Instagram Se Paise Kaise Kamaye 2023 | महीने के 60k तक कमाए

Instagram Se Paise Kaise Kamaye 2023 | महीने के 60k तक कमाए

आज के इस समय में online पैसे कमाने के अनेको तरीके इजाद हो गई है। ऑनलाइन पसे कमाने के लिये बोहोत सी social media websites और apps आगई है जिनसे आप पैसे भी कमा सकते है। उन्ही कुछ apps में से एक का नाम हे Instagram है। मुझे पूरा यकीन है की आप में से बोहोत से लोगो को तो यह पता होगा की istagram से पैसे कमाए जा सकते है लेकिन कुछ को ही यह जानकारी होगी की Instagram se Paise kaise kamaye जाते है।

हर वो व्यक्ति जो आज के समय मे पैसे कमाना चाहता है पर उनके पास निवेश करने के लिए कुछ नहीं है तो मे बता दू की इस app के जरिये आप अच्छे खासे पैसे कमा सकते है बस आपको इसमे थोड़ी सी महनत करनी होगी ताकि इसके जरिए आप घर बैठे पैसे कमा सके। आज के इस कंटेंट में हम आपको पूरी जनकती देंगे की instagram se paise kaise kamaye, instagram reals se paise kaise kamaye, instagram se earning kaise hoti Hai, reels se paise kaise milte hai तो ये सारी जानकारी अच्छे से समझने के लिये और instagram से पैसे कमाने के लिये इस आर्टिकल को ध्यान से और पूरा पढ़े। 

Instagram se paise kamanay के लिए हम क्या-क्या कर सकते है ?

बोहोत से लोग नहीं जानते हे की instagram se paise kaise kamaye तो मे बता दू कि आप इसके लिए पहले एक इंस्टाग्राम से पैसे कमाने वाला अकाउंट बनायेंगे और उसका नाम, लोगो आदि चीजों को धियान मे रककर अकाउंट बनायेंगे। 

अगर आप भी यह जानना चाहते है की instagram se paise kaise kamaye तो निचे दिए गए सभी steps को ध्यान से पढ़े। 

Instagram से पैसे कमाने के top 12 तरीके।

बहुत से लोग ये पूछते है कि Instagram se kaise paise kamaye तो आज हम आप को टॉप तरीके बतायेंगे जिससे आप घर पर रह कर भी अच्छी खासी कमाई कर सकतें है इस मे आप को बहुत मेनत लगती है नीचे दिए गए इन सब तरीको को पढ़े | 

1. आपने इंस्टाग्राम अकाउंट को Professional account मे परिवर्तित करे।

जब आप एक साधारण अकाउंट बनाते है तब आप उस से ज्यादा रुपय नहीं कमा सकते इसके लिये आप को आपने नार्मल इंस्टाग्राम अकाउंट को प्रोफेसनल अकाउंट बनाने के लिए आपको स्विच करंगे तो दो आप्सन देखने को मिले गा अगर आप बिजनस करते है तो बिजनस अकाउंट बनायेँगे नहीं तो आप क्रिएटर अकाउंट बनायेँगे ये सब करने के बाद आपका प्रोफेशनल अकाउंट बन जायेगा |

2. किसी एक niche (विषय ) पर कंटेंट बनाए।

अगर आप को इंस्टाग्राम पे जल्दी से फेमस होना है तो आप को किसी एक niche पर कंटेंट बनाना होगा अगर आप को niche के बारे मे नहीं पता है तो बता दू की niche का मतलब होता है Category आप किस कंटेंट पर अपने वीडियो को बनाना चाहते  हो जेसै आप हसी  मजाक पर कंटेंट बनाना चहाते हो तथा आप के अंदर वो टैलंट है तो आप इंस्टाग्राम पर जल्दी फेमस हो सकते हो और आप के अंदर किसी भी प्रकार का टैलंट है तो उसको भी आप इंस्टाग्राम पर शेयर कर सकते है |

