ई श्रमिक कार्ड कैसे बनाएं / How To Make An E-SHRAM Card

ई श्रम कार्ड कैसे बनाये : सरकार वैसे तो कई योजनाए लाते रहती है ,आम जनता के लिए ,परन्तु सरकार ने श्रमिकों एवं मज़दूरों के लिए एक नयी योजना लायी है ,जिससे सभी मज़दूर वर्ग के लोगों को बहुत फायदा मिलने वाला है। जैसा की हम लोग यह जानते है ,की सरकार ने हर वर्ग के लिए चाहे वह लड़का ,लड़की ,बुज़ुर्ग ,महिला ,विधवा महिला ,तलाकशुदा महिला ,युवा सभी के लिए सरकार ने कोई न कोई योजना ज़रूर चला रखी है। इसी के चलते सरकार ने मज़दूर वर्ग के लिए एक अच्छी योजना शुरू की है ,जिसका नाम ई -श्रम कार्ड योजना। इस योजना में जो लोग मज़दूरी करते है उनको सरकार 500 रूपए महीना देगी। 

वैसे तो कोरोना के दौरान कई मज़दूर भाइयों का काम छूट सा गया था। काफी लोगों का काम बंद हो गया था। लेकिन अब सरकार ने श्रमिक वर्ग के लिए ई श्रम कार्ड योजना को चालू कर दिया है। इसमें मज़दूर भाई अपना रजिस्ट्रेशन करवाकर योजना का लाभ उठा सकते है। जब आपका इ श्रमिक कार्ड बन जाता है। इसके बनने के बाद आपको सरकार की और योजनाओं से भी जोड़ा जाता है। इसका मतलब है ,की एक ई श्रम कार्ड बनने से आपको सरकार की सभी योजनाओं का लाभ मिलने लगता है।  

आज हम अपने इस पोस्ट की मदत से आप लोगों को ई श्रम कार्ड के बारे में पूरी जानकारी देंगे ,जैसे की, कैसे ई श्रम कार्ड बनता है। क्या इसके लाभ है। इसके उद्देश्य। ई श्रम कार्ड किन लोगों को बनवाना चाहिए। ई श्रम कार्ड बनाए के लिए क्या ज़रूरी है। ई श्रम कार्ड वालों को कितना पैसा मिलता है। और कौन इसे देता है। कब यह योजना शुरू हुई। आप कैसे कांटेक्ट कर सकते है।

Table of Contents

ई श्रमिक कार्ड के बारे में

योजना का नाम ई श्रमिक कार्ड योजना (E -Shram Card Yojna )
उद्देश्य सरकार सभी मजदूर श्रमिक वर्ग के लोगों का डाटा आधार कार्ड से जोड़ना चाहती हैं ताकि भविष्य में आने वाली सभी सरकारी योजनाओं का लाभ कामगार/श्रमिक तक आसानी से पहुंच सके
ई श्रमिक कार्ड योजना कब चालू की गयी 26 अगस्त 2021 
किसके द्वारा चालू की गयी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी द्वारा 
लाभार्थी असंगठित क्षेत्र में काम करने वाले सभी कामगार मज़दूर /श्रमिक 
रूपए कितने मिल रहे है अभी फ़िलहाल उत्तर प्रदेश में रहने वाले कामगारों को 500 रूपए प्रति माह दिए जा रहे है। 
ऑफिशल वेबसाइट Eshram.gov.in 

क्या है ई श्रम कार्ड 

दोस्तों इस पोस्ट में हमलोग आपको बताएँगे की इ श्रम कार्ड कैसे बनाये। जब आप ई श्रम कार्ड बना लेते है ,तो आपको एक यूएएन कार्ड मिल जाता है। और यह ई श्रम कार्ड बताता है ,की आप श्रमिक है। इस कार्ड को मिलने के बाद आपको सरकार की सारी योजनाओ का लाभ आसानी से मिल जाता है। आपको ज़्यादा इधर उधर नहीं भागना पड़ता। वैसे तो आप जानते है ,की सरकार द्वारा लागु की गयी सभी योजनाये आम नागरिकों तक नहीं पहुँचती। बिचौलिये ही बीच में सारा पैसा चट कर जाते है। लेकिन जो श्रम वर्ग के लोग है ,उन्हें बस यह एक ही कार्ड बनवाना होगा। इस ई श्रम कार्ड से सभी सरकारी योजनाओ का लाभ उठा सकेंगे। 

