computer ka full form

Computer का फुल फॉर्म क्या है?

आज के आधुनिक युग में शायद ही कोई ऐसा होगा जो कम्प्यूटर के बारे में ना जनता हो। हमारे जीवन में कंप्यूटर का बड़ा उपयोग है, आज के समय में कही भी देख ले हर जगह इसी का बोलबाला है यह स्कूल, कॉलेज, ऑफिस, हॉस्पिटल, रेलवे स्टेशन, पुलिस स्टेशन, आदि जगह कंप्यूटर उपलब्ध होता है और वहा काम कंप्यूटर पे होता है।

कंप्यूटर एक ऐसा इलेक्ट्रॉनिक उपकरण है जो दिए गए कार्य को सटीक तरह पूरा करके (output) प्रदान करता है, और यह कितना महत्वपूर्ण है यह तो हम सब इसके कार्य करने के क्षमता से जान चुके है, आज भी कई लोग ऐसे है जो इसे उपयोग करना तो जानते है लेकिन उन्हे Computer ka full form नही पता। क्या आप जानते हो कंप्यूटर क्या है और Computer ka full form क्या है।

What is Computer | कंप्यूटर की परिभाषा

कंप्यूटर एक इलेक्ट्रॉनिक उपकरण है जो हमारे द्वारा दिया कार्य को सही समय पर पूरा करके हमें बेहतर आउटपुट देने की क्षमता रखता है। कंप्यूटर वेब से जुड़कर कई प्रकार का महत्वपूर्ण डाटा प्रदान करने में समर्थ है इसके द्वारा हम कई प्रकार के डाटा का निरीक्षण कर सकते है उसमे सुधर कर सकते है। 

आज के समय में कंप्यूटर इतना आवश्यक हो गया है की इसके बिना हमें बोहोत से काम करने में मुश्किल होसकती है जैसेकी डॉक्यूमेंट टाइपिंग करना, ईमेल भेजना, वेब साइट बनाना, गेम खेलना, वेब ब्राउज़िंग करना, ऑफिस के काम करना और भी बोहोत कुछ।

आज के समय में यह दिन प्रतिदिन तकनीकी रूप से बोहोत ही आधुनिक होते जा रहा है, आए दिन इसके सॉफ्टवेयर्स में सुधर किया जा रहा है जिसके वजह से यह और भी आधुनिक और तेज होते जा रहा है, आज यह हर क्षेत्र में उपयोग हो रह है जैसे की फैक्टरी में, ऑफिस में, कॉलेज में, स्कूल में, परिक्षण केन्द्रो में, हॉस्पिटल में, और लगभग हर जगह उपयोग होता है।

Computer name in Hindi | कंप्यूटर का हिंदी नाम क्या है

आपसे भी कभी ना कभी, कही ना कही, किसी ना किसी ने यह सवाल जरूर पूछ होगा की कंप्यूटर को हिंदी में क्या कहते है, और लगभग 70 प्रतिशत लोगो को कंप्यूटर का हिंदी नाम नही पता होगा। हालांकि हमको इसका हिंदी का नाम पता होना चाहिए क्योकी यह दिन प्रतिदिन में इस्तेमाल किये जाने वाला सबसे लोकप्रिय उपकरण है। 

कंप्यूटर को हिंदी में “संगणक” कहते है और यह नाम ऑफिसियली प्रमाणित है। और यह फुल फॉर्म की तरह नही हे जिसे कोई भी अपने तरह से बता दे इसका अपना एक प्रमाणित नाम है। 

Computer ka full form Hindi me | कंप्यूटर का फुल फॉर्म हिंदी मे

CCommon
OOperating
MMachine
PParticularly
UUsed for
TTechnical and
EEducational
RResearch

Computer ka full form “Common Operating Machine Particularly Used for Technical and Educational Research” होता है। इसके अलावा इसकी फुल फॉर्म “Common Operating Machine Purposely used for Technological and Educational research” भी होती है । कंप्यूटर का फुल फॉर्म हिंदी मे “तकनीकी और शैक्षिक अनुसंधान के लिए उद्देश्यपूर्ण रूप से उपयोग की जाने वाली सामान्य ऑपरेटिंग मशीन” यह होती है।

इंटरनेट पे अलग अलग वेब्सीटेस पर इसकी अलग अलग फुल फॉर्म भी मिल सकती है क्योकी इसकी कोई सटीक और ऑफिसियल फुल फॉर्म नही है।

Leave a Comment

Your email address will not be published.