3. अपने instagram पर followers बढ़ाने का प्रयास करे।

आपके इंटाग्राम पर ज्यादा followers नहीं है तो आप इससे रुपय नहीं कमा सकते है कभी कभी आपके रील्स और फोटो कितनी भी अच्छी हो तो भी आपके इंस्टाग्राम पर followers नहीं बढ़ते है तो आप को फोल्लोवेर्स बढ़ाने के लिए कुछ बदलाव करना होगा तथा अपने कंटेंट मे वो काबिलियत लानी होगी जिससे आपके इंस्टाग्राम पर followers बढ़ सके |

4. Instagram के user की रूचि पर ध्यान दे।

आप ऐसे रील्स या वीडियो बनाये जिससे यूजर आपके कंटेंट की तरफ अट्रैक्टिव हो तथा आपने दोस्तों, घरवालों या किसी ग्रुप मेंबर को दिखा सके आप को इस तरह से कॉन्टेंट बनाना है जिससे वो आप के कंटेंट को हर जगह शेयर कर सके ऐसे वीडियो बनाने पर आपके followers बढ़ जायेंगे और आप जल्दी famas हो सकते है इस तरह आप की earning भी अच्छी  खासी होगी। 

5. Instagram रील्स बोनस से रुपय कमाए।

इंस्टग्राम creator की  सहायता करने के लिए रील्स बोनस निकला गया जिससे आपके वीडियो को देखने वाले यूजर आप को कुछ रुपय फंड कर सके और इस मे आपके वीडियो की क़्वालिटी के हिसाब से भी रूपए मिलते है मतलब आपका जितना अच्छा कंटेंट रहेगा आपको उतना रुपय मिले गा ये सुविधा केवल उन लोगो के लिए है जो creator अकाउंट या बिजनस अकाउंट चालते है तो आप भी इस सुविधा का फायदा का लाभ ले सकते है | 

6. प्रोडक्ट या ब्रांड को promote करके।

आपको बता दे किआप घर बैठे इंस्टाग्राम के द्वारा पैसे कमा सकते है और वो है प्रोडक्ट का प्रमोशन करके आप अच्छी खासी कमाई कर सकते है आप ने देखा होगा की इंस्टाग्राम पर जिन लोगो के ज्यादा followers होते है उनसे हर कंपनी अपने प्रोडक्ट का प्रोमोशन करवाती है और उसके बदले आप पैसे लेते है जैसे विराट कोहली mrf के एड्स और फोटो के लिए कम से कम 6 से 7 लॉक रुपय  या उससे ज्यादा भी रुपय लेते है क्योकि विराट कोहली के इंस्टाग्राम पे 200मिलियन से भी ज्यादा followers है इसलिए वो इतने ज्यादा रुपय चार्ज करते है | इस तरह आप भी प्रोडक्ट का pramote करके रुपय कमा सकते है | 

7. Collaboration करके इंस्टाग्राम से रुपय कमाए।

जब कभी आप Instagram se paise kaise kamaye के बारे मे सोचते है और आपके instagram पर अच्छे खासे followers है तो आप collaboration से रुपय कमा सकते है तो आप सोच रहे है कि collaboration क्या होता है जब कोई instagram यूजर अच्छे रील्स और बेहतरीन कंटेंट बनाने के बाद भी ना ही कोई followers और ना ही कोई view आता है तब वह creator दूसरे creator की मदद से वो दोनों creators एक साथ किसी कंटेंट या रील्स वीडियो बनाते तथा वह  दूसरा creator पहले creator के साथ मे वीडियो बनाने के रुपय लेता है जिससे आप इंस्टाग्राम से रुपय कमा सकते है लेकिन तब जब आपके इंस्टाग्राम पर अच्छे खासे followers, viewers  हो तब ही आप एक creator से रुपय कमा सकते है इस बिजनस मे आप को you tube, facebook ऐसे कई चैनलों पर collaboration करने के लिए ऑफर आते है | 