हमारे देश में ज़्यादा संख्या मज़दूर यानी की ज़्यादातर लोग असंगठित क्षेत्रों से जुड़े हुए है। असंगठित क्षेत्र से जुड़े यह कामगार इन्हे इस स्तर पर काफी मुश्किलों का भी सामना करना पड़ता है। इन सभी मुसीबतों से छुटकारा दिलाने के लिए सरकार ने यह योजना को आरम्भ किया है। जब आप ई श्रम कार्ड बनवा लेते है। यानी ई श्रम पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन कर लेते है। तो सरकार और इन कामगारों के बीच का फांसला भी काम हो जाता है। और सरकार द्वारा चल रही योजना और आने वाले समय में सरकारी योजनाओ का सीधा लाभ श्रमिकों तक सीधा पहुंचेगा। 

ई श्रम कार्ड का उद्देश्य 

सभी असंगठित श्रमिकों का एक केंद्रीकृत डेटाबेस बनाना जिसमें निर्माण श्रमिक, प्रवासी श्रमिक, गिग और प्लेटफॉर्म श्रमिक, फेरीवाले, घरेलू कामगार/मजदूर और खेत मजदूर आदि शामिल हैं। मजदूरों की कई श्रेणियां हैं जिन्हें सरकार आधार से जोड़ना चाहती है। इसके अलावा, सरकार असंगठित श्रमिकों के लिए सामाजिक सुरक्षा योजनाओं को ई श्रम कार्ड और रोजगार मंत्रालय द्वारा प्रशासित और अन्य मंत्रालयों द्वारा संचालित योजनाओं के साथ भी एकीकृत करना चाहती है। पंजीकृत असंगठित श्रमिकों को सरकार द्वारा संचालित हितग्राही सामाजिक सुरक्षा एवं कल्याणकारी योजनाओं से जोड़ा जाना है।

प्रवासी श्रमिकों की स्थिति और पता/वर्तमान स्थान और उनके आंदोलन का पता लगाने के लिए। इसके अलावा, ई-श्रमिक योजना का उद्देश्य भविष्य में किसी भी अन्य राष्ट्रीय संकट जैसे कि COVID-19 से निपटने के लिए केंद्र और राज्य सरकारों को एक मजबूत डेटाबेस प्रदान करना है ताकि सभी श्रमिकों/मजदूरों/मजदूरों तक मदद पहुंचाई जा सके।

ई श्रम कार्ड नवीनतम अपडेट – ई-श्रम कार्ड धारकों को 1000 रुपये की पहली किस्त 3 जनवरी 2022 से मिलेगी

सरकार ने ई श्रम कार्ड को लेकर लाभ देना शुरू कर दिया है। जी हां दोस्तों उत्तर प्रदेश के बाराबंकी जिले में ई-मजदूर योजना के तहत 25 दिसंबर तक पंजीकृत असंगठित क्षेत्र के श्रमिकों के खातों में 1000-1000 रुपये की पहली किस्त की राशि 3 जनवरी को प्राप्त होने जा रही है। लगभग 7 लाख 80 हजार श्रमिकों के खातों में 1000 रुपये की पहली किस्त पहुंचेगी और 31 दिसंबर तक लगभग 12 लाख लोगों ने नए पंजीकरण कराकर ई-मजदूर कार्ड बनवा लिए हैं. साथ ही ई-श्रम योजना के तहत यूएएन कार्ड बनवाने वालों को दूसरे चरण में भरण-पोषण भत्ता का लाभ देने की भी तैयारी चल रही है। 

ई श्रम कार्ड की दूसरी क़िस्त फरवरी 2022 

जिन श्रमिकों को ई-श्रमिक योजना के तहत पहली किस्त के 1000 रुपये मिल चुके हैं, उन्हें जल्द ही ई-श्रमिक कार्ड योजना की दूसरी किस्त मिलने वाली है। ई श्रम कार्ड योजना यूपी पंजीकृत श्रमिकों को यूपी सरकार द्वारा 500 रुपये प्रति माह दिया जा रहा है, जिसमें श्रमिकों के खाते में हर दो महीने में 1000-1000 रुपये जमा किए जा रहे हैं। ई-श्रमिक कार्ड योजना की पहली किस्त जनवरी में श्रमिकों के खाते में एक हजार रुपये जमा हो चुके हैं, यह किस्त दिसंबर 2021 और जनवरी 2022 की थी। 

