राजस्थान REET Mains level - 2

जानें क्या रहा राजस्थान REET Mains level – 2 विज्ञान गणित की कटऑफ

पहले तो जान लेते है की रीट ( REET ) क्या है : राजस्थान सरकार द्वारा उसके अंदर जितने भी स्कूल आते है उन्हे राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के द्वारा मान्यता दी जाती है और इनका पाठ्क्रम भी अलग होता है ऐसी के साथ इनके स्कूल भी अलग होते है | 

इस तरह राजस्थान शिक्षा बोर्ड द्वारा स्कूल में तीसरी श्रेणी के अध्यापक इसका मतलब थर्ड डिग्री अध्यापक के लिए REET की परीक्षा करवाई जाती है इस परीक्षा में जो छात्र पास करता है उसे शिक्षा बोर्ड द्वारा एक सर्टिफिकेट दिया जाता जिससे उससे राजस्थान के विभिंन शैक्षिक संस्थानो  में नौकरी मिलती है | बात की जाए तो REET का फुल फर्म (Rajasthan Eligibility Examination For Teachers) और वही इसे हिंदी में राजस्थान अध्यापक पात्रता परीक्षा कहते है अगर आप भी थर्ड डिग्री टीचर बनना चाहते है तो इसके लिए आप को reet की परीक्षा देनी होगी |  

राजस्थान कर्मचारी बोर्ड ने रीट लेवल – 2 विज्ञान और गणित की भर्ती परीक्षा का रिजल्ट 5 जून को जारी कर दिया परीक्षा देने वाले छात्र अपना रिजल्ट आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर चेक कर सकते है | रीट की परीक्षा 25 फरवरी को आयोजित किया गया था इस परीक्षा मे 7435 विज्ञान गणित की शिक्षकों को पदों पर चयनित करना था | और  रिजल्ट निकलने के बाद उम्मीदवारों का डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के अलग स्थान अलग डेट जारी किया जायेंगा उसकी सूचना आपके मोबाइल यो वेबसाइट पर सूचित कर दी जाएगी| 

दस्ता वेजो की जांच के बाद 6322 शिक्षकों को नॉन टिएसपी वाले क्षेत्र में व 1113 शिक्षकों को टिएसपी वाले क्षेत्र मे पोस्टिंग दी जाएगी पोस्ट अगस्त तक मिल जाएगी REET लेवल – के  6 विषय का परिमाण 15 जून तक लागु कर दिया जाएगा |     

राजस्थान REET Mains level – 2 काकटऑफ मार्क्स

जनरल   कैटेगेरी  ईडब्ल्यूएस एससी 
जनरल 190.5077 जनरल  176.8576    जनरल159.9332
डब्ल्यूटी 48.0261  डब्ल्यूटी 8.4789  डब्ल्यूटी 155.9870
डिवी 156.7009डिवी 104.1796 डिवी 1.2499 
ईएसएम 23.7236ईएसएम एनएईएसएम एनए
महिला 155.9870
एसटी ओबीसी 
जनरल 147.5879 जनरल 183.8636
डब्ल्यूटी 12.5928डब्ल्यूटी 14.2619
डिवी  12.5928डिवी 116.6957
ईएसएम एनए  ईएसएम एनए
एमबीसी सहरिया 
जनरल 168.7127  जनरल 37.9715
महिला 157.7451 डब्ल्यूडी एनए
डब्ल्यूडी एनए
डिवी 88.6797
ईएसएम एनए

Leave a Comment

Your email address will not be published.