Google Adsense ऑनलाइन पैसे कैसे कमाए या ( How to Earning from online ) जब कभी भी आपने ये keywords गूगल पर सर्च करा होगा तो Google AdSense का नाम सामने उभर कर आता है। Google AdSense की मदद से आप ऑनलाइन पैसे कमा सकते है। YouTube या Blogging से पैसा कमाने के लिए Google AdSense के बारे में भी जानना बहुत जरुरी है। तो आज हम आपको इस लेख के द्वारा बताएँगे की Google AdSense Kya hai , और ये कैसे काम करता है| साथ ही आप Google AdSense की मदद से घर बैठे पैसे कैसे कमा सकते है। यदि आप एक नए Blogger है या फिर आपने अभी – अभी YouTube पर काम करना शुरू किया है, तो आपने भी Google AdSense Account के बारे में जरूर सुना होगा। ऑनलाइन पैसा कमाने के लिए AdSense Account बहुत जरुरी है, आप इसके मदद से पैसे कमा सकते है। तो आइये Google AdSense Account के बारे में बिस्तार से जानते है।
Google AdSense एक विज्ञापन (advertisement) कंपनी है, जो हमें विज्ञापनों के लिए भुगतान करती है। अगर आपका कोई Blog या Website या फिर कोई YouTube Channel है, जिस पर व्यूज आने लगे हैं, तो आप Google AdSense से Ads लगाकर उससे पैसे कमा सकते हैं। आइए पहले जानते हैं कि Google AdSense kya hai, और यह कैसे काम करता है।
अब आप भी सोच रहे होंगे की Adsense का क्या फायदा है, और वो आपको देने के लिए पैसे कहाँ से लाते हैं? इसके लिए हम आपको बताते है, की जब भी कोई व्यक्ति / संस्था या कम्पनी अपने products का Advertisement गूगल पर करवाती है, तो उन्हें गूगल को भुगतान करना पड़ता है। जिन्हे विज्ञापन दाता कहा जाता है और जिनके पास Website या YouTube channel है| जहाँ पर वे विज्ञापन चलते है या दिखाए जाते है, उन्हें Publisher कहा जाता है। Google Adsense विज्ञापनदाता जितना चार्ज लेता है, उसका 68% Publisher को देता है और 32% अपने पास रखता है। उदाहरण के लिए, यदि हमने विज्ञापनदाता ने ऑनलाइन विज्ञापन के लिए 100 रुपये दिए हैं, तो उसमें से 62 रुपये Publisher को मिलेंगे। तथा शेष रुपये गूगल अपने पास रख लेता है।
Read Also:- Online Paise kaise kamaye
आपने देखा होगा की जब भी आप किसी website पर या YouTube पर कोई video देखते है तो उसमे कई तरह के add आते है| Image / text या video तीनो तरह के add आते है, site admin को पैसे मिलते है ads कई तरह के हो सकते है। Google Adsense एक CPC Ad Network है। CPC का मतलब प्रति क्लिक मूल्य ( Cost Per Click ) होता है आसान भाषा में कहा जाए तो विज्ञापनों पर जितने क्लिक होंगे, उसके हिसाब से पैसे मिलेंगे।और उसी के अनुसार विज्ञापन देने वाले को (Advertiser) को पैसे देने होंगे|
Google AdSense kya hai / गूगल ऐडसेंस क्या है?