अब 10 मार्च 2022 को या उसके बाद फरवरी और मार्च की दूसरी किस्त यानी ई श्रम कार्ड योजना की दूसरी किस्त के रूप में 1000 रुपये आपके खाते में ट्रांसफर किए जा सकते हैं। आपको बता दें कि उत्तर प्रदेश के असंगठित श्रमिकों को ईशराम कार्ड योजना के तहत 500 रुपये प्रति माह दिया जा रहा है और अन्य राज्यों में फिलहाल कोई पैसा नहीं दिया जा रहा है।

ई-श्रम कार्ड के तहत प्रथम चरण में प्राप्त लाभ

उत्तर प्रदेश में 5 करोड़ से अधिक श्रमिक पंजीकृत हैं, जिनमें से लगभग 1.45 करोड़ ने ई-श्रम पोर्टल पर अपना पंजीकरण कराया है। यूपी सरकार ने लगभग डेढ़ करोड़ श्रमिकों के खातों में पहले चरण की पहली किस्त भरण-पोषण भत्ते के रूप में ट्रांसफर कर दी है।

ई-श्रमिक कार्ड पर दो लाख रुपये का बीमा

जिन लोगों ने ई श्रम कार्ड बनवाया है, उनके लिए सरकार ने बीमा पॉलिसी भी रखी है। सरकार ने उन सभी असंगठित मजदूरों यानी श्रमिकों के लिए दुर्घटना बीमा की सुविधा भी प्रदान की है जिन्होंने ई-श्रम पोर्टल पर अपना पंजीकरण कराया है। ई-श्रमिक पोर्टल पर पंजीकृत प्रत्येक असंगठित श्रमिक को लगभग 2 लाख रुपये का बीमा प्रदान करने की भी स्वीकृति दी गई है, यदि किसी श्रमिक/श्रमिक की दुर्घटना हो जाती है या उसकी मृत्यु हो जाती है, तो सरकार उसे 2 लाख रुपये देगी। इसके अलावा अगर कर्मचारी आंशिक शारीरिक अक्षमता का शिकार हो जाता है तो उसे 50 हजार रुपए तक की आर्थिक सहायता दी जाती है। उन्हें एक लाख की राशि दी जाती है।

ई-श्रमिक कार्ड के लाभ

प्यारे दोस्तों जब आपका ई श्रम कार्ड बन जाता है तो आपको सरकार द्वारा चलाई जा रही कई योजनाओं का लाभ मिलना शुरू हो जाता है, योजनाओं के अलावा भी आपको और भी बहुत कुछ दिया जाता है, जो इस प्रकार हैं:-

  1. ई श्रम कार्ड बन जाने के बाद आपको हर महीने 500 रुपये मिलने शुरू हो जाते हैं। (केवल यूपी में रहने वाले लोगों के लिए)
  2. पीएम सुरक्षा बीमा योजना के तहत 2 लाख रुपये तक का बीमा भी मिलता है।
  3. यदि दुर्घटना में मृत्यु या स्थायी विकलांगता होती है, तो 2 लाख रुपये तक का लाभ मिलता है।
  4. दुर्घटना के कारण आंशिक रूप से विकलांग होने पर करीब एक लाख रुपये की राशि दी जाती है।
  5. आपदा या महामारी की स्थिति में केंद्र और राज्य सरकारों की ओर से आसानी से लाभ मिल जाता है।
  6. भविष्य में आने वाली सभी सुविधाओं का लाभ आपको सीधे तौर पर मिलेगा।
  7. आपको भविष्य में पेंशन योजना का लाभ मिल सकता है।

इसके अलावा असंगठित क्षेत्र के श्रमिक, प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना, स्वरोजगार के लिए राष्ट्रीय पेंशन योजना, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना, पीएम सुरक्षा बीमा सुरक्षा, अटल पेंशन योजना, सार्वजनिक वितरण प्रणाली, प्रधानमंत्री आवास योजना, राष्ट्रीय सहायता योजना, आयुष्मान भारत योजना, बुनकरों के लिए स्वास्थ्य योजना, प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना, प्रधानमंत्री रोजगार सृजन योजना सहित अन्य कई योजनाओं का आसानी से लाभ उठाया जा सकता है।

