BFF Meaning in Hindi

BFF का वास्तविक मतलब हिंदी में | BFF Meaning in Hindi | What is the Full Form of BFF?

BFF Meaning in Hindi वैसे तो कई मायने हो सकते है लेकिन इस शब्द का इस्तेमाल अक्सर अपने करीबी या सबसे अच्छे दोस्त या  जिसे हम अपना सबसे करीब पाते है, उसके लिए इस शब्द का इस्तेमाल करते है |

आपने अक्सर देखा होगा की सोशल मीडिया पर संदेश भेजते वक़्त या किसी को भी मैसेज करते वक़्त कई लोग (लड़का या लड़की) दोनों के लिए BFF शब्द का स्तेमाल करते है. आज के समय में ऐसे बहुत सरे सब्द है जिनके शार्ट फॉर्म का स्तेमाल किसी को मैसेज करने के लिए किया जाता है. इस blog में हम आपको यही बताएँगे की इन BFF शब्द का वास्तविक मतलब हिंदी में क्या होता है और इस शब्द को कैसे इस्तेमाल करना हे और कहाँ इस्तेमाल कर सकते है |

BFF Meaning in Hindi | बी एफ एफ का वास्तविक हिंदी में क्या अर्थ है।

BFF full form ( Best Friend Forever / बेस्ट फ्रैंड फॉरएवर ) मतलब “सबसे अच्छा दोस्त हमेशा के लिए” होता है इस सब्द का इस्तेमाल आप अपने बेस्ट फ्रैंड ( Male Best Friend  or  Female Best Friend ) के लिए कर सकते है । जब आप अपने किसी करीबी दोस्त या फिर किसी ऐसे व्यक्ति को जो आपके सबसे करीब है.

BF और BFF दोनों में क्या अन्तर है ?

सरल शब्दो में कहे तो इन दोनों शब्दो के मतलब में कुछ खास अंतर नहीं है। लेकिन अगर कोई लड़की BFF और BF शब्द का इस्तेमाल करती है, तो दोनों शब्द का अर्थ अलग-अलग हो सकता है ,जैसे BF शब्द के 2 अर्थ निकलते है BEST FRIEND और BOY FRIEND और BFF (Best Friend Forever) हो सकता है, किसी लड़की या महिला के लिए BFF और BF अपने किसी दोस्त के लिए इस्तेमाल कर सकती है जिसे वो अपना सबसे अच्छा दोस्त मानती है या वो इन शब्दो का इस्तेमाल अपनी बहन या किसी करीबी लोगो के लिए कर सकती है। अगर किसी महिला या लड़की का कोई लड़का दोस्त हो , जो उसके सबसे ज्यादा करीब हो तो उसके लिए BF शब्द का स्तेमाल कर सकती है | लेकिन ऐसा बिलकुल भी नहीं है की BF का मतलब BOY FRIEND ही होगा | निचे आप सभी जान पाएंगे की बफ्फ का सही अर्थ क्या है |

BFF Origen | बी एफ एफ का Origen कब और कैसे हुआ?

आपने अब तक यह तो जान ही लिया होगा की “BFF meaning in Hindi“ बी एफ एफ का हिंदी में क्या अर्थ हे तो चलिये अब यह जानते है की BFF शब्द सबसे पहले कहा इस्तमाल किया गया था और इसका origin कब हुआ था। लोगो के मन में बी एफ एफ (BFF) शब्द को लेकर हजारो सवाल है जैसे की यह शब्द सबसे पहले किसके द्वारा इस्तमाल किया गया, कब किया गया, और, कहा किया गया। किसी को नहीं पता यह शब्द अचानक से सोशल मीडिया (social media) में कहा से आगया और यह सवाल उन लोगो के लिये सबसे बड़ा सवाल बन गया जो इस शब्द लो रोज इस्तमाल करते है जैसे की विद्यार्थी (Students), विद्यार्थियों को यह शब्द ज़रूर ही पता होना चाहिये की यह शब्द सोशल मीडिया (social media), पर कहा से और कब आया। बिना किसी शक के यह एक मुख्य परेशानी बन गई उन लोगो के लिया जो इस शब्द को बोहोत इस्तेमाल करते है। लेकिन आपको इस विषय में अब और चिंता करने के कोई ज़रूरत नही है। आज हम आपको इस लेख के माध्यम से बताएंगे की बी एफ एफ (BFF) शब्द सबसे पहले कब origin हुआ कहा और किसके द्वारा इस्तमाल किया गया।

यह सबसे पहले Oxford Dictionary में 1987 में इस्तमाल किया गया फिर इसकेबाद यह आधिकारिक तोर पे Oxford Dictionary में 2010 में जुड़ गया। लेकिन अगर सबसे पहले इस्तमाल कियेजाने की बात करे तो यह सबसे पहले 1997 में फोएब (Phoebe) द्वारा एक T.V सीरीज “Friends (S3 E25)” में इस्तेमाल किया गया था।

BF और BFF शब्द का प्रयोग कहाँ होता है और कहा कर सकते है ?

