courses after 12th Commerce

Top courses after 12th Commerce 2023

Science के बाद commerce ही स्टूडेंट की पहली पसंद होती है हर साल लाखो स्टूडेंट 12th commerce से उत्तीर्ण होते है और वे सोचते है  की हमारे लिए कौन सा कोर्स सही है की नहीं तो आज हम आपको  Top courses after 12th Commerce के बताएँगे | कभी कभी स्टूडेंट ये डिसाइड नहीं कर पाते है कि उनके लिए कौन सा कोर्स सही है की नहीं तो हम ये सब कोर्सेस की जानकारी देंगे courses after 12th Commerce के बारे मे बतायेंगे | इसलिए आप इस article को जरूर पढ़े | 

Top courses after 12th Commerce

courses after 12th Commerce के बारे मे  बतायेंगे जब कभी कोई स्टूडेंट उस course की जानकारी लिए बिना उस कोर्स को करने लगता है तो उसको बाद मे पता चलता है तब तक उसका समय और रुपय दोनों बर्बाद हो जाते है इसलिए हम आपको इस आर्टिकल मे  सही जानकारी देंगे और आपको सही कोर्सेज बतायंगे | 

B.com ( बी.कॉम )

बी. कॉम जिसका full फॉर्म Bachelor of Commerce होता है courses after 12th Commerce के लिए अप्लाई कर सकते है इस कोर्स को स्टूडेंट इस लिए पसंद करते है क्योकि इसमे आप को कई फायदे होते है पहली बात तो की आप commerce से होते तो आप के कुछ subject के चैप्टर 12th के होते है इस कोर्स को करने से आपके नौकरी के दरवाजे खुल जाते है B.com को बहुत पुरानी और लोकप्रिय अंडरग्रेजुएट डिग्री है इस कोर्स को ज्यादा तर स्टूडेंट बिज़नेस एडमिनिस्ट्रेशन, एकाउंटेंसी, इकोनॉमिक्स, फाइनेंस जैसे विषयो को सीख़ने के लिए डिज़ाइन किया गया है और इसको करने के बाद आप आगे M.com, MBA और प्रोफेसनल डिग्री CA और CS भी कर सकते है ये 3 साल का cours है | B.com शुरुवाती सैलेरी लगभग 15000 – 35000 रुपय तक होती है ये बी.कॉम के subject है | 

  • Business  Law 
  • Bookkeeping 
  • Economic 
  • Banking 
  • Tax 
  • English 
  • mathematics 
  • Information technology 

LAW (लॉ )

 courses after 12th Commerce के लिए law एक बहुत अच्छा विकल्प है इस cours मे आप को कानून की पढ़ाई करवाई जाती है जिसमे आप को law मे L.L.B (Bachelor of Laws) को सलेक्ट करना रहता है अगर आप 12th के बाद तुरंत law करना है तो आप को इसके लिए 5 साल का कोर्स करना होगा जिसमे आप b.com  या ba के साथ llb  कर सकते है और आप ba या b.com  कर चुके हो तो आप को 3 साल का ही cours करना होगा इसमे आपके सरकारी नौकरी की उम्मीद भी होती है | और इस कोर्स से आप हर नियम को पढ़ेंगे llb से केवल वकील बनना नहीं होता है आप देश विदेश मे भी मल्टीनेशनल कंपनी मे नौकरी कर सकते है और अच्छे खासे रुपय कमा सकते है जिसके सब्जेक्ट कुछ इस प्रकार है |

  • Criminal Law (क्रिमिनल लॉ)
  • Cyber Law (साइबर लॉ )
  • Banking Law( बैंकिंग लॉ )
  • Corporate Law (कॉरपोरेट लॉ)
  • Tax Law (टेक्स लॉ )
  • Family Law(फैमिली लॉ)
  • Patent Attorney (पेटेंट अटॉर्नी)  

B.B.A (बी.बी.ए )

 Bba जिसका फुल फॉर्म ( bachelor of business  administration ) होता है जिसे हिंदी मे हम अर्थ व्यावसायिक प्रबंधन में ग्रेजुएशन कहते है और इसके बाद आप MBA ( Master of business  administration ) कोर्स कर सकते है | bba करने मे आपको तो बहुत से फायदे होते है पर सबसे बड़ी बात होती है की आप को जल्दी नौकरी मिल जाती है और उन स्टूडेंट को अच्छा खासा पैकज भी मिलता है इससे आप अपने करियर की शुरुवात बहुत जल्दी कर सकते है | bba को 3 भागो मे बाटा गया है सामान्य, तकनीकी और व्यावसायिक है और ये 3 साल का कोर्स है जिसमे 6 सेमस्टर होते है | इनके subject कुछ इस प्रकार है | 

  • Human Resource Management (मानव संसाधन प्रबंधन )
  • Accounting (लेखांकन )
  • Financial Management (वित्तीय प्रबंधन )
  • Marketing (विपरन )
  • Economics (अर्थशास्त्र )
  • Statistics (आंकड़े )
  • Business Communications ( व्यापार संचार )
  • Entrepreneurship skills ( उद्यमिता कौशल )