ई श्रम कार्ड कैसे बनाएं – पात्रता

अगर आप भी ई श्रम कार्ड बनवाने की सोच रहे हैं तो आपको कुछ पात्रता शर्तों को पूरा करना होगा।

  • आपकी उम्र 16 साल से कम और 59 साल से ज्यादा नहीं होनी चाहिए। (31-12-1961 से 30-12-2005 के बीच पैदा होना चाहिए)
  • आपको असंगठित क्षेत्र में एक कर्ता होना चाहिए।
  • आयकर देने वाले व्यक्ति को इस योजना का लाभ नहीं मिलेगा।
  • ESIC (ESIC), EPFO (EPFO) और नेशनल पेंशन सिस्टम की सुविधा लेने वालों को भी इस योजना का लाभ नहीं दिया जाएगा.
  • आपके पास आधार कार्ड होना चाहिए और यह आपके बैंक खाते से जुड़ा होना चाहिए।
  • फ़ोन नंबर आपका अपने आधार कार्ड और बैंक अकाउंट से अटैच होना चाहिए। 

ई श्रम कार्ड के लिए दस्तावेज

ई श्रम कार्ड बनवाने के लिए भी आपको कुछ दस्तावेजों की जरूरत पड़ेगी।

  • आपके पास आधार कार्ड होना चाहिए।
  • बचत बैंक खाता
  • आपका फ़ोन नंबर आपके आधार कार्ड से अटैच होना चाहिए। 
  • शैक्षिक प्रमाण पत्र, यदि कोई हो।

ई श्रम कार्ड किसका बनेगा?

इन कैटेगरी में आने वाले ही अपना लेबर कार्ड बनवा सकते हैं यानी इन लोगों का ही ई-लेबर कार्ड बनाया जाएगा। 

  • कोई विषय पढ़ाना वाला 
  • कामवाली बाई/ कामवाला 
  • खाना बनाने वाली बाई
  • सफाई कर्मचारी
  • गार्ड
  • ब्यूटी पार्लर में काम करने वाली
  • नाई
  • मोची
  • दर्जी
  • बढ़ई
  • प्लम्बर
  • बिजली वाला
  • पुताई करने वाला पेंटर
  • टाइल्स वाला
  • वैल्डिंग करने वाला
  • खेत में काम करने वाले मजदूर
  • नरेगा मजदूर
  • ईंट भटटे में काम करने वाले मजदूर
  • पत्थर तोड़ने वाले मजदूर
  • खान/खद्यान में काम करने वाले मजदूर
  • फाल्स सीलिंग वाले श्रमिक
  • मूर्ति बनाने वाले मजदूर
  • मछुवारा
  • रेजा
  • कुली
  • रिक्शा चालक
  • ठेले में समान बेचने वाले (वेंडर)
  • भेल पूरी वाला
  • चाय वाला
  • होटर में काम करने वाले नौकर/वेटर
  • रिसेप्शनिस्ट
  • पूछताछ वाले र्क्लक
  • ऑपरेटर
  • कोई भी दुकान में काम करने वाला नौकर
  • सेल्समैन
  • हेल्पर
  • ऑटो रिक्शा चलाने वाला
  • ड्राईवर
  • पंचर बनाने वाला
  • चरवाहा
  • डेयरी वाले
  • सभी पशुपालक
  • पेपर/अखबार बांटने वाला हॉकर
  • जाेमैटो के डिलीवरी बॉय
  • स्विगी के डिलीवरी बॉय
  • अमेजन के डिलीवरी बॉय
  • फिलीप कार्ड के डिलीवरी बॉय
  • कोरियर में काम करने वाले
  • नर्स
  • वार्डबॉय
  • आया
  • मंदिर के पुजारी

असंगठित श्रमिक कौन हैं?