BF शब्द का प्रयोग वैसे तो Best Friend के लिए कर सकते है , लेकिन आज के समय में इस शब्द का इस्तेमाल Boy Friend के लिए अधिक उपयोग किया जाता है | अगर आपका कोई दोस्त हो ( Male friend or Female friend ) तो आप इस शब्द का इस्तेमाल कर सकते है | बफ्फ आपके पापा , भाई या दादाजी भी हो सकते है | साथ ही आप अपने सबसे अच्छे दोस्त या  करीबी दोस्त को भी BFF बोल सकते हो यहाँ BF का मतलब best friend से है न की Boy friend से है | अगर BF BOY FREIND की बात करे तो वो एक बहरी व्यक्ति है जो आपके लिए खाश हो जाता है , बॉय फ्रेंड आगे चलकर आपका हस्बैंड या वाइफ भी बन सकती है | बफ्फ से हटकर बॉय ब्रैंड का अलग एक स्थान होता ही जो , उसके साथ अलग रिश्ते होते है| पर अगर हम चाहे तो बॉय फ्रेंड भी आपका BFF हो सकता है |

Also Read:- Karishma Sawant Biography in Hindi

BFF शब्द (Best Friend Forever) से अभिप्राय ये है की आपका सबसे अच्छा दोस्त यह आपके बचपन का भी मित्र हो सकता है | जिसे आप अपने सभी दोस्तों से ऊपर मानते है | एक ऐसा दोस्त जो आपके सबसे ज्यादा करीब है, उस के लिए आप इस शब्द BFF का इस्तेमाल सकते है | BFF full form (best freind forever) का अर्थ है “सबसे अच्छा दोस्त हमेशा के लिए” ऐसा नहीं है की वह व्यक्ति हमेशा आपके साथ रहता हो , या आपकी हमेशा आपकी उससे बात होती हो , यह व्यक्ति दूर का भी हो सकता है | जो आपके साथ हर वक़्त है | उसे आप BFF बोल सकते है , इस शब्द का इस्तेमाल आप अपने हिसाब से कर सकते है और बेस्ट फ्रेंड फॉरएवर फॉरएवर का मतलब है कभी न टूटने वाली दोस्ती या ऐसा दोस्त जो आपको कभी छोड़कर न जाये | ऐसा दोस्त जिससे आप कभो चूर्ण न चाहे , आप दोनों एक दूसरे को समझते हो | बहुत लम्बे समय से एक साथ रहने पर यह दोस्ती और भी गहरी हो जाती ही | और हम एक दूसरे को समझने लगते है , एक दूसरे का ध्यान रखरखते है, एक दूसरे को जटिल संशयवो से बाहर निकलने की कोसिस करते रहते है |

आपका सबसे अच्छा दोस्त कौन है?

हम सभी रिश्तों के साथ पैदा होते हैं, पर दोस्ती ही मात्र एक ऐसा रिश्ता है, जिसे हम खुद बनाते हैं।

जैसा की आप जानते दोस्त अच्छे भी होते है और कुछ बुरे दोस्त भी होते है लेकिन जो दोस्त आपके बुरे वक़्त और जब आपकी स्थिति ठीक न चल रही हो उस वक़्त दोस्त आपकी मदद करने या आपके बुरे वक़्त में आपके साथ खड़ा हो वो आपका सबसे अच्छा दोस्त हो सकते है. मुहाबरे से समझे तो “ज़रूरत में दोस्त वही दोस्त होता है“ इसका मतलब ये हुआ की जो दोस्त आपके मुसीबत में आपके साथ हो आपकी मुसीबत में आपकी मदद करे वो आपका सच्चा दोस्त है.

क्या आपके फॅमिली मेंबर में से कोई आपका bff हो सकता है ?

