Hello Google Kaise Ho

Hello Google Kaise Ho | हेलो गूगल कैसे हो?

Hello Google Kaise Ho | हाई गूगल कैसे हो? “हाय गूगल” ‘हेलो गूगल असिस्टेंट “हाय गूगल कैसे हो” “कैसे हो गूगल” हाय गूगल आप कैसे हो “गूगल कैसी हो” आदि। ये बहुत ही रोचक प्रशन है क्योंकि हम अक्सर गूगल से बातचीत करते हैं और अक्सर गूगल से ऐसे सवाल पूछते रहते है। आज इस आर्टिकल में हम बताएँगे की गूगल असिस्टेंस से बात कैसे सुरु करे |

जैसा की आप सभी जानते है की आज से कुछ साल पहले न तो लोगो के पास एंड्राइड फ़ोन हुआ करता था और न ही लोगो को इंटरनेट की आज जितनी जानकारी थी। लेकिन आज के समय में है, व्यक्ति के पास एंड्राइड फोन है और एंड्राइड फ़ोन के माध्यम से सोशल मीडिया का इस्तेमाल करता है और इंटरनेट का भी। लेकिन अब हर व्यक्ति के पास एंड्राइड फ़ोन होने के वजह से लोगो के बिच इंटरनेट की समझ बढ़ गई है और इंटरनेट के माध्यम से देश दुनिया और आस पास की हर खबर आसानी से मिल जाती है।

वर्ष 2016 में गूगल ने अपना एक नया फीचर गूगल असिस्टेंट लॉन्च किया था| जिसके माध्यम से हम कुछ भी बोल कर पूछ सकते है, और गूगल असिस्टेंट भी उसका जबाब बोल कर ही देता है | आप अब गूगल असिस्टेंट के वॉइस सर्च के माध्यम से कुछ भी सर्च कर सकते है और अपना जबाब पा सकते है। 

 तो Hello Google Kaise Ho? जानने से पहले हम ये जान लेते है की गूगल असिस्टेंट Google Assistant क्या है और ये कैसे एक्टिवेट होता है, और कैसे काम करता है

गूगल असिस्टेंट क्या है और कैसे एक्टिवेट होता है / What is Google Assistant and how is it activate

गूगल असिस्टेंट गूगल का ही न्य फीचर है जो आजकल हर फ़ोन में पहले से ही इनस्टॉल  होकर आता है इसका मुख्य काम लोगो की सहायता करना है ये फीचर खास कर उन लोगो के लिए बना है जिन्हे लिखना नहीं आता या जिन्हे लिखने का मन नहीं करता या जिन्हे लिख कर सर्च करने में कठिनाई आती है । गूगल असिस्टेंट के  वॉइस सर्च की सहायता से आप कुछ भी सर्च कर सकते है बोल कर इस नए फीचर को इसी उदेश्य के साथ बनाया गया है। 

गूगल असिस्टेंट के वॉइस सर्च की सहायता से आप कई प्रकार की चीजे सर्च कर सकते है जैसे की गूगल मेरे लिए गाना चलावो , यूट्यूब चलावो, आप किसी जगह जाना चाहते है तो उस जगह की जानकारी भी आप पा सकते है | इसके अलावा आप गूगल असिस्टेंट को टास्क भी दे सकते है जैसे की गूगल किसी व्यक्ति को फ़ोन करो , गूगल सुबह के 6 बजे का अलार्म सेट करो आदि इसके अलावा आप गूगल असिस्टेंट की मदद से किसी भी एप्लीकेशन को ओपन कर सकते है या एप्लीकेशन को ओपन करने के लिए बोल सकते है। 

गूगल का ये गूगल असिस्टेंट फीचर लोगो को काफी पसंद आ रहा है लोग इससे Hello Google Kaise Ho कहकर जगाते और गूगल असिस्टेंट से आप काफी मौज- मस्ती भरी बाते भी कर सकते है |

अपनी आवाज़ से Google Assistant को एक्टिवेट या ऐक्सेस करना 

1 . Android फ़ोन के लिए 

आप अपने  Android फ़ोन में वॉइस मैच का इस्तेमाल करके, Google Assistant से बातचीत कर सकते हैं। बात शुरू करने के लिए, आपको “Ok Google” या  ‘hi Google’ Hello Google Kaise Ho , कहना होगा। और अगर आप Google Assistant की सुविधा वाला स्पीकर का इस्तेमाल कर रहे है तो आपको उस डिवाइस से अपनी आवाज़ जोड़ना या जोड़ने के लिए Voice Match का स्तेमाल करना होगा। 