 B.C.A ( बी.सी.ए )

courses after 12th Commerce मे अगर आप को लगता है की आप BCA नहीं कर सकते तो आप गलत है इस course को वो सब स्टूडेंट कर सकते है चाहे वह कोई भी strem का हो bca का full form ( Bachelor of Computer Application) होता है ये  भी 3 साल का course होता है इस मे  6 सेमस्टर होते है और इसके बाद आप mca  ( master of Computer Application)कर सकते है अगर आप IT मे अपना करियर बनाना चाहते है तो इस course को कर सकते है क्योकि आज के समय मे हर स्टूडेंट technology  पर फोकस कर रहे है | इसके subject के लिए कुछ कॉलेज अपने हिसाब से डिज़ाइन करते है लेकिन बीसीए के मुख्य विषय कंप्यूटर ग्राफिक्स और एनीमेशन, कंप्यूटर नेटवर्क, ऑपरेटिंग सिस्टम, डेटाबेस मैनेजमेंट सिस्टम, जावा में प्रोग्रामिंग आदि हैं। और bca मे सबकी अलग अलग कैटेगरी होती है |

Bachelor of Economics 

Bachelor of Economics जिसे हम BA economics भी कहते है ये 3 साल का स्नातक course है जिससे आप जिसमे आप आर्थिक विकास की बारिकियो और अर्द्धशास्त्र की विभिन्न शाखा का अध्ययन शामिल है | और इस के बाद आप MA Economics का course कर सकते है | इस course को करने से आपके सरकारी और प्राइवेट सेक्टर मे भविष्य बन सकता है | और इस मे आप बैंकिंग, फाइनेंशियल इंस्टिट्यूशन, लेबर मार्केट्स और  कुछ वर्किंग एरियाज़ हैं जहाँ एक BA इकोनॉमिक्स के छात्र के लिए नौकरी की संभावना बन सकती है। ba economics मे आप को इसके मूल सिद्धन्तों और अनुप्रयोग पर अधारित है जिसमे आप को बहुत से subject देखने को मिलते है  सूक्ष्मअर्थशास्त्र, मैक्रोइकॉनॉमिक्स, अर्थमिति, आर्थिक सांख्यिकी, अर्थशास्त्र का इतिहास, भारतीय अर्थव्यवस्था, आदि। इसकी स्टार्टिंग  सेलेरी लगभग 15000 – 25000 रुपय होती है | courses after 12th Commerce मे BA economics एक अच्छा ऑप्शन है | 

 C.A. (सी.ए)

आज के समय मे कौन ca नहीं बनना चाहता है ca का वित्तीय  लेखे जोखो को समझ कर management करना होता है ca की तरह  वित्तीय सलाकार की तरह लोगो के business account को देखना, tax  से जुडी जानकारी देना ये सब काम CA करते है ca का course करके आप अच्छी खासी सैलेरी कमा सकते है ca का full form chartered accountant होता है | क्योकि हर कंपनी को एक अच्छे CA  की जरूरत होती है CA बनने के लिए  courses after 12th Commerce के बाद cpt परीक्षा पास करना होता है उसके बाद आप ipcc के लिए रजिस्ट्रेशन कर सकते है | इन सब प्रोसेस के बाद आप एक अच्छा CA बन सकते है | CA का course कम से कम पांच साल का होता है आपके course मे ये subject होते है | 

  • प्रिंसिपल्स एंड प्रैक्टिसेज ऑफ़ एकाउंटिंग
  • बिज़नेस मैथेमेटिक्स
  • स्टेटिस्टिक्समर्केंटाइल लॉ
  •  जनरल इंग्लिश
  • बिज़नेस इकोनॉमिक्स

  C.S. (सी.एस )

Cs का फुल फॉर्म Company secretary होता है | किसी भी कंपनी मे ठीक से काम करवाने के लिए एक CS की जरूत होती है इसके लिए आप को courses after 12th Commerce के बाद icsi  (Institute of Company Secretaries of India) वह संस्थान है,  जो इंडिया मे cs के course को करवाते है | (Company secretary) निजी क्षेत्र की कम्पनियो और सार्वजनिक  क्षेत्र की संस्था का एक ऊंचा पद है यह प्राय प्रबंधक या उससे ऊंचा पद होता है और इसमे दो पद ceo और cfo होते है | cs 3 साल का कोर्स होता है और इसे 3 चरणों मे बांटा गया है | वैसे तो cs मे हर साल subject  बदलता रहता है पर कुछ सब्जेक्ट वही होते है जैसे बिजनेस एनवायरनमेंट, एंटरप्रेन्योरशिप, मैनेजमेंट, कम्युनिकेशन, एथिक्स, इकोनॉमिक्स और अकाउंटिंग आदि | 

Conclusion (निष्कर्ष ) 

courses after 12th Commerce  मे हमने आपके लिए बेस्ट कोर्स के बारे मे बताया है | आपको अब ये चूस करना है की आप किस कोर्स को करने मे इंटरस्ट लेते है तो मेरे हिसाब से आप के लिए सभी कोर्स सही है बस आपको निर्णय लेना है |

Leave a Comment

Your email address will not be published.