Hello दोस्तों आप सभी कैसे है आशा करते है आप सभी अच्छे होंगे, दोस्तों आज हम इस आर्टिकल के जरिये आपको ये बताएंगे कि HDFC Bank se Personal Loan Kaise Le और साथ ही यह भी बताएंगे कि hdfc bank se loan lene की क्या क्या प्रतिक्रिया होती है। अगर आप सोच रहे है की एचडीफसी बैंक से लोन कैसे ले, तो यह आर्टिकल आपके लिए बहुत जरुरी है इस आर्टिकल को पूरा जरूर पढ़े। हम आपको सारी चीजे Step by step बताएंगे की HDFC Bank se Personal Loan Kaise Le ताकि आपको सारे Step अच्छे से clear हो जाये और आपको लोन लेने में कोई परेशानी ना हो।
दोस्तों अक्सर Life में कुछ ऐसी problem आ जाती है या फिर कभी कभी अपनी जरूरतों को पूरा करने लिए हमें लोन लेने की आवश्यकता पड जाती है, लकिन लोने लेना इतना आसान नहीं होता है इसमें बहुत सारी प्रतिक्रिया होती है, तब जा कर हमें बैंक से लोन प्राप्त होता है। तो दोस्तों आज हम उन सभी प्रतिक्रिया के बारे में आपको बतायगे ताकि आपको पता हो लोन किस प्रकार लिया जाता है। जिससे आपको लोन लेने में कोई परेशानी न हो। क्योंकि अगर आपको पता होगा की लोन किस प्रकार लिया जाता है, तो जब आप बैंक जायेगे लोने लेने के लिए तो आपको कोई परेशानी नहीं होगी और आप आसानी से लोन ले सकते है।
तो चलिए दोस्तों आपको बताते है की HDFC Bank se Personal Loan Kaise Le सकते है और इसके बारे में सम्पूर्ण जानकारी प्रदान करते है। पूरी जानकारी प्राप्त करने के लिए आर्टिकल को ध्यान से पूरा पढ़ये।
HDFC Bank se Personal Loan Kaise Le
अब महत्वपूर्ण बात यह है की HDFC Bank se Loan Kaise Le तो हम आपको बता देते है अगर आप एचडीफसी बैंक के ग्राहक हो तो आपके सभी आवश्यक details पूरी होने के बाद बैंक आपको केवल 10 से 15 सेकण्ड में लोन दे देती है। यह आपके पास plus point की आप Hdfc बैंक के ग्राहक हो और आप एचडीफसी बैंक से ही लोन ले रहे हो। इसके अलावा अगर आप किसी दूसरे बैंक के ग्राहक हो और आप HDFC Bank se Loan ले रहे हो तो, आपकी सभी आवश्यक details पुरे होने के बाद बैंक ज्यादा से ज्यादा 2 -3 घंटो लेता है और आपकी लोन amount आपके अकाउंट में क्रेडिट क्र देता है।
लोन लेने वाले ग्राहक को लोन का भुगतान, ग्राहक द्वारा चुने गए समय के अनुसार करना होता है। और जब आप बैंक से लोन लेते है तो आपको लोन की राशि पर बैंक के निर्देश अनुसार ब्याज भरना होता है, जो आपको लोन का भुगतान और ब्याज की राशि मासिक किस्तों में भरनी होती है।
HDFC Bank se Personal Loan Kaise Le इसके लिए हम आपको कुछ ऐसे Easy Step बताने जा रहे है जिसे आप आसनी से समझ जायेगे HDFC Bank se Loan Kaise Le सकते है।
:- एचडीफसी बैंक से पर्सनल लोन लेने के लिए आपको निचे दी गई निमिन्लिखित बिनुओ को धनपूर्वक पढ़ना होतगा।
1 www.hdfcbank.Com वेबसाइट पर जाये।
– सबसे पहले आपको एचडीफसी बैंक के official website www.hdfcbank.Com पर जाना है
2 Menu Options पर करें
– अब आपको लोन लेने के लिए ऊपर कोने में तीन लाइन के साथ आपको menu का options मिलेगा जिस पर आपको क्लिक करना है।
