Chhath Puja 2023

Chhath Puja 2023: कब है छठ पूजा जाने नहाये खाये संध्या अर्घ्य और उगते सूर्य को अर्ध्य देने का समय

Chhath Puja 2023 हिन्दू धर्म के तमाम बड़े त्यौहार में छठ पूजा का भी विसेष महत्व माना जाता है छट का पर्व शुक्ल पक्ष की चतुर्थी तिथि पर नाहये खाये से सुरु होता है पंचमी को खरना, पष्ठी को डूबते सूर्य को अध्य और सप्तमी को उगते सूर्य को जल अपिर्त कर व्रत संपन किया जाता है चार दिन का चलने वाला इस पर्व में सूर्य हुए छटी मैईया की पूजा की जाती है इस दिन व्रत रखा जाने वाले व्रत बेहद कठिन मन जाता है क्योकि इस व्रत को 36 घंटो  तक कठिन नियम को पालन करते हुए रखा जाता है यह व्रत की लंबी आयु और उत्तम सवस्थ भबिस्य की कामना के लिए रखा जाता है छट पूजा का व्रत रखने वाले लोग 24 घंटे से अधिक समय तक निर्जला उपवास रखते है

पंचाग के अनुसार इस साल Chhath Puja 2023 पर्व की शुरुआत 17 नवम्बर 2023 से हो रही है जिसका छठ  पूजा 2023  समापन 20 नवम्बर को होगा छट सुये देव की उपासन की जाती है इसके साथ ही यह पर्व उषा प्रति जल वायु और सूर्यदेव की बहन पस्ती माता को संपित है यह व्रत संतान और सुहाग की लम्बी आयु और घर की सुख समद्धि व उनती के रखा जाता है मान्यता है की आप जिस मनोकामना के लिए रखते है व्रत आपकी वह मनोकामना जरूर पूरी होगी इस साल की छट के शुरुआत कब से हो रही है किया है पूजा के सही समय इसके वारे में बिस्तार पुर्बक बता रहे है.

नहाय खाय 2023 कब है

Chhath puja 2023 मत्वपूर्ण पूजा चार दिन तक चलता है इसका पहला दिन नहाय खाय होता है इस साल नाहया खाय 17 नवम्बर को है इस दिन सूर्योदय 06 45 बजे होगा वही सूर्यस्त शाम 05 27 बजे होगा बता दे की छठ पूजा की नहाय खाया परपरा में भागमती नदी में सनान के बाद नया वस्त्र धारण शाकाहारी भोजन ग्रहण करते है इस दिन वर्ती वाले लोगो भोजन ग्रहण करने के बाद ही घर की बाकि सदस्य भोजन ग्रहण करते है

खरना 2023 की तिथि क्या है

खरन Chhath Puja 2023 का दूसरा दिन होता है इस साल खरना छट  पूजा 2023  नवम्बर को है इस दिन सूर्योदय सुबह 06 46 बजे और सूर्योस्त शाम 06 46  बजे और सूयोस्ट शाम 05 26 बजे होगा बता दे की खरना के दिन वर्ती वाले लोग एक समय मीठा भोजन करते है इस दिन गुड से बानी चावल की खाई जाती है इस प्रसाद को मिटी के चूल्हे आम की लकड़ी से आग जला कर बनाया जाता है इस प्रसाद को खाने के बाद व्रत सुरु हो जाता है हलाकि इस दिन नमक नहीं खाया जाता है

छठ पूजा पर शाम और सुबह का समय कब है

Chhath Puja 2023 का सबसे महत्वपूर्ण तीसरा संध्या और अंध्या का होता है इस दिन व्रती घाट पर आकर डूबते सूर्य को अंध्या देते है इस साल छठ छत पूजा का संध्या और अंध्या 19 नवम्बर को दिया जाएगा 19 नवम्बर सूर्यास्त शाम 05 26 बजे होगा बता दे की छठ पूजा का तीसरा दिन बहोत खास होता है इस दिन टोकरी में फलो और ठेकुआ चावल के लड्डू आदि दिए आध्ये के सुप को सजाय जाता है इसके बाद नदी या तलब में कमर तक पानी में रख कर अध्या दिया जाता है

सुबह वाले छठ पूजा कब है

चौथा दिन यानि सपाप्ति तिथि Chhath Puja 2023 का अंतिम दिन होता ह इस दिन जब सूर्ये को अरग देने के वाद व्रत का पारण होता है साल 20 नवम्बर को जब उगते सूरज को अध्या दिया जाएगा इस दिन सूर्योदया सुबह 06 47 बजे होगा इसके बाद 36 घण्टे का व्रत खत्म हो जाएगा और मन जाता है की छठ पूजा में मन और तन शुद्ध बहोत जरुरी है अध्या देने के वाद वर्ती प्रसाद को ग्रहण करके व्रत का पर्ण करती है

Leave a Comment

Your email address will not be published.