Kareena Kapoor biography in hindi

करीना कपूर की जीवनी हिंदी में / Kareena Kapoor biography in hindi

करीना कपूर बॉलीवुड में एक ऐसा नाम है जिसे हर कोई जनता है करीना कपूर एक बहुत ही मसूर व खुबसूरत अभिनेत्री है साथ यह अपने हर किरदार में इतनी परफेक्ट एक्टिंग करती है कि सबको पसंद आता है चाहे वह ड्रामा हो, क्राइम हो, रोमांटिक सीन या फिर कॉमेडी हो।  तो आज हम बॉलीवुड मसूर अभिनेत्री करीना कपूर के बारे में जानेंगे। करीना कपूर अभिनेत्री के साथ-साथ एक डिज़ाइनर और लेखिका भी हैं करीना कपूर के नाम बहुत सारे अवार्ड है जो यह अपने दम पर जीते हैं और करीना कपूर का बॉलीवुड में एक बहुत ही जनि मणि अभिनत्री है और ये मुकाम उन्होंने अपने आत्मविश्वास और मेहनत से हासिल किया है। 

करीना कपूर (अभिनेत्री) ऊंचाई, वजन, उम्र, विकी, जीवनी, प्रेमी, परिवार। / Kareena Kapoor (Actress)Height, Weight, Age, Wiki, Biography, Boyfriend, Family and more.

करीना कपूर का जीवन परिचय – Kareena Kapoor Biography in hindi 

करीना कपूर को हम लोग “ बेबो “ के नाम से भी जाना जाता है और अब लोग शादी के बाद उन्हें इन्हें करीना कपूर खान के नाम से भी जानते है  | करीना कपूर चूँकि एक फिल्म जगत में सक्रिय खानदान से आती है लेकिन फिर भी एक समय फिल्मो में आने व काम करने  के लिए इनका सफ़र आसान नहीं था। लेकिन फिर भी करीना कपूर ने अपनी मेहनत और जिद से एक सफल अभिनेत्री बनी। 

नाम करीना कपूर (Kareena Kapoor)
अन्य नाम बेबी
जन्म दिनांक21 सितम्बर 1980
उम्र 42 वर्ष 2022 में 
जन्म स्थानमुंबई, महाराष्ट्र
गृह नगरमुंबई, महाराष्ट्र
वर्तमान शहरमुंबई, महाराष्ट्र
राष्ट्रीयताभारतीय
स्कूलजमनाबाई नरसी स्कूल, मुंबई, महाराष्ट्रवेलहम गर्ल्स स्कूल, मुंबई, महाराष्ट्र
कॉलेजमिठीबाई कॉलेज, मुंबई, महाराष्ट्र
शैक्षिक योग्यताकॉलेज ड्रॉपआउट
पुरस्कारफिल्मफेयर अवार्ड फॉर बेस्ट एक्ट्रेस
फिल्मफेयर अवार्ड फॉर बेस्ट फीमेल डेब्यू
आइफा अवार्ड फॉर बेस्ट एक्ट्रेस
राजीव गाँधी यंग एचीवर अवार्ड
धर्महिन्दू
परिवार के सदस्यfamily members
माता बबीता (अभिनेत्री)
पिता रणधीर कपूर (अभिनेता)
भाई कोई नहीं
बहन करिश्मा कपूर (अभिनेत्री)
वैवाहिक स्थतिविवाहित
पति का नामसैफ अली खान (अभिनेता)
दोस्तBoyfriend
प्रेमीऋतिक रोशन (अभिनेता)
शाहिद कपूर (अभिनेता)
विवादफिल्म अजनबी के सेट पर करीना कपूर  और बिपाशा के बीच किसी बात को लेकर लड़ाई हो गयी थी. करीनाकपूर  ने बिपाशा बासु को काली बिल्ली कह कर चिढ़ाया था.करीना कपूर और शाहिद कपूर के मध्य कथित रूप से चुंबन का एमएमएस मीडिया में वायरल होने पर वह सुर्खिंयों में रही।करीना कपूर विवादों में तब आईं जब उन्होंने सार्वजनिक रूप से प्रियंका चोपड़ा के उच्चारण का मजाक उड़ाया।
निवल मूल्यNet Worth
आर्थिक स्थितिअमीर
निवल मूल्य/ Net Worth$60+  Million
पताबांद्रा पश्चिम, मुंबई में फॉर्च्यून हाइट्स
कमाई11 करोड़/फिल्म
सालाना कमाई60 करोड़
शौक व पसंद hobbies and likes
पसंदीदा अभिनेताराज कपूर, शाहरुख़ खान
पसंदीदा अभिनेत्रीकाजोल, नर्गिस, मीना कुमारी
पसंद पढ़ना , तैराकी , योगा
पसंदीदा खानादाल, चावल, पास्ता
पसंदीदा रंगकाला और लाल
पसंदीदा फैशन डिजाइनरमनीष मल्होत्रा
पसंदीदा स्थानलंदन और स्वीटजरलैंड
पसंदीदा  गाड़ी बीएमडब्ल्यू 7 सीरीज
पसंदीदा परफ्यूमक्लेरिसक्यू
पसंदीदा फिल्महिंदी बेबी संगम