3 Loan Options पर Click करें
– Menu पर Click करने के बाद आपके सामने कई सारे ऑप्शन आयेगे जिसमें से आपको केवल Borrow के Options को select करना है उसके बाद आपके सामने Popular Loans का ऑप्शन आएगा उसके बाद उसके बाद आपको Popular Loans पर क्लिक करना है।
4 Know More Options को चुनें
– अब आपके सामने एक न्यू पेज open होगा जिसमे आपको सभी प्रकार के लोन की list मिलेगी अब आपको Personal Loan पर click करके इस लोन की सम्पूर्ण जानकारी के लिए उसके know more के ऑप्शन पर click करके उसकी पूरी जानकारी प्राप्त कर सकते है।
जब आप सम्पूर्ण जानकारी प्राप्त करने के बाद आपको Apply Online ऑप्शन पर क्लिक करना है। अब आपके सामने नया पेज ओपन होगा। जिसमे आपको लोन ऑफर (Check Your Loan Offer ) पर क्लिक करके जांच कर लेना है और नीचे आप अपनी EMI भी कैलकुलेट कर सकते है।
6 एचडीफसी बैंक से लोन लें
– अब आप आपको Apply Loan के ऑप्शन पर क्लिक करके आपसे मांगी जाने वाली सारी details को fill कर देना है। और अब कुछ ही समय के बाद आपके द्वारा दी गयी बैंक डिटेल्स वाले बैंक अकाउंट में आपकी लोन की राशि को दे दी जाती है।
इन सभी स्टेप को follow करके आप आसानी से HDFC Bank se Personal Loan प्राप्त कर सकते है और आप आपने नजदीकी एचडीफसी बैंक शाखा में जा कर भी यह लोन फॉर्म भरकर लोन प्राप्त कर सकते है।
एचडीफसी बैंक से लोन लेने के लिए आवश्यक दस्तावेज।
1. एचडीफसी बैंक में लोन लेने के लिए आपके पास अपना कोई भी identity प्रूफ होना जरूरी है जैसे – ( आधार कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस , वोटर आईडी, पेन कार्ड आदि )
2. एचडीफसी बैंक में लोन लेने के लिए आपके पास अपना रजिस्टर एड्रेस प्रूफ होना चाहिए, जहाँ आप रहते है।
3. और एचडीफसी बैंक में लोन लेने के लिए पिछले तीन महीने की सैलरी श्लिप या आय प्रमाण पत्र इत्यादि होना चाहिए।
4. फोटो सहित सही तरीके से भरा गया लोन फॉर्म without ओवर writing
एचडीफसी बैंक में लोन लेने के फायदे।
1. एचडीफसी बैंक में लोन लेने के कुछ महत्वपूर्ण फायदे निम्नलिखित है -अगर आप एचडीफसी बैंक के ग्राहक हो तो आपको लोन की राशि का भुगतान, आवेदन प्रोसेस होने के बाद आपको 10 से 15 सेकण्ड में लोन मिल जाता है।
2. अगर आप एचडीफसी बैंक के ग्राहक नहीं है तो आपको लोन की राशि का भुगतान, आवेदन प्रोसेस होने के बाद 4 – 5 घंटे में लोन मिल जाता है।
3. पर्सनल लोन में बैंक आपसे लोन राशि का हिसाब नहीं लेता है आप जहा चाहे उस पैसे का use कर सकते है। एचडीफसी बैंक लोन द्वारा बहुत तरह की insurance police भी देता है जैसे – पर्सनल accident कवर अदि।
4. एचडीफसी बैंक में आपको ज्यादा राशि में लोन लेने पर काम ब्याज दर पर लोन मिल जाता है।
5. एचडीफसी बैंक आपकी हेल्प के लिए 24*7 अवलेबल रहता है अगर आपको किसी भी समय कोई भी समस्या आ जाती है तो आप किसी भी टाइम एचडीफसी बैंक के कस्टमर केयर नंबर पर कॉल करके बात कर सकते है और अपनी समस्या का समाधान पा सकते है।
