के लिए अप्लाई के सकते है। या फिर आप ICICI बैंक की नजदीकी शाखा में जा कर लोन के लिए apply कर सकते है। ICICI बैंक ग्राहक को प्रति वर्ष 10.75 % ब्याज दर पर लोन प्रदान करता है।
Axis bank se loan kaise le और कितने ब्याज दर पर
Axis bank से लोन कैसे ले इसके लिए पहले आपको Axis bank के official वेबसाइट पर जाना होगा। उसके बाद आपको लोन लेने के लिए ऑनलाइन लोन फॉर्म प्रोसेस करके सारी details fulfill करके लोन के लिए अप्लाई के सकते है। और ऑफलाइन लोन के लिए आप आपने पास वाले Axis bank की शाखा में जा कर लोन के लिए apply कर सकते है। Axis bank ग्राहक को प्रति वर्ष 10.49 % ब्याज दर पर लोन प्रदान करता है।
इस प्रकार आप किसी भी बैंक से लोन के लिए आवदेन कर सकते है और लोन प्राप्त कर सकते है आसानी से
बस आपको यही सारे स्टेप फॉलो करके बैंक से लोन ले सकते है।
सारांश
दोस्तों “1 lakh ka loan kase milega” इस आर्टिकल को पढ़ के आप समझ गए होंगे की आप किसी भी बैंक से आपको 1 lakh ka Loan kasie milega और किस बैंक से कितने ब्याज दर पर लोन मिलेगा। आशा करते है आपको सारी चीजे अच्छे से समझ आ गयी होगी की आपको लोन कैसे मिलेगा और लोन लेने के लिए क्या क्या document आवश्यक है।
दोस्तों अगर आपको यह आर्टिकल पसंद आया तो लाइक करें और आपने दोस्तों के साथ शेयर करें ताकि उनको भी ये जानकारी प्राप्त हो सकें। अगर आपका कोई भी सवाल हो तो आप हमें comment के जरिये बता सकते है हम उन सवालो का जवाब जल्द ही देने का प्रयास करगें।