करीना कपूर खान भारतीय बॉलीवुड की एक प्रसिद्ध अभिनेत्री हैं। , जिन्हें बेबो के नाम से जाना जाता है, करीना कपूर अपनी लोकप्रियता और आय के कारण, वह 2012 से 2016 तक फोर्ब्स इंडिया में सेलिब्रिटी 100 की सूची में भी रही थी। 

Kareena Kapoor का जन्म 21 सितंबर 1980 को मुंबई, महाराष्ट्र, भारत में हुआ था।  उनके दादा राज कपूर थे जिन्होंने बचपन में करीना कपूर का नाम सिद्धिमा रखा था जो बाद में बदलकर करीना हो गया।करीना पिता रणधीर कपूर है जो की एक फिल्म अभिनेता, निर्माता और निर्देशक हैं और उनकी मां बबीता कपूर एक पूर्व भारतीय अभिनेत्री हैं। करीना कपूर एक बड़ी बहन करिश्मा कपूर हैं जो बॉलीवुड की एक प्रसिद्ध अभिनेत्री भी हैं। करीना कपूर अभिनेता ऋषि कपूर की भतीजी भी हैं और करीना कपूर बॉलीवुड के दिग्गज राज कपूर की पोती और प्रसिद्ध अभिनेता हरि शिवदासानी की नानी हैं। करीना कपूर हिन्दू व ईसाई धर्म दोनों धर्मो को मानती है क्यूंकि करीना कपूर के पिता हिन्दू धर्म (पंजाबी वंश से हैं )से है और और इनकी माँ एक ब्रिटिश और सिंधी वंश की है।

एक अच्छे खासे फ़िल्मी जगत से होने के बाबजूद भी करीना कपूर को बॉलीवुड में अपना कैरियर बना आसान नहीं था। करीना कपूर जब बड़ी हो रही थी तब उन्होंने अभिनय में अपनी रूचि दिखाई जिसके कारन उनके पिता रणधीर कपूर करीना कपूर के इस फैसले के खिलाफ थे और उनकी माँ बबीता कपूर करीना कपूर की इस फैसले के पक्ष में थी जिस के कारन उनके माता –  पिता के बिच में संघर्ष हुआ और वे अलग – अलग हो गए। करीना कपूर का उनकी माँ ने साथ दिया इसके बाद उनकी माँ ने उन्हें और उनकी बहन करिश्मा कपूर को पला। Kareena Kapoor ने बहुत ही काम समय में अपनी कड़ी मेहनत के दम पर बहुत सारि सफलताएं हासिल कर ली थी जिसके कारन वर्ष 2007 में उनके माता – पिता फिर से अपनी बेटियों के साथ रहने लगे।

करीना कपूर के शुरुआत में उनका अफेयर बॉलीवुड स्टार ऋतिक रोशन के साथ रहा और  वह कुछ सालों तक अभिनेता शाहिद कपूर के साथ भी रिलेशनशिप में रह चुकीं है करीना कपूर।  

करीना कपूर अपने आकर्षक लुक के लिए जानी जाती हैं। खुद को फिट रखने के लिए करीना कपूर स्ट्रिक्ट डाइट फॉलो करती हैं। उनका वजन लगभग 55 KG है और उनकी लम्बाई लगभग 5 ‘4” है उनकी भूरी हरी आँखें और गहरे भूरे बाल हैं और उनके फिगर माप 34-26-35 है। 