  1. आप अपने स्मार्ट फ़ोन में होम बटन को कुछ देर के लिए दबा कर रखे 
  2. अब आप देख सकते है की गूगल असिस्टेंट का पेज ओपन हो जायेगा 
  3. यहाँ गूगल असिस्टेंट के द्वारा आपको एक सन्देश मिलेगा जैसे हेलो नमस्ते, में आपके लिए क्या कर सकती हूं या hello! How Can I Help you |
  4. अब आप स्क्रीन के राइट साइड या लेफ्ट साइट देखेंगे तो आपको जी-मेल आईडी का प्रोफाइल मिलेगा जिसपर क्लिक करना है और क्लिक करते ही गूगल असिस्टेंट की सेटिंग दिखेगी। 
  5. आप यहाँ पर लैंग्वेज की सेटिंग कर सकते है आप हिंदी या इंग्लिश या अन्य भासा चुन सकते है। 
  6. लैंग्वेज सेटिंग हो जाने के बाद आपको बेक आना है और उसके बाद दुबारा से होम बटन को दबाना है इसके बाद आप देख सकते है की गूगल असिस्टेंट आपके चुने हुए भाषा में बात करेगी। 
  7. अब आप गूगल असिस्टेंट के वॉइस सर्च के  द्वारा गूगल से बात कर सकते है, जैसे की आप पूछ सकते है आज का मौसम या फिर कोई दूसरी जानकारी 

2. Google Assistant को प्ले स्टोर से डाउनलोड करे 

  1. अगर आपके फ़ोन के होम बटन से गूगल असिस्टेंट एक्टिवटे नहीं हो रहा तो आप गूगल असिस्टेंट को प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते है 
  2. आपको यहाँ भी अपनी वॉयस को जोड़ना होगा। 
  3. उसके बाद आप ऊपर बताये गए तरीके से सेटिंग में जाकर लैंग्वेज की सेटिंग कर के गूगल असिस्टेंट का इस्तेमाल कर सकते है। 

Note :- Google Assistant सिर्फ एंड्राइड यूजर के लिए है 

गूगल असिस्टेंट के फीचर्स / Features of Google Assistant

गूगल द्वारा निर्मित गूगल असिस्टेंट एक बेहतरीन फीचर है और गूगल असिस्टेंट में बहुत सारे फीचर है। 

  • गूगल असिस्टेंट में 60 से ज्यादा भाषाएँ आती है, जिसे आप अपने भासा में इस्तेमाल कर सकते है। 
  • गूगल असिस्टेंट में आपको कुछ भी लिखकर पूछने की जरूरत नहीं पड़ती है आप वॉयस सर्च की मदद से सीधा सवाल पूछ सकते है और बात कर सकते है। 
  • गूगल असिस्टेंट को बहुत ही एडवांस तरीके से डेवलप किया गया है ये आपके सरे सवालों को समझती है और जबाब देने में सक्षम है। 
  • गूगल असिस्टेंट एक रोबोट की तरह काम करता है और आपके द्वारा पूछे गए सवाल का सही से उत्तर देता है। 
  • गूगल असिस्टेंट के मदद से आप किसी को भी कॉल कर सकते है , अलार्म सेट कर सकते है और एप्लीकेशन ओपन कर सकते है। 
  • इसके अलावा आप चुटकुले , मुहावरे , गाने , समाचार ,मौसम की जानकारी , कविता शायरी आदि सुन सकते है। 
  • गूगल असिस्टेंट को आप पर्सनल असिस्टेंट के तरह भी स्तेमाल कर सकते है
  • आप अपनी बात  Hello Google Kaise Ho से सुरु कर सकते है |

 गूगल असिस्टेंट से आप क्या-क्या पूछ सकते है

गूगल असिस्टेंट से आप कई तरह के सवाल पूछ सकते है | गूगल अस्सिटेंट आपके हर तरह के सवाल के जबाब देने में सक्षम है। आप पूछ सकते है जैसे :-

