सभी देशो की गवर्नमेंट हर साल नई स्कीम लॉन्च करती है ताकि उन योजना (Scheme) के जरिये वह अपने देशवासियो का कल्याण कर सके, उसी तरह भारतीय सर्कार ने अग्निपथ स्कीम का ऐलान किया है जॉकी सेना “Army” की भर्ती से सम्बंधित स्कीम ‘योजना’ है। तो चलिये इस आर्टिकल के माध्यम से जानते है की Agneepath Yojana Kya Hai? और इसके नुकसान, सैलरी, योग्यता, आयु सीमा क्या है।
अग्निपथ योजना से जुडी कुछ मुख्य बाते।
योजना का नाम | अग्निपथ योजना (अग्निवीर योजना ) |
---|---|
किसने लांच की | भारत सरकार (रक्षा मंत्रालय) |
कब लांच हुई | 14 जून 2022 |
योजना के लाभार्थी (beneficiary) | बेरोजगार युवा |
Official वेबसाइट | https://www.mygov.in/campaigns/agniveer/ |
अग्निपथ योजना क्या है? – What is Agneepath Yojana?
अग्निपथ योजना को लागु काने का भारतीय सर्कार का मुख्य कारण है, लाखो युवाओ को भारतीय सेना में शामिल होने का मौका देना। जो कोई भी युवा इस स्कीम के तहत भारतीय सेना में शामिल होता है वह अग्निवीर कहलाता है। इस स्कीम के तहत युवको को भारतीय सेना में 4 साल सेवा देने का मौका मिलता है। केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा, Agneepath Yojana एक परिवर्तनकारी पहल है जो सशस्त्र बलों “armed force” को एक युवा प्रोफ़ाइल प्रदान करेगी और यह स्कीम बोहोत जल्द ही लागू कर दी जाएगी। इस योजना के तहत 45000 से 50000 युवको को हर साल चुना जाएगा। Agneepath Yojana सशस्त्र बलों में भर्ती होने का एक सरल तरीका है जिसमे युवको को सैलरी के साथ बिमा सुविधा भी मिलती है।
Agneepath Yojana के तहत आपको कितनी सैलरी मिलेगी?
जैसा की हमने ऊपर पढ़ा की अग्निपथ योजना सिर्फ 4 सालो के लिये दी गई है, और इस योजना के तहत जो कोई भी सेलेक्ट होता है और अग्निवीर बनता है उसे पहले साल 30000 प्रति माह, दूसरे साल 33000 प्रतिमाह, तीसरे साल भी 33000 हर महीने और फिर आखरी चौथे साल में 40000 प्रति माह दिये जाते है, जिमे से 30 प्रतिशत सैलरी हर महीने Contribution to Agniveer Corpus Fund में जमा कर दी जाती है जॉकी service fund package के रूप में 4 साल पुरे होने पर वापस मिलता है।
अग्निपथ में भर्ती की योग्यता : Eligibility for Recruitment in Agnipath
अग्निपथ योजना के लिये Elegibility :- Agneepath में युवको की भर्ती के लिये आयु सीमा को 17.5 से 21 वर्ष के बीच रखा गया है। युवक कम से कम 12वी या 10वी पास तो होना ही चाहिये। मेडिकल और फिजिकल टेस्ट वैसे ही होंगे जैसे साधारण Army की भर्ती में होते है। केंद्रीय सर्कार ने ये भी स्पस्ट किया है की तीनो सेनाओ की Enrollment ऑनलाइन केंद्रीकृत व्यवस्था द्वारा की जाएगी। भर्ती के लिये खास तोर पर मान्यता प्राप्त तकनीकी संस्थानों में विशेष रेलिया और इंटरव्यू आयोजित किये जाएंगे। 4 सालो तक सेवा प्रदान करने के बाद 25 प्रतिशत युवको को ही आगे सेना में सेवा प्रदान करने का मौका दिया जाएगा और बाकी 75 प्रतिशत युवको को सेना से मुक्त कर दिया जाएगा।
अग्निपथ योजना के नुकसान : Disadvantages of Agneepath Yojana
- Agneepath Yojana में मुताबिक 75 प्रतिशत अग्निवीरो को 4 साल बाद सेफना से निकाल दिया जाएगा।
- निकाले गए 75 प्रतिशत अग्निवीरो को राज्य पुलिस बल या कोई भी सरकारी नौकरी की कोई गारंटी नहीं दी जाती क्योकी इन राज्य पुलिस बल में खाली स्थानों की संख्या बोहोत कम है और नई भारतीया नहीं की जा रही है।
- 4 साल तक सेना में सेवा प्रदान करने के बाद जब निकाल दिया जाएगा तब उनके पास करने को कुछ नही होगा और वह बेरोजगार बनकर रह जाएंगे, जिस समय में वह किसी नौकरी की तैयारी कर सकते थे अपना फ्यूचर सिक्योर कर सकते थे उस समय को उन्होंने सेना के नाम कर दया और फिर उनके पास आगे फ्यूचर के लिये नौकरी का कोई विकल्प नहीं रह जाता।
- इन सनेको को छोटी मोटी प्राइवेट कंपनी में 10-12 हजार रुपयों के लिये काम करना होगा।
- Agneepath Yojana की वजह से उन सेनिको के लिये स्थान और नौकरी के मोके घटेंगे, जो अपनी पूरी उम्र अपने देश की सेवा करना चाहता है।
- 4 साल बाद युवको के पास करने को कुछ नहीं रहेगा।
- लोगो का मन्ना है की Agneepath Yojana के तहत हर साल 50000 नए सैनिक सेना में भर्ती करने की वजह से सेना कमजोर पड़ सकती है जिसका प्रभाव सीधा देश पर पड़ेगा।
- जितने भी युवक सेना में आजीवन सेवा प्रदान करने के लिये दिन रात तैयारी जार रहे थे Agneepath Yojana की वजह से उनसे उनका अवसर छीन लाया गया।