करीना कपूर की शिक्षा / Kareena Kapoor Education in Hindi

अभिनेत्री Kareena Kapoor ने अपनी शुरुआती स्कूली शिक्षा जमनाबाई नरसी स्कूल, मुंबई के एक नर्सिंग स्कूल से की, जिसके बाद करीना ने अपनी आगे की पढ़ाई वेल्हम गर्ल्स हाई स्कूल, देहरादून से पूरी की और वाणिज्य में मिथिला बाई कॉलेज से स्नातक होने के लिए दो साल तक पढ़ाई की। का। इसके बाद उन्होंने संयुक्त राज्य अमेरिका के हार्वर्ड समर स्कूल में 3 महीने के ग्रीष्मकालीन सत्र के लिए माइक्रो कंप्यूटर का अध्ययन करने के लिए दाखिला लिया। करीना ने आगे की स्कूली शिक्षा के लिए कानून को चुना और गवर्नमेंट लॉ कॉलेज में दाखिला भी लिया, लेकिन उन्हें बॉलीवुड में काम करना पसंद था, इसलिए उन्होंने मुंबई एक्टिंग स्कूल से एक्टिंग की ट्रेनिंग शुरू की और किशोर नाम के एफटीआईआई सदस्य से एक्टिंग की। सीखना शुरू किया।

करीना कपूर की शादी / Kareena Kapoor Marriage in Hindi

शादी से पहले उनका अभिनेता सैफ अली खान के साथ भी अफेयर रहा और मीडिया से खूब सुर्खियां बटोरीं, अभिनेता सैफ अली खान करीना कपूर से 10 साल बड़े हैं।16 अक्टूबर 2012 को करीना कपूर ने पटौदी परिवार के इकलौते वारिस सैफ अली खान से शादी की, जिसके बाद करीना कपूर खान बनीं। इसके बाद कपूर खानदान की बेटी और पटौदी परिवार के बेटे की इस शादी ने खूब सुर्खियां बटोरी। द वॉल स्ट्रीट जर्नल में प्रसिद्ध स्तंभकार रूपा सुब्रमण्यम ने भी इस विवाह पर एक लेख लिखा था जिसका शीर्षक था भारत की “वर्ष की शादी और सामाजिक घटना”। करीना कपूर और सैफ अली खान का एक बेटा भी है जिसका नाम तैमूर है।

करीना कपूर का व्यक्तिगत जीवन / Personal life of Kareena Kapoor in Hindi

Kareena Kapoor के व्यक्तिगत जीवन के बारे में बात करे तो उनकी शादी अभिनेता सैफ अली खान के साथ हुई है और उनका एक बीटा भी है जिसका नाम तैमूर अली खान पटौदी है।  करीना कपूर ने सैफ अली खान से साल  2012 अक्टूबर 16 को करि थी शादी से पहले करीना कपूर का 2 अभिनेता के साथ अफैर रहा चूका है ऋतिक रोशन (अभिनेता) व शाहिद कपूर (अभिनेता) के साथ। सैफ अली खान से शादी के बाद करीना कपूर ने अपनी शादी की रिसेप्सन पार्टी मुम्बई के ताज होटल में दी थी।  सैफ अली खान करीना कपूर से 10 बड़े है करीना कपूर से शादी करने से पहले सैफ अली खान ने एक और शादी करि थी और उनकी उनकी पहली बीवी अमृता सिन्हा था। अमृता सिन्हा से सैफ अली खान के 2 बच्चे भी है। करीना कपूर फिल्मो के अलावा सामाजिक कार्य  भी करती है और वो कई तरह के चैरिटी शो का हिस्सा भी रही है करीना कपूर महिलाओं के लिए वीमेन सेफ्टी को बढ़ावा देती है और साथ ही बच्चों की पढाई के लिए भी लोगों को प्रेरित करने का कार्य करती 

करीना कपूर के करियर की शुरूआत / Beginning of Kareena Kapoor’s career in Hindi

Kareena Kapoor का अभिनय में मीना कुमारी और नरगिस के काम से प्रभावित होकर उन्होंने भी अभिनय में आने की सोची। लेकिन उनके पिता को उनके घर की महिलाओ का फिल्मो में काम करना पसंद नहीं था उनका मानना था की महिलाओं को परंपरागत रूप से पारिवारिक जिम्मेदारियां निभानी चाहिए। लेकिन यहाँ पर उनकी माँ ने उनके पिता का विरोध किया जिसके वजह से उनके माता – पिता अलग हो गए। करीना कपूर की माँ ने अपनी दोनों बेटियों के लिए संघर्ष किया। उनके माँ के द्वारा किये गए संघर्ष के बदौलत करिश्मा कूर को फिल्मो में एंट्री मिली जिसके वजह से करीना कपूर की फिल्मो में एंट्री थोड़ी आसान और उनके लिए फिल्मो में रह खुली। फिर करीना और करिश्मा कपूर के काम को देख कर उनके पिता ने भी उनके काम को लेकर सहमति दे दी।

