Karishma Sawant

करिश्मा सावंत का जीवन परिचय(अभिनेत्री) Karishma Sawant Biography(Actress)

करिश्मा सावंत एक भारतीय अभिनेत्री हैं जो स्टार प्लस के प्रशिद्ध सीरियल “ये रिश्ता क्या कहलाता है”( yeh rishta kya kehlata hai) में आरोही(Arohi) की भूमिका निभाती है यह Karishma Sawant का डेब्यू सीरियल भी है वह साल 2021 से धरवाहिक़ के परदे पर सक्रिय हैं

व्यक्तिगत व व्यवसाईक जानकारी (Personal and Professional Information)

नाम करिश्मा सावंत
जनम स्थान मुंबई, महराष्ट्रा 
जनम दिन 3 जुलाई 1997 
आयु 25 वर्ष 
पेशा अभिनेत्री व मॉडल
धर्म हिन्दू धर्म 
नागरिकता भारतीय 
हाइट 5’5  फीट 
रंग गोरा 
बालो का रंग धरा भूरा 
आँखों का रंग काला 
वजन 55 किलोग्राम (लगभग )
योग्यता ग्रदुएटेड 
डेब्यू “ये रिश्ता क्या कहलाता है”
वर्तमान सीरियल “ये रिश्ता क्या कहलाता है”
विवाहित जानकारी अविवाहित 

परिवर्हिक जानकारी (Family Information)

खुद का नाम करिश्मा सावंत
पिता का नाम ज्ञात नहीं 
माता का नाम अंजू सावंत 
बहन का नाम विपासा सावंत 

करिश्मा सावंत क बारे में अन्य तथ्य (More Information about Karishma Sawant)

25 वर्षीय करिश्मा सावंत का जन्म 3 जुलाई 1997 में महराष्ट्रा के प्रशिद्ध शहर मुंबई(Mumbai) में हुआ था और वही से उन्होने अपनी प्रथमिक शिक्षा प्राप्त करी 

उन्होंने अपने करियर की शुरुआत एक अभिनेत्री व मोडल के रूप मे की थी वह एक अच्छी डांसर(Dancer) भी है फ़िलहाल करिश्मा सावंत स्टार प्लस(Star Plus) का प्रशिद्ध टीवी सीरियल “ये रिश्ता क्या कहलाता है” में आरोही की भूमिका निभाती है

Karishma Sawant के पिता एक उद्यमी(Businessman) हैं उनकी माता हाउस वाइफ है उनकी एक बहन भी है जिनका नाम विपाशा है और फ़िलहाल वह अपनी पढाई पूरी कर रही हैं| 

इन सब के अलावा Karishma Sawant ने अपने प्यार के सम्बंद(Love Relationships) के बारे म कभी कुछ नहीं बताया वह इंस्टाग्राम(Instagram) पर अपने रोजाना जीवन की फोटो व डांस की वीडियोस(Photo and Dance Videos) अपलोड करती रहती है

Leave a Comment

Your email address will not be published.