ई श्रम कार्ड योजना के तहत, असंगठित क्षेत्र में काम करने वाले लोगों को सरकार द्वारा लाभ प्रदान किया जाएगा, जिसमें कोई भी श्रमिक शामिल है जो घर पर काम करता है, स्व-नियोजित है, या असंगठित क्षेत्र में दिहाड़ी मजदूर है। ऐसे सभी लोग जो संगठित क्षेत्र के कर्मचारी हैं, जो ईएसआईसी के लिए पात्र हैं या जो ईपीएफओ के सदस्य नहीं हैं या जो सरकारी कर्मचारी नहीं हैं, असंगठित श्रमिकों की श्रेणी में आते हैं।

देश में ई-श्रम योजना के तहत 15 करोड़ से अधिक लोगों ने पंजीकरण कराया है।

इस योजना के तहत पैसा आया है या नहीं यह चेक करने के लिए आप अपने बैंक में जाकर अपनी बैंक पासबुक में एंट्री करवाकर चेक कर सकते हैं इसके अलावा आप हेल्पलाइन नंबर और टोल फ्री नंबर पर कॉल करके भी अपने बारे में जान सकते हैं . निधि। और भी कई तरीके हैं जैसे फोन पे, गूगल पे, पेटीएम और भीम यूपीआई आदि। इन सभी ऐप की मदद से आप अपने ई-श्रमिक कार्ड के तहत मिलने वाले पैसे के बारे में भी पता लगा सकते हैं। इसके अलावा आप ऑनलाइन () भी चेक कर सकते हैं।

ई श्रम का पैसा कैसे चेक करे 

  • ई श्रम कार्ड का पैसा कैसे चेक करें इसके लिए सबसे पहले आपको ऑफिसियल साइट पर जाना होगा।
  • यहां आपको मेन्यू बार में लॉगिन/रजिस्टर के विकल्प पर क्लिक करना होगा।
  • क्लिक करने के बाद अब आपके सामने लॉगिन का विकल्प आएगा।
  • अब आपको क्रिएट अकाउंट बटन पर क्लिक करना है।
E Shram Card Online
  • अब आपके सामने एक नया पेज खुलेगा।
  • यहां आपको अपना मोबाइल नंबर डालना है और Get OTP पर क्लिक करना है।
  • इसके बाद ओटीपी डालें और कैप्चा कोड भी डालें।
  • आई एग्री इन लॉस्ट पर क्लिक करें और रजिस्टर बटन पर क्लिक करें।
  • रजिस्ट्रेशन करने के बाद आपको पीएफएमएस का विकल्प चुनना होगा।
  • उसके बाद सबसे पहले आपको अपने बैंक का चयन करना होगा।
  • इसके बाद आपको अपना बैंक अकाउंट नंबर डालना होगा।
  • दूसरे Option में आपको फिर से अपना Account Number डालना है।
  • उसके बाद आपको कैप्चा कोड दर्ज करना होगा और सबमिट बटन पर क्लिक करना होगा।
  • आपका बैंक बैलेंस आपके सामने आ जाएगा।

ई श्रम कार्ड कैसे बनता है

दोस्तों अगर आप भी ई-मजदूर कार्ड बनवाना चाहते हैं तो आप किसी भी सीएससी सेंटर, ईमित्र, जन मित्र, लोक सेवा केंद्र या साइबर कैफे में जाकर लेबर कार्ड बनवा सकते हैं। अगर आप अपना लेबर कार्ड बनाना चाहते हैं तो आप इसे आसानी से बनवा सकते हैं। इसके लिए सबसे पहले आपको लेबर पोर्टल पर जाना होगा। ई श्रम के पोर्टल पर जाने के बाद आपके सामने डैश बोर्ड खुल जायेगा। 

  • सबसे पहले आपको अपना मोबाइल नंबर डालना है, वही मोबाइल नंबर डालें जो आपके आधार कार्ड से लिंक हो।
  • इसके बाद नीचे कैप्चा कोड डालें।
  • गर आपके पास कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (ईपीएफओ) है तो हां या ना करें
  • कर्मचारी राज्य बीमा निगम (ईएसआईसी) हां या नहीं
  • इसके बाद लॉस्ट में सेंड ओटीपी पर क्लिक करें।

अब आपके सामने एक नया पेज खुलेगा जिसमें ओटीपी मांगा जाएगा अपने मोबाइल पर प्राप्त ओटीपी दर्ज करें। इसके बाद आपके सामने आवेदन फॉर्म खुल जाएगा। आपको इसे सावधानीपूर्वक भरना होगा और आवश्यक दस्तावेज अपलोड करने होंगे, हालांकि, वे आवश्यक नहीं हैं। लास्ट में आपको यूएएन कार्ड मिल जाएगा, इसे आपको प्रिंट करके अपने पास रख लेना है। याद रहे आपको यूएएन कार्ड देखने के बाद कंप्लीट रजिस्ट्रेशन बटन पर भी क्लिक करना है।