Read Also:- Riya Sharma Biography in Hindi

Kareena Kapoor को अपनी पहली फिल्म वर्ष 2000 में राकेश रोशन की फिल्म “कहो न प्यार है” मिली जिसमे अभिनेता ऋतिक रोशन थे जो की राकेश रोशन के बेटे है। कुछ समय के बाद करीना कपूर ने ये फिल्म छोड़ दी क्युकी करीना कपूर को लगता था की राकेश रोशन अपने बेटे ऋतिक रोशन को ज्यादा अहमियत दे रहे है।  फिर कुछ समय के बाद करीना कपूर को अपनी दूसरी फिल्म रिफ्यूजी से अपने करियर की शुरुआत करि जिसमे अभिषेक बच्चन हीरो थे ये जेपी दत्ता की फिल्म थी इस फिल्म में करीना कपूर ने एक बांग्लादेशी लड़की ‘नाज’ का किरदार निभाया था। यह फिल्म 1971 में शरणार्थियों द्वारा भारत-पाकिस्तान सीमा पार करने पर आधारित थी। ये फिल्म कुछ खास नहीं चली लेकिन इस फिल्म में करीना कपूर को उनके काम के लिए बहुत तारीफ मिली और इस में निभाय गए किरदार के लिए करीना कपूर को अवॉर्ड भी मिला। इस फिल्म के बाद करीना कपूर को आगे और भी कई सारी फिल्मो में काम करने का मौका मिला। जिनमे से करीना कपूर की कुछ प्रशिद्ध फिल्म है। 

करीना कपूर की प्रसिद्ध फिल्में / Famous movies of Kareena Kapoor  

मुझे कुछ कहना है, अजनबी , यादें ,अशोका कभी खुशी कभी गम, फ़िदा , ऐतराज ,हलचल ,चुप चुप के,ओमकारा, 3 इडियट्स ,जब वी मेट आई, तलास , सत्याग्रह ,सिंघम रिटर्न,बजरंगी भाईजान,उड़ता पंजाब,गुड न्यूज,अंग्रेजी मीडियम,सत्याग्रह ,एजेंट विनोद, लाल सिंह चड्ढा और भी कई साडी फिल्मे है जिसमे करीना कपूर ने काम किया है  