8. Affiliate marketing करके।

यदी आप ई- कॉमर्स वेबसाइड से जुड़े है और आप instagram se kaise paise kamaye नहीं जानते है तो मे बता दू की आप प्रोडक्ट को बेचवाकर रुपय कमा सकते है इसके लिए आप किसी amazon या filpkart जैसी बड़ी वेबसाइड से जुड़े तथा उसमे आपना अकाउंट बनाए इसके बाद आप को जिसभी वेबसाइडसे प्रोडक्ट को बेचना है उस प्रोडक्ट का लिंक अपने इंस्टाग्राम पर लगा ले जितने यूजर आपके प्रोडक्ट को खरीदते है आपको उतना कमीसन मिलता है और इसे ही हम affiate marketing कहते है | 

9. अपने product को sell करके।

अगर आपका कोई बिजनस है और वो नहीं चल पा रहा है और आपको नहीं पता है की  Instagram se paise kaise kamaye तो आज हम आप के लिए एक ऐसे प्लेट फार्म को लाए है जिससे आप का बिजनस चल जाएगा पहले तो आप प्रोडक्ट की फोटो क्लीक करके इंस्टाग्राम पर लगाए और उसके बारे मे एक अच्छा कंटेंट लिखे जिससे यूसर संतुस्ट हो तथा आप ज्यादा से ज्यादा टाइम तक यूसर के लिए ऑनलाइन रहे और यूसर को सही जानकारी दे इससे आप इंटाग्राम के द्वारा प्रोडक्ट को बेच कर रुपय कमा सकते है | 

10. दूसरे के अकाउंट को प्रमोड करके पैसे कमाए।

जब आप के पास इंस्टाग्राम पर followers की संख्या ज्यादा होती और आप पॉपुलर होते है तो बहुत से लोग अपने इंस्टाग्राम पर फोल्लोवेर्स बढ़ाने के लिए आप से कहते है तो उसके लिए भी आप अच्छे खासे रुपय लेते है पर आपको उस यूज़र के फोल्लोवेर्स बढ़ाके देने होते है और से  भी बहुत से instagram के व्यवसाय है जिससे आप पैसे कमा सकते है | 

11. Instagram accounts को बेच कर। 

बहुत से लोग सोचते है की Instagram se paise kaise kamaye तो मे बता दू कि आप अपने इंस्टाग्राम अकाउंट को बेच कर अच्छे खासे रुपय कमा सकते है इस के लिए आपके इस्टाग्राम पर followers और लोगो का  engagement ज्यादा होना चाइये जिससे यूजर आपके इंस्टाग्राम पे अट्रैक्टिव हो और आपके इंस्टाग्राम accounts को ज्यादा से ज्यादा रुपय मे खरीदेंगे | 

12. Photos sell करके। 

अगर आप  Photography के बहुत शौकीन है और आप को नहीं पता है कि  instagram se kaise paise kamaye तो मे बता दू की आप भी इंस्टाग्राम से रुपय कमा सकते है पहले तो आप अपने पसंदीदा फोटोज को चुने और उसको इंस्टाग्राम पर अपलोड कर दे अगर आपके इंस्टा पर ज्यादा फोल्लोवेर्स है और उनको आपकी फोटो पसंद आती है तो वो आप की फोटोज को sell कर लेंगे इसके लिए आपको अपना कांटेक्ट नंबर डिस्क्रप्शन मे लिख लेना है और इसके बाद आप अपनी फोटोज को sell करके अच्छे खासे रुपय कमा सकते है।

निष्कर्ष

आज के इस आर्टिकल Instagram se paise kaise kamaye मै आप को यही सुझाव दूँगा अगर आप भी इंस्टाग्राम चलाते है और आपके अच्छे खासे followers है और आपके वीडियोस को लोग पसंद करते है या आप नए हो और रील्स बनाने मे इंटरस्ट है तो आप instagram से रूपए कमा सकते है क्योकि ये काम खाली रहने से तो अच्छा है आप घर पर रह कर महीने के अच्छे खासे paise कमा सकते है | 

Leave a Comment

Your email address will not be published.