ई श्रम कार्ड कैसे डाउनलोड करें

जिन मजदूरों का ई-मजदूर पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन हो चुका है या है और उन्होंने अपना ई-मजदूर कार्ड बनवा लिया है और उसका प्रिंट भी ले लिया है। अब किसी कारण से उसका ई-श्रम कार्ड खो जाता है या पानी में भीग जाता है तो आपको इसके लिए टेंशन लेने की जरूरत नहीं है अब आप आसानी से अपना ई-श्रम कार्ड पोर्टल से वापस डाउनलोड कर सकते हैं बस नीचे दिए गए निर्देशों का पालन करें हमारे पास है अनुसरण करके चरणों का पालन करने के लिए।

  • ई श्रम कार्ड डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले आपको eshram.gov.in पोर्टल पर जाना होगा।
  • पोर्टल पर जाने के पश्चात् आपके सामने होम पेज की स्क्रीन खुल जाएगी। 
  • यहां पर आपको पहले से रजिस्टर्ड के आगे UPDATE का ऑप्शन दिखेगा, उस पर आपको क्लिक करना है। जैसा कि हमने नीचे स्क्रीन पर बताया है।
  • अब आपके सामने एक नया पेज खुलेगा।
  • यहां आपको सबसे पहले अपना मोबाइल नंबर टाइप करना है।
  • वही मोबाइल नंबर दर्ज करें जो आपने ई-श्रम कार्ड बनाते समय दर्ज किया था।
  • इसके बाद नीचे कैप्चा कोड डालें।
  • इसके बाद आपको सामने स्क्रीन पर सेंड ओ टी पी पर क्लिक करना है। 
  • जैसे ही आप ओ टी पी डालेंगे आपके सामने एक नयी स्क्रीन खुल जाएगी। 
  • अब यहां आपसे आपका आधार कार्ड नंबर पूछा जाएगा, आपको अपना आधार कार्ड नंबर डालना है।
  • इसके बाद I Agree वाले कॉलम पर टिक करें।
  • लॉस्ट में आपको सबमिट बटन पर क्लिक करना होगा।
  • सबमिट पर क्लिक करने के बाद अब आपके आधार रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर ओटीपी आएगा उस ओटीपी को दर्ज कर वापस सबमिट कर दें।
  • ओटीपी डालने और सबमिट करने के बाद अब आपके सामने डैशबोर्ड खुल जाएगा।
  • यहां आपको दो विकल्प UPDATE PROFILE और DOWNLOAD UAN CARD दिखाई देंगे
  • अब आपको डाउनलोड यूएएन कार्ड पर क्लिक करना होगा जैसा कि हमने नीचे स्क्रीन पर भी बताया है।
  • क्लिक करने के बाद अब आपके यूएएन कार्ड यानी ई लेबर कार्ड की पीडीएफ फाइल डाउनलोड हो जाएगी।
  • अब आप पीडीएफ फाइल खोल सकते हैं और उसका प्रिंट आउट ले सकते हैं।
  • तो इस तरह आप अपना खोया हुआ E Labour Card (UAN Card) डाउनलोड कर सकते हैं।

तो इस तरह से आप आसानी से E-Labour Card बना सकते हैं। अधिक जानकारी के लिए साइट पर जाएँ।

ई श्रम कार्ड हेल्पलाइन नंबर

यदि आपको ई-श्रम कार्ड के तहत कोई समस्या आ रही है या आपको ई-श्रमिक कार्ड योजना के तहत किसी भी प्रकार की जानकारी चाहिए तो आप ई-श्रमिक के हेल्पलाइन और आप बिलकुल टोल फ्री नंबर से भी कनेक्ट हो सकते है। 

  • ई-श्रम कार्ड टोल फ्री हेल्पलाइन नंबर – 14434 (सोमवार से शनिवार सुबह 8 बजे से रात 8 बजे तक संपर्क करें)
  • E-Mail – eshramcare-mole@gov.in
  • श्रम और रोजगार मंत्रालय फोन नम्बर – 011-23389928

अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न ई-श्रमिक कार्ड योजना से संबंधित कुछ महत्वपूर्ण प्रश्न

1. ई-श्रम योजना का लाभ किसे मिलेगा?