करीना कपूर का फिल्मी करियर / Film career of Kareena Kapoor in hindi

Kareena Kapoor की पहली फिल्म वैसे तो सन  2000 में राकेश रोशन की फिल्म कहो ना प्यार है थी , जिसमें हीरो ऋतिक रोशन थे, लेकिन किसी कारण वस करीना ने ये फिल्म छोड़ दी थी फिर करीना कपूर ने साल  2000 में ही अपने फिल्मी करियर की शुरुआत फिल्म रिफ्यूजी से की, जिसमें हीरो अभिषेक बच्चन थे। उनकी अगली फिल्म मुझे कुछ कहना है आई जिसमें हीरो तुषार कपूर थे यह फिल्म हिट रही, फिर उसके बाद सुभाष घई द्वारा निर्मित उनकी फिल्म यादें आई, इस फिल्म ऋतिक रोशन हीरो थे। फिर उसके बाद करीना ने अक्षय कुमार के साथ अब्बास मस्तान कीफिल्म अजनबी में काम किया। इसके बाद फिल्म अशोक में शाहरुख खान के साथ फिल्म में नजर आई। करीना की सबसे सफल फिल्म रही  कभी खुशी कभी गम  रही थी, और इस फिल्म में उनके किरदार का नाम पूजा था जिसे लोगों ने खूब पसंद किया यह फिल्म बहुत हिट हुई थी, करीना को इस फिल्म में सहायक अभिनेत्री के लिए सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री का पुरस्कार भी मिला था, 2004 में सुधीर मिश्रा के निर्देशन में करीना कपूर की इस फिल्म का नाम चमेली था और  इस फिल्म में उन्होंने एक वेश्या की किरदार निभाया था इस फिल्म में हीरो राहुल बोस थे। फिल्म ने 49वें फिल्मफेयर में स्पेशल जूरी द्वारा पुरस्कार भी जीता और यह भी कहा गया कि इस फिल्म में उनका प्रदर्शन सभी उम्मीदों से अधिक था। इसके बाद करीना कपूर की फिल्म युवा आई। इस फिल्म में उनके सहायक कलाकार अजय देवगन, अभिषेक बच्चन, विवेक ओबेरॉय, ईशा देओल और रानी मुखर्जी थे। फिर इसके बाद उनकी फिल्म देव आई। इसके बाद करीना ने फिल्म फिदा में बतौर विलेन का किरदार निभाया था । इस फिल्म में उनके साथ  सह-कलाकार सैफ अली खान और शाहिद कपूर थे। कुछ आलोचकों ने करीना के प्रदर्शन की प्रशंसा की। इसके बाद उनकी और भी फिल्में जैसे ऐतराज और कॉमेडी फिल्म हलचल आई और ये दोनों फिल्में सफल रहीं। 2005 में करीना की फिल्म बेवफा आई, और इस फिल्म में Kareena के किरदार का नाम अंजलि सहाय था। इस फिल्म में उनके सहायक कलाकार अनिल कपूर, सुष्मिता सेन, अक्षय कुमार थे। इसके बाद ही फिल्म क्यों और दोस्ती: फ्रेंड फॉरएवर आई। ये दोनों ही फिल्में अच्छी और सफल भी रहीं, साथ ही फिल्म में करीना कपूर के अभिनय को भी सराहा भी गया। 2006 में करीना कपूर की तीन फिल्में थीं, एक 36 चाइना टाउन , दूसरी चुप चुप के दोनों फिल्में ज्यादा सफल नहीं रहीं। फिर आई उनकी तीसरी फिल्म ओमकारा,इस फिल्म को समीक्षकों ने खूब सराहा और इस  फिल्म ने स्क्रीन अवार्ड का पुरस्कार जीता। 2007 में उनकी फिल्म जब वी मेट आई। इस फिल्म में करीना कपूर और शाहिद कपूर थे। इस फिल्म में करीना द्वारा निभाए गए किरदार को लोगों ने खूब पसंद किया था। इस फिल्म के लिए करीना कपूर को कई अवॉर्ड भी मिले। करीना कपूर के फिल्मों में सफलता के कारण  कई फिल्मों को अपनी झोली में डाल दिए थे ,। इसके बाद उनकी फिल्म एजेंट विनोद आई, जिसमें उन्होंने सैफ अली खान के साथ काम किया। करीना ने इसी साल एक और फिल्म में भी काम किया था जिसका नाम तलास था। यह फिल्म भी करीना की हिट फिल्मों में से एक बन गई। 2013 में करीना ने फिल्म सत्याग्रह में काम किया। इस फिल्म में उनके साथ कई और भी बड़े कलाकार भी थे। 2014 में उनकी फिल्म सिंघम रिटर्न्स आई जो की साल 2011 में आई सिंघम का दूसरा पार्ट था। फिर साल 2015 में उनकी फिल्म बजरंगी भाईजान आई जिसमे करीना कपूर ने सलमान खान के साथ काम किया । और ये फिल्म बहुत ही ज्यादा सफल रही । बजरंगी भाईजान ने 3.20 अरब डॉलर कमाए। 2015 में उन्होंने फिल्म ब्रदर्स में काम किया और 2016 में उन्होंने अर्जुन कपूर के साथ फिल्म की एंड का में काम किया और येफिल्म बड़े पर्दे पर सफल रही। उसी साल उन्होंने फिल्म उड़ता पंजाब में भी काम किया की। मई 2018 में आई फिल्म वीरे दी वेडिंग में भी करीना कपूर ने काम किया यह फिल्म 4 दोस्तों की कहानी पर आधारित थी, करीना लगभग सभी बॉलीवुड अभिनेताओं के साथ में काम कर चुकी है । इसके अलावा करीना ने 2019 में गुड न्यूज और 2020 में अंग्रेजी मीडियम में काम किया । करीना कपूर की सबसे चर्चित फिल्म ‘3 इडियट्स’ थी इस फिल्म में उनके साथ आमिर खान, आर माधवन, मोना, शरमन जोशी थे। इस फिल्म में करीना कपूर के  किरदार का नाम पिया था। इस फिल्म ने कमाई के मामले में सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए थे यह फिल्म चेतन भगत की किताब ‘फाइव पॉइंट समवन’ पर आधारित थी।  इसके बाद रोहित सेट्टी द्वारा निर्देशित फिल्म गोलमाल रिटर्न्स और  ‘गोलमाल 3’ में काम किया जो की सफल फिल्म रही।  इन सब फिल्मो के अल्वा भी करीना कपूर ने कई साडी फिल्मो में काम कर चुकी है।  

