नमस्कार मित्रों तो चलिए यह जान लेते है कि jio se airtel me port kaise kare कुछ लोगों की समस्या रहती जिओ सिम से क्योंकि कभी कभी आपका नेट नहीं चलता है और कभी नेटवर्क नहीं रहता है तो उससे बहुत से लोग परेसान हो जाते है और इस नाता इनको अपना नंबर jio se airtel me port kaise kare की दिक्कत होती है आज हम इस आर्टिकल में आपको बतायंगे की jio se airtel me port kaise kare जिससे आपको किसी प्रकार की दिक्कत न हो तो चलिए शुरू करते है |
जब जिओ का 4g सिम आया था तब मार्किट में 3g सिम ही थे और जिओ के तरह तरह के ऑफर से लोग उसकी तरफ आकर्षित हो रहे थे पर यह ज्यादा दिन तक न चला सभी सिम कंपनी ने 4g सिम लांच कर दिया और कुछ कंपनी नेटवर्क के मामले में बहुत आगे निकल गई और उन में से एक था एयरटेल जो नेट की स्पीड से लेकर नेटवर्क के मामले सबसे आगे था और इस तरह बहुत से व्यक्ति जिओ से एयरटेल में जाने की ठान ली पर बहुत लोग अपना नंबर नहीं बदलना चाहते थे और उनको पता भी नहीं था की jio se airtel me port kaise kare तो इसलिए हम यह आर्टिकल लिख रहे है जिओ से पोर्ट करने के लिए आपको कुछ चरण को पर करके आपका पुराना नंबर जिओ से एयरटेल में पोर्ट हो जाएगा जिस प्रक्रिया को हम Mobile Number Portability के नाम से जानते है |
जिओ से एयरटेल में पोर्ट करने के लिए किन किन चीजों का रहना आवश्य्क हैं
जिओ से एयरटेल में पोर्ट करने के लिए आपकी ये चीजे प्रॉपर और पूरी होनी चाहिए अगर ये सब डाक्यूमेंट पूरे और सही न हो तो आप जिओ से एयरटेल में पोर्ट नहीं करा सकते तो इन बातों को ध्यान से पढ़े जिससे आपको पूरी जानकारी मिल सके हमने नीचे कुछ विशेष जानकारी दी है |
- सबसे ज्यादा जरुरी होता है कि आप जिस नंबर को पोर्ट करा रहे है जैसे आईडिया, वोडाफ़ोन, बीएसएनएल और जिओ तो इन सब सिम करने के लिए आप का सिम 90 से 120 दिन पुराना चाहिए जो बहुत जरुरी होता है आपके सिम पोर्ट के लिए |
- आपने जिस डॉक्युमेंट द्वारा सिम कार्ड ख़रीदा था जैसे वोटर आईडी कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, पासपोर्ट, आधार कार्ड या फिर जिस किसी द्वारा सिम कार्ड लिए था केवल उसी की जरूरत होती है अगर आपके पास वो डॉक्युमेंट नहीं होता है ज्यादा नहीं लेकिन थोड़ी दिक्कत तो होती है लेकिन अगर आपके पास वो आईडी है जिसकी जरूरत होती है तो आप बहुत ही आराम से सिम पोर्ट करा सकते है | अधिकतर लोग आधार कार्ड से ही सिम लेते है तो आपके लिए बहुत ही आसान हो जाता है क्योकि आधार कार्ड से ही आपके कुछ जुड़े होते है |
- देखो बहुत लोग अब भी पोस्टपेड़ नंबर चलाते है तो उनके लिए ये जरुरी सूचना रहेती है कि आपका पिछला कोई भी बकाया नहीं रहना चाहिए लेकिन जो लोग पोस्टपेड़ नंबर चलाते है उनके लिए इससे रिलेटिव कोई भी दिक्कत नहीं होती है |
जिओ को एयरटेल में पोर्ट कैसे करे | ऑफलाइन प्रक्रिया द्वारा
इसमें में हम आपको ऑफलाइन प्रक्रिया द्वारा सिम पोर्ट करना सिखायंगे जिससे आप एयरटेल सिम प्राप्त कर सके इसके लिए हम आपको jio se airtel me port kaise kare कर्मबध्द तरीके से बताने जा रहे है |
1. सबसे पहले आपको मोबाइल को चालू करके अपने जिओ नंबर से port space मोबाइल नंबर लिखकर 1900 के नंबर पर एक text sms भेज देना है जैसे कि ( आपका नंबर 7464565740 ये है ढीक तो आपको 1900 के नंबर पर port और आपना नंबर लिखकर भेज देना है | )