एचडीफसी बैंक से पर्सनल लोने लेने के फायदे।
जैसा की हमने ऊपर दी गई निमिन्लिखित बिन्दुओ में बताया है की HDFC Bank se Personal Loan Kaise Le, तो दोस्तों अब ये देखते हे की एचडीफसी बैंक से पर्सनल लोने लेने के क्या-क्या फायदे है।
दोस्तों एचडीफसी बैंक से पर्सनल लोने लेने पर आप पर्सनल लोन का इस्तेमाल आप आपने किसी भी प्रकार के दैनिक कार्य में कर सकते है। इस लोन का यहीं फायदा होता है। क्योंकि बैंक से ऒर भी प्रकार के लोन ले सकते है जैसे – होम लोन, विवाह लोन, मेडिकल लोन , बिज़नेस लोन, study लोन और Gold लोन इन सभी लोन का use बस आप spaciali उसी चीज़ के लिए कर सकते है जिस चीज़ के लिए आप लोन ले रहे है जैसे आप होम लोन ले रहे है तो उसका use घर ख़रीदने के लिए ही कर सकते है उसी प्रकार आप जैसे study लोन ले रहे ह तो उसका use बस आप पढ़ाई के लिए ही कर सकते है। लेकिन पर्सनल लोन लेने का यह फायदा है की आप उसका USE आपने किसी भी दैनिक खर्च में कर सकते है। पर्सनल लोन में बैंक आपसे लोन राशि का हिसाब नहीं लेता और आप जहा चाहे उस पैसे का use कर सकते है। यह सबसे बड़ा benifit है पर्सनल लोन लेने का।
एचडीफसी बैंक में पर्सनल लोन कितने ब्याज रेट पर मिलेगा ?
एचडीफसी बैंक से आपको 50 हजार से 40 हजार तक पर्सनल लोन मिल सकता है जिसका ब्याज रेट 10 प्रतिशत से 20 प्रतिशत तक होता है और लोन की अवधि 1 वर्ष से 5 वर्ष तक की होती है। यह लोन की राशि आपके क्रेडिट कार्ड score, आय और बैंक के शर्तों पर निर्भर करती है। सबसे पहले आपको यह मालूम होना चाहिए की आप कितनी राशि का लोन प्राप्त करना चाहते है। और आप हमेशा आपने क्रेडिट कार्ड के score के हिसाब से ही लोन की राशि का चयन करें।
एचडीफसी बैंक का कस्टमर केयर नंबर
हमारे बताए गए निर्देशों के अनुशार बेहत ही आसानी से एचडीफसी बैंक से आसानी से पर्सनल लोन है अगर फिर भी आपको लेन में किसी प्रकार की भी परेशानी आ रही यही है तो आप एचडीफसी बैंक के कस्टमर केयर नंबर 1800 202 6161 पर call करके अपनी परेशानियों का हल जान सकते सकते है। एचडीफसी बैंक का यह नंबर 1800 202 6161 24*7 आपकी परेशानियों का हल करने के लिये उपलब्ध है।
निष्कर्ष
दोस्तों आशा करते है आपकों हमारा HDFC Bank se Personal Loan Kaise Le यह आर्टिकल पसंद आया होगा। इस आर्टिकल के जरिये हमने आपको बतया की HDFC Bank se Loan Kaise Le सकते है ? और एचडीफसी बैंक से लोन लेने के क्या क्या फायदे है और किस प्रकार लोन लेने के लिए आवेदन कर सकते है।
और कितने ब्याज दर पर आपको पर्सनल लोन मिलेगा ? यह सारी चीज़े आपको बताई गयी है Step by Step जिससे आपको सारे स्टेप अच्छे से समझ आ गए होंगे। दोस्तों अगर आपको यह आर्टीकल अच्छा लगा तो अपने दोस्तों के साथ share करें और like करें। दोस्तों अगर आपका कोई भी सवाल हो तो आप हमें comment करके पूछ सकते है हम आपके द्वारा पूछे गए सवाल का जल्द से जल्द उतर देने का प्रयास करेंगे।