जैसा की मेने ऊपर बताया की बफ्फ वो होता है जो की हमारे अचे या बुरे समय में हमारे साथ रहे , हमारी मदद करे , हमे बताये की हम जो करने जा रहे है , या जो करने रहे है वो सही है या गलत | तो इसके अनुशार हम कह सकते है की फॅमिली मेंबर हमारे सबसे अचे मित्र हो सकते है , वो फॅमिली में से कोई भी हो सकता है | वो आपका भोई , आपके पिताजी , माताजी , छोटा भाई , बहन , दादाजी या कोई भी सो सकता है | इससे हमे जानने को मिला की bff meaning in hindi क्या है |

बी एफ एफ के अन्य संबंधित रूप / Other Related BFF full Forms

Category & FieldFull Forms
File ExtensionsBackup File Format
File ExtensionsBinary Format File
ChatsBe Forever Faithful
Chats & FunniesBest Female Friend
Chats & FunniesBoy Friend Forever
FootballBangladesh Football Federation
ReligionBuddhist Faith Fellowship
FunniesBest Freaking Friends
FunniesBig Fat Friends
Days AbbreviationsBank Failure Friday
GeneralBad Feelings For

Some Hindi BFF Quotes / bff full form (Best Friend Forever) 

आज के समय में हर कोई अपने दोस्तों को सोशल मीडिया के माध्यम ( व्हाट्सप्प , इंस्टाग्राम , फेसबुक ,अन्य ) से Hindi BFF Quotes भेजते है अपनी दोस्ती को जाहिर करने व अपनी दोस्ती को बढ़ने के लिए भेजते है आप भी दोस्तों को भेज सकते है Hindi BFF Quotes अपनी दोस्ती अधिक बढ़ाने के लिए |

यहाँ BFF Meaning in Hindi के कुछ उदाहरण दिए गए है जैसे 

1. अनुभव कहता है – कि एक वफादार दोस्त हजार रिश्तेदारों से बेहतर होता है।

2. उनके कर्जदार और वफादार रहिए जो आपको अपना वक्त देते हैं ! क्योंकि अंजाम की खबर तो कर्ण को भी थी…पर बात दोस्ती निभाने की थी !

3. दोस्ती में ही ताकत है साहेब ! समर्थ को झुकाने की, बाकी सुदामा में कहाँ ताकत थी श्रीकृष्ण से पैर धुलवाने की |

4. लकीरें तो हमारी भी बहुत ख़ास है, तभी तो तुम जैसा दोस्त हमारे पास है…|

5. जलते है मेरे दुश्मन मुझसे, क्यूंकि मेरे दोस्त मुझे दोस्त नहीं भाई मानते है..!

6. मामूली ही थे “हम तो “ किसी कोयले की तरह, मिले दोस्त ऐसे की जिनकी दोस्ती ने हिरा बना दिया..

7. जितनी इज्जत “खुदा “कि है उतनी इज्जत मेरे दिल मे मेरे “दोस्तो “कि है | फर्क सिर्फ इतना है कि “खुदा एक कुदरत है “ ओर “मेरे दोस्त मेरे लिये जन्नत “

8. मेरे दोस्तों की पहचान इतनी मुश्किल नहीं, वो हँसना भूल जाते है  मुझे रोता देखकर !

9. बेवजह है, तभी तो दोस्ती है | यार! वजह होती तो व्यापार होता..|BFF full form in Hindi

10.“सारे रिश्ते “ धरती में आने से पहले ही बन जाते है,“एक दोस्ती “ का ही रिश्ता जन्म के बाद बनता है..!

आखरी शब्द | Conclusion BFF Meaning in Hindi

अब आपको समझ आ जय होगा की bff full form हिंदी में क्या है, या bff meaning in Hindi क्या है | ऊपर दी हुई जानकारी से आपको समझने में मदद मिलेगी की bff full form का मतलब है बेस्ट फ्रेंड फॉरएवर , एक अच्छा मित्र , जो की हमारे बहुत ही करीबी मित्र होता है | इसका इस्तेमाल आमतौपर सोशल मीडिया यूजर द्वारा ज्यादातर इस्तेमाल किया जाता है | धन्यवाद :

FAQ

What is the full form of BFF in Hindi?

BFF full form is a best friend forever

What is BFF full form in a Funny way?

The BFF full form is a brake fluid flush in a funny way

What is BF full form in Hindi?

The BF full form is Boy Friend in hindi

Leave a Comment

Your email address will not be published.