करीना कपूर की आने वाली फ़िल्में / upcoming movies of kareena kapoor.

बॉम्बे समुराई – इस फिल्म में करीना कपूर के साथ फरहान अख्तर,अक्षय खन्ना, डायना पेंटी एवं नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी भी नजर आने वाले हैं.

सैल्यूट – इस फिल्म में शाहरुख़ खान और इनके साथ के प्रियंका चोपड़ा एवं करीना कपूर दोनों का नाम सामने आया हैं जिसमे शाहरुख़ खान मुख्या भूमिका में है।  

आशुतोष गोवारीकरस नेक्स्ट – इस फिल्म में करीना कपूर को फीमेल मुख्य किरदार के लिए ऑफर दिया गया है.

तख़्त – इस फिल्म को करण जौहर द्वारा पीरियोडिक ड्रामा फिल्म बनाने जा रहे हैं जिसमे करीना कपूर का नाम भी शामिल है 

करीना कपूर एक लेखिका के रूप में / Kareena Kapoor as a writer

 करीना कपूर ने वर्ष 2009 में  पोषण विशेषज्ञ रूजता दिवाकर के सहयोग से स्वस्थ भोजन के विषय पर ‘डोन्ट लूज़ योर माइंड, लूज़ योर वेट’ नामक एक पुस्तक का सह-लेखन किया, जिसे रैंडम हाउस प्रकाशन द्वारा प्रकाशित किया गया था। दो साल बाद ‘वीमेन एंड द वेट लॉस तमाशा’ नामक पुस्तक का एक अनुवर्ती विमोचन किया गया। फरवरी 2013 पिंटो के सहयोग से करीना कपूर ने  ‘द स्टाइल डायरी ऑफ ए बॉलीवुड दिवा’  शीर्षक से एक आत्मकथात्मक संस्मरण प्रकाशित किया।

करीना कपूर को मिले अवार्ड और उपलब्धियां / Awards and achievements of Kareena Kapoor

करीना कपूर ने राजीव गांधी यंग अचीवर अवार्ड सहित कई पुरस्कार जीते हैं। उन्हें यह पुरस्कार साल 2005 में मिला था। इसके अलावा उन्हें मिले पुरस्कार इस प्रकार हैं-

सालफ़िल्मअवार्ड
2002जी सीने क्वीन का पुरस्कार,
2004चमेलीफ़िल्म फ़ेयर स्पेशल जूरी अवार्ड, आईआईएफए अवार्ड साल की स्टाइल दिवा, बॉलीवुड फ़िल्म अवार्ड- क्रिटिक्स अवार्ड बेहतरीन महिला   
2007, 2005ओमकारा और देवफ़िल्म फेयर क्रिटिक्स सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री के लिए
2008जब वी मेटजी सीने पुरस्कार, गिल्ड अवार्ड बेहतरीन अभिनेत्री के लिए  
2008जब वी मेटस्टारडस्ट अवार्ड, आईआईएफए का पुरस्कार साल की बेहतरीन अभिनेत्री लिए, फ़िल्म फेयर अवार्ड    
2009स्टारडस्ट पुरस्कार, साल की महिला स्टाईल आइकॉन 
2010कुर्बानस्टारडस्ट अवार्ड साल की बेहतरीन अभिनेत्री का 
2010आईआईएफए का पुरस्कार साल की बेहतरीन अभिनेत्री लिए    
2011 बॉडीगार्डऑन स्क्रीन सबसे बेहतरीन और मनोरंजक जोड़ी का पुरस्कार
2011 रिफ्यूजीफ़िल्म फेयर अवार्ड बेहतरीन महिला डेब्यू के लिए, जी सीने अवार्ड लक्स फेस ऑफ़ द इयर 
2011 हम परिवार हैफ़िल्म फेयर अवार्ड सर्वश्रेष्ठ सहायक अभिनेत्री 
2015  सिघम रिटर्न्सलोकप्रिय बेहतरीन अभिनेत्री 
2016बजरंगी भाईजान, लोकप्रिय बेहतरीन अभिनेत्री 
2017की एंड कासबसे अच्छी अभिनेत्री के लिए बी4यू अरब व्यूहर्स चॉइस अवार्ड
2017उड़ता पंजाबसबसे अच्छी अभिनेत्री के लिए बी4यू अरब व्यूहर्स चॉइस अवार्ड

