Isha Malviya

ईशा मालवीय का जीवन परिचय हिंदी में (Isha Malviya Biography in Hindi

ईशा मालवीय के बारे में :- कौन है ! क्या करती है ! बायोग्राफी (Biography)

ईशा मालवीय (Isha Malviya) भारतीय टेलीविजन मॉडल, अभिनेत्री और फैशन इन्फ्लुएंसर हैं। वह कलर्स टीवी के शो ” उड़ारियां ” मुख्य भूमिका निभाने के लिए जानी जाती हैं 

मालवीय मिस टीन इंडियन वर्ल्डवाइड में दूसरे नंबर पर  भी रह चुकी हैं, जो की वर्ष  2019 में होटल लीला मुंबई में आयोजित किआ गया था जहाँ ईशा मालवीय दूसरे नंबर पर थी।

ईशा मालवीय (Isha Malviya) एक सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर भी हैं, और उनके इंस्टाग्राम अकाउंट पर उनके 1.1 M  फॉलोअर्स हैं। ईशा मालवीय काफी लोकप्रिय भारतीय टिक्कॉकर थी। जो की अधिकतर टिकटोक पर लिप-सिंक वीडियो बनाती थी भारत में टिकटोक बैन होने से पहले।

ईशा मालवीय ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट्स विभिन्न मेकअप ब्रांडों का प्रचार किया है जैसे की  मिलाग्रो ब्यूटी और हुडा ब्यूटी जैसे मेकअप ब्रांड।

ईशा मालवीय डांसर बनना चाहती थी इसीलिए सपनो की शुरुआत डांस रियलिटी शो ”बूगी वूगी ” से किया 

ईशा मालवीय का जीवन परिचय / Biography of Isha Malviya

Isha Malviya Biography
नाम (Name)ईशा मालवीय {Isha Malviya}
असली नाम (Real Name )ईशा मालवीय (Isha Malviya)
जन्मदिन (Birthday)2 नवंबर 2003
उम्र (Age )18 वर्ष
जन्म स्थान (Birth Place)होशंगाबाद, मध्य प्रदेश
गृह नगर (Hometown)होशंगाबाद, मध्य प्रदेश, भारत
धर्म (Religion)हिन्दू / Hindu
वैवाहिक स्थिति (Marital Status)अविवाहित / unmarried

ईशा मालवीय का परिवार / Isha Malviya’s family

Mother/ माताNot Known / ज्ञात नहीं
Father / पिताAshish Malviya / आशीष मालवीय
Sister / बहनNot Known / ज्ञात नहीं
Brother / भाईNot Known / ज्ञात नहीं
Husband / पति No / नही 

व्यक्तिगत जीवन / personal life 

Isha Malviya Biography
शैक्षणिक योग्यता (Educational Qualification)11 वीं कक्षा / 11 class 
स्कूल (School )कोंटाई मॉडल इंस्टीट्यूशन, मध्य प्रदेश / Contai Model Institution, Madhya Pradesh
कॉलेज (Collage )एनएमवी कॉलेज , होशंगाबाद, मध्य प्रदेश / NMV College, Hoshangabad, Madhya Pradesh
लम्बाई (Height)5 फीट 5 इंच / 5 feet 5 inches
वजन (Weight )55 किलो / 55 kg
आंखो का रंग (Eye Colour)भूरा / brown
बालों का रंग (Hair Colour)भूरा / brown
रंग / Colourगोरा / blonde
शौक (Hobbies )डांस करना और यात्रा करना व नृत्य करना और फिल्में देखना / dance and travel & dancing and watching movies
पेशा (Occupation)अभिनेत्री , मॉडल और फैशन इन्फ्लुएंसर / Actress, Model and Fashion Influencer
वैवाहिक स्थिति Marital Statusअविवाहित / unmarried
पदार्पण (Debut)टेलीविजन : उड़ारियां (2021) / Television : Udaariyan (2021)
पुरुस्कार (Awards)मिस टीन इंडिया वर्ल्डवाइड (2019) / Miss Teen India Worldwide (2019)मिस टीन आइकॉन इंडिया, भोपाल (2018) / Miss Teen Icon India, Bhopal (2018)मिस LNCT ओपन प्रतियोगिता (दूसरा स्थान; 2018) / Miss LNCT Open Competition 2nd place in  2018) मध्य प्रदेश के शान (2018) / Pride of Madhya Pradesh (2018) मिस मध्य प्रदेश (2017) / Miss Madhya Pradesh (2017)

ईशा मालवीय का जन्म एवं प्रारंभिक जीवन / Birth and Early Life of Isha Malviya

Isha Malviya Biography

ईशा मालवीय का जन्म 2 नवंबर 2003 को मध्य प्रदेश के होशंगाबाद जिले में हिंदू परिवार में हुआ था। 