असंगठित क्षेत्र में काम करने वाले मजदूरों को ई-श्रम योजना का लाभ मिलेगा।

2. ई श्रम योजना की आधिकारिक वेबसाइट?

ई-श्रम योजना की आधिकारिक साइट – https://eshram.gov.in/

3. ई-श्रमिक कार्ड योजना किस राज्य में शुरू की गई है?

 ई मजदूर कार्ड योजना देश के सभी राज्यों के लिए शुरू की गई है।

4. ई-श्रमिक का पैसा कैसे चेक करें?

ई श्रम मनी ऑनलाइन चेक करने के लिए आपको उमंग की आधिकारिक साइट पर जाना होगा और अपने ई श्रम कार्ड के पंजीकृत मोबाइल नंबर के साथ उमंग साइट में पंजीकरण करना होगा, उसके बाद आपको पीएफएमएस के विकल्प पर टिक करके अपने बैंक का चयन करना होगा और अपने बैंक में प्रवेश करना होगा खाता। आपको नंबर डालकर सबमिट करना होगा, इसके बाद अगर आपको पैसे मिल गए हैं तो वह आपके सामने आ जाएगा।

5. अगर आधार कार्ड के साथ मोबाइल नंबर रजिस्टर्ड नहीं है तो ई लेबर कार्ड बनेगा या नहीं?

अगर आप मजदूर हैं और आप ई-मजदूर कार्ड बनवाना चाहते हैं तो आप अपने नजदीकी सीएससी सेंटर (CSC/SSK) में जाकर बायोमेट्रिक सत्यापन के जरिए अपना ई-मजदूर रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं।

6. ई श्रमिक कार्ड योजना कब शुरू की गई थी?

देश के मजदूरों के लिए ई-श्रमिक कार्ड योजना 26 अगस्त 2021 को शुरू की गई थी।

7. ई-श्रम कार्ड योजना के तहत किस राज्य में 500 रुपये प्राप्त हो रहे हैं?

उत्तर प्रदेश में रहने वाले लोगों को ई श्रम योजना के तहत हर महीने 500 रुपये दिए जा रहे हैं।

8. ई श्रमिक कार्ड की दूसरी किश्त कब आएगी?

ई श्रम कार्ड योजना की दूसरी किश्त आपके खाते में लगभग 10 मार्च 2022 तक आ चुकी है।

9. ई-श्रमिक योजना में कितने रुपये तक का बीमा लाभ दिया जाता है?

ई-श्रम कार्ड पर 2 लाख रुपये तक का बीमा प्रदान किया जाता है।

10. क्या ई-श्रमिक कार्ड बनाने के लिए आधार कार्ड जरूरी होगा?

 ई-श्रम कार्ड बनवाने के लिए आपके पास आधार कार्ड होना अनिवार्य है, तभी आप ई-श्रम कार्ड बनवा सकते हैं।

11. ई श्रम हेल्पलाइन नंबर ई श्रम हेल्पलाइन नंबर क्या है?

ई-श्रम हेल्पलाइन नंबर ई-श्रम कार्ड योजना का हेल्पलाइन नंबर 14434 है। आप नंबर पर कॉल कर अपनी समस्या पूछ सकते हैं।

12. क्या श्रमिक कार्ड और ई श्रमिक कार्ड एक ही योजना है?

नहीं, श्रमिक कार्ड और ई श्रमिक कार्ड में विभिन्न प्रकार की योजनाएं हैं और लाभ भी अलग से मिलते हैं।

13. किसका ई-श्रमिक कार्ड बनेगा?

असंगठित क्षेत्र में काम करने वाले सभी प्रकार के श्रमिक/मजदूर/श्रमिक ई-श्रमिक बन सकते हैं।

14. ई श्रमिक कार्ड की दूसरी किश्त कब आएगी?

ई श्रमिक कार्ड की दूसरी किस्त के 1000 रुपये 10 मार्च 2022 तक आपके खाते में आ सकते हैं।

Leave a Comment

Your email address will not be published.