  • गूगल असिस्टेंट से आप अपना नाम पूछ सकते हैं
  • गूगल असिस्टेंट से आप डेली के मौसम की जानकारी ले सकते है।
  • गूगल असिस्टेंट की सहायत से आप अपना अलार्म लगवा सकते है।
  • गूगल अस्सिटेंस की मदद से आप किसी को भी कॉल लगवा सकते है।
  • गूगल असिस्टेंट से आप रोमांटिक या फिर प्यार भरी बातें कर सकते है।
  • गूगल अस्सिटेंस से शायरी , कविता या फिर गाने सुन सकते है।
  • गूगल असिस्टेंट को आप कोई टास्क दे सकते है।
  • गूगल असिस्टेंट से आप यूट्यूब में गाने सुन सकते है। 
  • गूगल असिस्टेंट से आप किसी एप को ओपन करवाने के लिए बोल सकते है।
  • गूगल अस्सिटेंस की मदद से आप किसी भी प्रकार की जानकारी सर्च कर सकते है।
  • गूगल असिस्टेंट से संगीत या कहानी सुन सकते है।
  • गूगल अस्सिटेंस को आप शायरी , मुहावरे या भजन सुनाने के लिए बोल सकते है।
  • गूगल अस्सिटेंस से आप आज और अगले दिन का मौसम का हाल बताओ।
  • कोई सुकून देने वाला संगीत सुनाओ
  • ओके गूगल रिमाइंडर लगाओ।
  • गूगल आज की लेटेस्ट न्यूज़ क्या है।
  • क्या आपके पास में कोई रेस्टोरेंट, शॉपिंग मॉल या पब्लिक पार्क है,यह भी पूछ सकते है। 
  • गूगल अस्सिटेंस – यूट्यूब पर का गाना सुनाओ या कोई वीडियो चलाओ ।
  • गूगल मेरी फ़ोटो दिखाओ। 
  • हम Hello Google Kaise Ho भी पूछ सकते है

गूगल असिस्टेंट से अकसर पूछे जाने बाले सवाल और गूगल असिस्टेंट के जबाब। 

हेलो गूगल कैसे हो – Hello google kaise ho ?

  • गूगल असिस्टेंट – मैं ठीक हूं! आपका दिन कैसा चल रहा है?

अपने बारे में कुछ बताओ – Tell me about yourself 

  • मुझे गूगल असिस्टेंट(google assistant) के नाम से जाना जाता है में दोस्तों की दोस्त हूँ 

आप मेरी हो – you are mine

  • में आपकी गूगल असिस्टेंट(google assistant) हूँ। और में कई काम करने में आपकी सहायता कर सकती हू जैसे आपको गाने सुनाना। 

तुम दुखी कब होते हो ? – when are you sad?

  • मेने सीखा है की संगीत सुनने से आपका मूड बेहतर हो सकता है आप यादों की लहर को बहाने के लिए एक पुराना एल्बम बजा सकते है या ऐसा गाने सुन सकते है जिससे आपको नाचने का मन करे , तो बस कहे : जोश भरा संगीत बजाओ। 

तुम इंसान नहीं हो तो कौन हो / If you are not human then who are you?

  • मैं इंसान तो नहीं हूँ. हालाँकि मुझमें इंसानियत बहुत है। 

क्या तुम रोबोट हो /are you a robot

  • मैं खुद को आपके दोस्त के रूप में देखना पसंद करती हु।  ऐसा दोस्त जो कृत्रिम रूप से बुद्धिमान भी  है। 

अपना चेहरा दिखाओ / Show your face

  • मैं बुद्धि को महत्व देती हु और मैंने एक स्मार्ट ए.आई का लुक अपनाया है। 

जब आप गूगल से पूछते है की किसी जानवर की आवाज सुनाओ तो गूगल उस जानवर की आवाज निकल कर सुनाता है| जैसे कुत्ते , बन्दर या कोई अन्य जानवर की इसके अलावा आप गूगल असिसटेंट से ढेर सारे सवाल पूछ सकते है और गूगल आपको आपके सारे सवालो के जवाब देगा, वो भी मजेदार तरीके से। 

Read Also:- Online Paise kaise kamaye

Leave a Comment

Your email address will not be published.