ईशा मालवीय के पिता आशीष मालवीय राज्य के शिक्षा विभाग में क्लर्क हैं और उनकी मां गृहिणी हैं।ईशा मालवीय की माँ भी अभिनेत्री बनना चाहती थी लेकिन अवसर के  मौका न मिलने के कारन व अन्य काराण बस वह नहीं बन सकी  लेकिन ईशा मालवीय की माँ ने तय कर लिया था की वो ईशा मालवीय को एक्टिंग व मॉडलिंग के क्षेत्र में जरूर भेजेंगी। 

ईशा मालवीय ने एक इंटरव्यू में बतया की:-

  • उनकी  तैयारी चार साल की उम्र से ही शुरू हो गयी थी. उन्होंने पहले जिम्नास्टिक सीखा तथा  कत्थक में पांच साल का कोर्स किया है
  • उन्होंने कई  स्टेज पर परफॉर्म भी किया है और वह नेशनल लेवल पर डांसर रह चुकी है . और साथ  ही  कई डांसिंग रियलिटी शो में ऑडिशन दे चुकी है।ईशा मालवीय अपने शो के परफॉरमेंस  के लिए डांस दीवाने में गयी थी जहा सलेक्शन ना हो पाने के कारन इमोशनल हो गई थी.
  • ईशा मालवीय डांस इंडिया डांस में भी मैंने ऑडिशन दिया था लेकिन वह पर भी उनका सलेक्शन नहीं हो पाया जिसके लिए उनको बहुत बुरा लगा 

ईशा मालवीय की शिक्षा / Education of Isha Malviya

 ईशा मालवीय अभी 11 कक्षा में है और अभी वह पढ़ रही है उन्होंने अपनी शुरूआती स्कूल की पढाई मध्य प्रदेश  के होशंगाबाद शहर में कोंटाई मॉडल इंस्टीट्यूशन से प्राप्त करि है और आगे की पढाई के लिए  होशंगाबाद शहर के एनएमवी कॉलेज दाखिला लिया है 

ईशा मालवीय ने बतया की काम में बिजी होने के कारन वह ज्यादातर ऑनलाइन क्लास के द्वारा अपनी पढाई करती है। 

ईशा मालवीय बताती है की उनको पढाई के दौरान पायलट बनना था लेकिन उनकी किस्मत उनको टीवी सीरियलो में खींच लाइ आदि.

ईशा मालवीय का करियर /Career of Isha Malviya

Isha Malviya Biography

मॉडल के रूप में शुरुआत / Beginning as a Model

वर्ष 2021 में ईशा मालवीय ने टीवी धारावाहिक “उड़ारियां” में काम कर के अपने  टेलीविजन करियर की शुरुआत करि थी इस सीरियल में ईशा मालवीय ने जैस्मिन कौर संधू का किरदार निभाया था.

इस टीवी सीरियल में ईशा मालवीय ने बतौर अभिनेत्री के रूप में काम किया है ‘उदरियां’ प्रसिद्ध भारतीय अभिनेता रवि दुबे और अभिनेत्री सरगुन मेहता द्वारा निर्मित पहला टीवी शो है 

टीवी रियलिटी शो एवं म्यूजिक विडिओ में शुरुआत /Started in TV Reality Shows and Music Videos

Isha Malviya Biography

ईशा मालवीय एक डांसर भी है उन्होंने “डांस के सुपरस्टार” व “बूगी वूगी” जैसे कई डांस प्रतियोगिताओं में भाग लिया है और  कई कई हिंदी और पंजाबी संगीत वीडियो में काम किया है जैसे बी प्राक द्वारा ‘जिसके लिए’ (2020) , सोहिल खान द्वारा ‘तू मिले’ (2021) और म्यूजिकस्टार द्वारा ‘बम बम’ (2021) जैसे संगीत वीडियो में काम किया है 

टीवी सीरियल में शुरुआत / TV serial 

Isha Malviya Biography

वर्ष 2021 में ईशा ने हिंदी टीवी सीरियल ‘ उड़ारियां ‘ में अभिनय करके अपने टेलीविजन करियर की शुरुआत करि जिसमे उन्होंने इस सीरियल में जैस्मिन कौर संधू का किरदार निभाया था।

ईशा मालवीय से जुड़े रोचक तथ्य व जानकारी / Interesting facts and information related to Isha Malviya

Isha Malviya Biography
  • ईशा मालवीय ने 2017 में मिस मध्य प्रदेश का ख़िताब जीता 
  • ईशा मालवीय का जन्म होशंगाबाद MP में हुआ 
  • ईशा मालवीय को मिस टीन इंडिया वर्ल्डवाइड 2019 में ताज पहनाया गया साथ में उन्होंने अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता में भारत का प्रतिनिधित्व भी किया था 
  • ईशा मालवीय प्रसिद्ध किड्स डांस रियलिटी शो बूगी वूगी में  3 स्थान हासिल किया.
  • ईशा मालवीय एक शानदार डांसर हैं 
  •  ईशा मालवीय अपने सोशल मीडिया वीडियो से काफी लोकप्रियता मिली.
  •  ईशा मालवीय एक फैशन ब्लॉगर भी हैं.
  • ईशा मालवीय राजस्थानी  भोजन और व्यंजन बहुत पसंद करती है.

Leave a Comment

Your email address will not be published.