करीना कपूर से जुड़ी कुछ रोचक जानकारियाँ / Some interesting facts related to Kareena Kapoor in Hindi

  • Kareena Kapoor की माँ बबीता सिंधी और पिता पंजाबी हैं.और करीना कपूर परिवार की चौथी पीढ़ी हैं.
  • करीना कपूर के जन्म का नाम सिद्धिमा था जो उनके दादा राज कपूर ने रखा था.
  • बहुत काम लोग जानते है की करीना कपूर का नाम करीना सुप्रसिद्ध उपन्यास Anna Karenina by Leo Tolstoy से लिया गया है.
  • करीना के पिता दोनों बहनों के प्रति काफी सुरक्षात्मक थे उनके पिता चाहते थे की उनकी दोनों बेतिया फिल्मो में काम न करे  इस वजह से दोनों बहनों का अपने पिता के साथ आपसी टकराव होने लगा.
  • वर्ष 2000 में, करीना कपूर फिल्म कहो ना प्यार है से ऋतिक रोशन के साथ बॉलीवुड में अपनी शुरुआत करना चाहती थीं, लेकिन किसी कारण वस नहीं कर पाई 
  • करीना कपूर के लिए वर्ष 2002 से 2003 का समय  उनके लिए अच्छी नहीं थी, क्योंकि इस दौरान उनकी कई फिल्में जैसे कि – मुझसे दोस्ती करोगे, जीना सिर्फ मेरे लिए, मैं प्रेम की दीवानी हूँ  खुशी, LOC कारगिल फ्लॉप रहीं.
  • फिल्म गर्व द प्राइड फिल्म में ऐश्वर्या की बहन सहायक भूमिका के लिए करीना कपूर को ऑफर की गई थी, लेकिन करीना ने सहायक भूमिका करने से मना कर दिया था.
  • करीना कपूर ने वर्ष 2006 से शाकाहारी भोजन करना प्रारम्भ कर दिया.
  • करीना कपूर अभिनय करियर में, फिल्म जब वी मेट (2007) में गीत की बेहतरीन भूमिका के लिए उन्हें काफी सराहा गया. ये फिल्म उनकी बेस्ट फिल्म में से एक है 
  • करीना कपूर साल 2010 में मध्य प्रदेश का एक गांव चंदेरी को गोद लिया, जो चंदेरी साड़ी के लिए बहुत प्रसिद्ध है. वहाँ बिजली व्यवस्था न होने के कारण करीना कपूर ने गांव चंदेरी गोद लिया ताकि बिजली की समस्य सुचारु रूप से ठीक हो सके 
  • 2012 में उन्होंने रोशेल पिंटो द्वारा Kareen Kapoor The Style Diary of a Bollywood Diva में सह-लेखक के रूप में प्रकाशित डायरी को जारी किया.
  • इंग्लैंड और सिंगापुर में स्थित मैडम तुसाद संग्रहालय में करीना कपूर की मोम से बनीं प्रतिमाएं स्थापित की गई हैं.
  • करीना कपूर ने फिल्म हीरोइन (2012) में ग्लैमरस भूमिका के लिए उन्होंने 100 से भी अधिक अलग-अलग कपड़े पहने थे, जो पूरे विश्व के शीर्ष डिजाइनरों द्वारा डिजाइन किए गए थे, जिनमें से एक ड्रेस की कीमत 1.5 करोड़ रुपए से भी अधिक थी .
  • संजय लीला भंसाली की फिल्म गोलियों की रासलीला: राम-लीला के लिए करीना कपूर उनकी पहली पसंद थीं, लेकिन उन्होंने किसी कारण वश इस प्रस्ताव को खारिज कर दिया और बाद में दीपिका पदुकोण को इस फिल्म की ऑफर करि गई.

Leave a Comment

Your email address will not be published.