Google Adsense एक advertising network है, जिसमे विज्ञापन दाताओ को अन्य साइटों पर विज्ञापन दिखाने का मौका मिलता है । जब कोई इन viewer साइटों में से किसी एक पर जाता है और दिखाए गए विज्ञापनो में या इनमें से किसी एक विज्ञापन पर क्लिक करता है, तो विज्ञापन दाता क्लिक के लिए Google Adsense को भुगतान करता है। फिर Google उस पैसे का एक हिस्सा उस publisher / प्रकाशक को देता है जिसने विज्ञापन दिया था।
Google Adsense विज्ञापन दाता व प्रकाशक के बिच में मध्यस्थ का काम करता है। प्रकाशक को Google Adsense के विज्ञापन दिखाने के लिए Google Adsense से Approval लेना पड़ता है, इसके बाद ही प्रकाशक अपनी site पर या YouTube channels पर Google Adsense द्वारा दिए गए Add को दिखा सकेगा। जब कोई viewer इंटनेट पर Google के इन विज्ञापनों को क्लिक करता है तो google उस प्रकाशक को पैसे देता है। ऐसे ही पब्लिशर की कमाई होती है।
How Google AdSense Works / Google AdSense काम कैसे करता है
Google AdSense विज्ञापनदाता (advertiser) और प्रकाशकों (Publishers) के बीच एक मध्यम ( Intermediate ) के रूप में काम करता है। प्रकाशक वे हैं जो इंटरनेट पर सामग्री ( Content )प्रदान करते हैं, जैसे Blogger या YouTuber। विज्ञापनदाता वे होते हैं, जो अपनी कंपनी के वस्तु या सेवाएं के प्रचार के लिए Google को विज्ञापन देते हैं।
विज्ञापनदाताओं को Google पर अपनी कंपनी के विज्ञापन चलवाने के लिए भुगतान करना पड़ता है| ताकि Google उनके विज्ञापन अधिक से अधिक लोगों को दिखा सके। विज्ञापन दिखाने के लिए, Google Adsense को एक Website या YouTube चैनल जैसे प्लेटफ़ॉर्म की आवश्यकता होती है जहाँ Google विज्ञापन दिखाता है।
जो प्रकाशक होते है उन्हें अपनी Website या YouTube चैनल पर विज्ञापन दिखने के लिए Google AdSense से Approval लेना पड़ता है और उसके बाद जब Google AdSense के द्वारा Website या YouTube channels को Approval दे दिया जाता है उसके बाद प्रकाशक अपनी sites या YouTube channels पर विज्ञापन दिखा सकता है।
Google के पास अपने viewers की पूरी जानकारी होती है Google अपने viewers को वही ads दिखता है जिसमे viewers की रूचि होती है। आपने भी अक्सर देखा होगा की YouTube में या Website में आपको वही विज्ञापन देखने को मिलता है जिसमे आपकी रूचि होती है या जो आपको पसंद होता है ।
इस तरह विज्ञापनदाता के सामान या सेवाओ की बिक्री भी बढ़ जाती है। यदि कोई viewer विज्ञापन पर क्लिक करता है, तो उसके प्रकाशक को अधिक पैसा मिलता है। Google प्रकाशक को 68 प्रतिशत Advertisement Revenue देता है और बाकी खुद रखता है।अभी हमने जाना की Google AdSense kya haiऔर Google AdSense आपकी मदद कैसे करता है | अब हम निचे जानने की कोसिस करेंगे की Google AdSense अकाउंट कैसे बनाया जाता है |
How to create google Adsense account / गूगल एडसेंस अकाउंट कैसे बनाएं।
आज के समय में google Adsense account बनाना बहुत ही आसान हो गया है, आप निचे बताये गए तरीके से google Adsense account बना सकते है और Google AdSense kya hai इसके बारे में और अधिक जान सकते है |
- सबसे पहले आप Google AdSense को अपने PC में या computer में open कर लीजिये|
- इसके बाद Get Started वाले विकल्प पर क्लिक करें |
- अब आप Gmail ID select कर ले, जिस Gmail ID से आप अपना google adsense account बनाना चाहते है।
- अब आप देखेंगे की आपके सामने छोटा फॉर्म ओपन होगा। website वाले कॉलम में ब्लॉग या YouTube चैनल का लिंक Add कर सकते हैं , इसके बाद Country को सेलेक्ट करे और google की Terms And Condition को Accept करके Start Using AdSense पर क्लिक करें |
- इसके बाद आपको अपनी कुछ निजी जानकारी भरनी होगी जैसे की।
- आपका नाम
- आपका पता
- अकाउंट का प्रकार (Individual सेलेक्ट करें)
- Time Zone (इंडिया का टाइम ज़ोन सेलेक्ट करें)
- अपना कांटेक्ट नंबर
- Email ID इस प्रकार आपका AdSense Account बन जाएगा और अब आप AdSense को YouTube channel या website विज्ञापन दिखा कर पैसे कमा सकत|
CONCLUSION
अब आप यह समझ गए होंगे की AdSense क्या है , और कैसे काम करता कैसे आप इससे एक्टिवटे क्र सकते है | इससे आपको क्या माद्दा मिलती है | धन्यवाद :
FAQ
AdSense क्या है?
ऊपर दिए गए आर्टिकल को पढ़े
क्या मुझे अपनी साइट पर विज्ञापन दिखेंगे?
हां ! आपको अपने विज्ञापन दिखेंगे ,लेकिन इस बाद का ध्यान रखे की आप उसे क्लिक न करे |
क्या मुझे GOOGLE AdSense का इस्तेमाल करने के लिए पैसे चुकाने होंगे?
जी हां आपको Google AdSense पर अपने एड्स देने क लिए गूगल को उसकी लगत देनी होगी |
यह कौन तय करता है कि मेरी साइट पर कौन से विज्ञापन दिखाए जाएंगे?
Google AdSense अपने आप आपके कंटेंट या ऑडियंस को टारगेट करके ऐड देता है |