2. अब कुछ देर बाद आपको एक SMS प्राप्त होगा जो upc code दिया होगा और इसके साथ ही उस code की वैधिता दी होगी जो आपको उसी समय करना होगा नहीं तो उसकी उस code की वैधिता एक्सपायर हो जाती है तो यह कोड आपके लिए बहुत ही जरुरी होता है अगर आपके यह code सही समय पर न प्राप्त हो तो इसके लिए आप फिर से 1st पॉइंट को दोहरा के code प्राप्त कर सकते है |
3. जब आपको upc code प्राप्त हो जाता है अपने सिम कार्ड वाले मोबाइल को और डॉक्युमेंट्स को लेकर किसी नजदीकी एयरटेल स्टोर या किसी एयरटेल रिटेलर से सम्पर्क करके सिम पोर्ट करने के लिए कहना रहता है |
4. इसके बाद रिलेटर आपका फिंगर लगाए गा उसके बाद आपका कोई दूसरा नंबर मांगेगा उसको देना के बाद उस नंबर पर एक पिन आता है उसको वेरीफी करने के बाद आपका मोबाइल और डॉक्युमेंट्स को दे देता है |
5. और जब आपकी केवाईसी कम्पलीट हो जाती है उसके बाद रिटेलर आपको न्य सिम डेटा है जिसे आप अपने मोबाइल में लगा लेते है
6. यह सबसे जरुरी होता है कि आपका सिम कब तक एक्टिव होगा जिस व्यक्ति का नंबर उसी राज्य का होता है तब सिम 24 घंटे के अंदर एक्टिव हो जाता है लेकिन जिस किसी का सिम उस राज्य का नहीं होता है उसका सिम चालू होने में कम से कम 2 से 3 दिन का समय लगता है और उसके बाद आपका सिम चालू हो जाता है इसके बाद आपका सिम जिओ से एयरटेल में पोर्ट हो जाता है और आप एयरटेल की सुविधओं का आनंद ले पाते है |
जिओ को एयरटेल में पोर्ट कैसे करे | ऑनलाइन प्रक्रिया द्वारा
अगर आपको आपको ऑफलाइन प्रक्रिया से नंबर को पोर्ट नहीं करना है तो कोई बात नहीं आप ऑनलाइन प्रक्रिया से भी नंबर को पोर्ट कर सकते है तो हम जो जो आपको बतायंगे उसको आपको ध्यान से follow करना है तो चलिए शुरु करते है |
1. देखिए सबसे पहले आपको अपने मोबाइल के google पर जाकर https://www.airtel.in/mnp/ विजिट करना होगा |
2. विजिट करते ही इसमें आपको दो प्लान दिखाई देंगे 499 और 999 इसमें से जो भी चाहे वो प्लान चुन ले |
3. इसमें ये प्लान दिखाई जाते है क्योंकि ऑनलाइन सिम पोर्ट करने से पहले उसका रिचार्ज करना होता है |
4. अब आपको switch to Airtel पर क्लिक करने के बाद आपको जरुरी जानकारी भरनी होगी जो भी आप से मांगी जाती है और सब जानकारी भरने के बाद सबमिट के बटन पर क्लिक कर देना है |
5. और अब एयरटेल एक्सिक्यूटिव आपके दिए गए पते पर आकर आपको सिम देगा इसके बाद वह आपसे एक सिक्योरिटी के लिए आपसे code पूछेगा इसके बाद आपको ऊपर बताए गए तरीके के अनुसार SMS भेज कर क्सिक्यूटिव upc code बता देना है |
6. और कुछ समय बाद आपके सिम में नेटवर्क आ जाता है इसके बाद आप इसका इस्तेमाल कर सकते है आपका नंबर वही रहेगा बस जिओ की जगह आपकी टेलिकॉम कंपनी एयरटेल बाद आप एयरटेल सभी फीचर का आनंद उठा सकते है |
जिओ से एयरटेल में पोर्ट कराने का सबसे आसान तरीका
अगर आपको इन सब प्रोसेस से बचने के लिए आपको किसी एयरटेल स्टोर या एयरटेल रिटेलर के पास जाकर अपना डक्युमेंट्स और 100 – 200 देना है उसके बाद वह आपका सिम पोर्ट कर देगा लेकिन इससे पहले जिस सिम को पोर्ट करना है उस में रिचार्ज हो जरुरी है ना होने पर आपके नंबर पर otp नहीं आएगा जिससे आपका सिम पोर्ट नहीं हो पाएगा इसलिए आपके मोबाइल पर balance रहना चाहिए और ये सब होने के बाद आपका नंबर पोर्ट करके देदेगा इसके पश्चात कुछ समय बाद आपका नंबर चालू हो जायगा |
उम्मीद है कि यह आर्टिकल आपको पसंद आया होगा |