आइये दोस्तों आज हम आपको कुछ ऐसी Love से भरी प्यार, मोहब्बत से भरपूर Love romantic Shayari in Hindi में सुनाते है। जिसे सुन कर प्यार न करने वाले लोग भी प्यार करने को मज़बूर हो जाएंगे। ये Love Shayari सुन कर उनका भी प्यार करने को मन करेगा, तो आइये हम आपको लव की दुनिया में लेके चलते है कुछ देर के लिए। ये Love and romantic Shayari Hindi में सुन कर आप भी बोल उठे गए वाह वाह। प्यार एक खूबसूरत अहसास है जिसके होने से दिल हमेश बेक़रार होता है न भूख लगती है न प्यास लगती बस आपने प्यार से मिलने का उसे देखने का मन करता एक जलक देखने के लिए दिल मचल जाता है। प्यार एक ऐसी बीमारी जिसे लग गयी उसे फिर कुछ नहीं दिखाई देता बस मन में आपने प्यार का ख्याल और बस उसका इंतज़ार होता है इसलिए हम उन सभी दोस्तों के लिए Love and romantic Shayari Hindi में ले कर आये है जो कभी आपने दिल की बात आपने प्यार को न बोल पाए हो तो इन Love Shayari के जरिये वो अपनी दिल की बात अपने प्यार से बोल सकते है।
Top Latest 50 + Love and romantic Shayari In Hindi
मेरे जिंदगी के हिस्से की धुल हो तुम जो दिल खिले वो फूल हो तुम अब मेरे हर लम्हे में कुबूल हो तुम !
अच्छा लगता हैं तेरा नाम मेरे साथ जैसे कोई खूबसूरत जगह हो हसीन शाम के साथ !
मोहब्बत का सहारा मिल गया कोई शख्स हमे प्यारा मिल गया वो ऐसे आई हमारी जिंदगी में जैसे कस्ती को किनारा मिल गया !
इस नजर ने उस नजर से बात करली रहे खामोश मगर फिर भी बात करली जब मोहब्बत की फिजा की खुश पाया तो दोनों निगाहों ने रो रो कर बरसात करली !
उनका क्या कहूँ दोस्तों प्यार मेरा कैसा है वो चाँद तो नहीं दोस्तों बल्कि चाँद उनके जैसा है !
जीवन के हर मोड़ पर तुम मेरे साथ रहना दूर रहो चाहे कितना भी लकिन हमेशा मेरे दिल के पास रहना !
अंदाजा मेरी मोहब्बत का सब लागा लेते है जब तुम्हारा नाम सुन कर हम मुस्कुरा देते है !
चाँद से चांदनी होती है सितारों से नहीं और मोहब्बत सिर्फ एक से होती है हजारो से नहीं !
मुझसे ज्यादा तुझे मेरी आँखे चाहती है जब भी तुझे सोचती हूँ तो ये आँखे भर आती है !
काश एक शायरी कभी, तुम्हारे कलम से ऐसी हो जो मेरी हो मुझ पर हो और, बस मेरे लिए ही हो !
मेरी बाकी उँगलियाँ भी उस ऊँगली से जलती है जिस ऊँगली की पकड़ कर मेरी जान चलती है !
पहली मोहब्बत मेरी हम जान न सके प्यार क्या होता है हम पहचान न सके हमने उन्हें दिल में बसा लिया इस कदर कि जब चाहा उन्हें दिल से निकाल न सके !
तेरी मुस्कान कभी खोने नहीं देंगे एक पल भी कभी तुझे रोने नहीं देंगे मांग लाएंगे हर खुशी रब से तेरे लिए मेरी जान तुम्हे आपने से दूर होने नहीं देंगे !
नज़रे तलाशती है जिसको वो प्यारा सा ख्वाब हो तुम मिलती है दुनिया सारी ना मिलकर भी लाजवाब हो तुम !
चूम लूं तेरे होठों को दिल की खुवाईश है ये बात मेरी नहीं दिल की फरमाइश है !
ना हो हाथों में हाथ फिर भी एक आस रहने दो जरूर मिलेगें कभी हम दो दिल में ये एहसास रहने दो !
मुझे तेरा साथ जिंदगी भर नहीं चाहिए क्युकी जब तक तू साथ है तब तक जिंदगी चाहिए !
मैं बन जाऊ रेट सनम तुम लहर बन जाना… भरना मुझे अपनी बाहों में अपने संग ले जाना… !
इश्क और इबादत कहाँ जुदा है कमबख़्त जिस पर जाए वही खुदा है !
आपका साथ जब से हमने पाया है खुद को बेहद खुशनसीब पाया है !
चाहत बन गए हो तुम कि आदत बन गए हो तुम हर सांस में यूं आते जाते हो जैसे मेरी इबादत बन गए हो तुम !
मेरा बस चले तो तेरी अदाएं खरीद लूं अपने जीने के वास्ते तेरी वफ़ाएं खरीद लूं कर सके जो हर वक्त दीदार तेरा सब कुछ लुटाके वो निगाहें खरीद लूं
Pyar bhari romantic shayari in hindi
जीने की उसने हमें नई अदा दी है खुश रहने की उसने हमे दुआ दी है ऐ खुदा उसको खुशियाँ तमाम देना जिसने अपने दिल में हमें जगह दी है !
आज मुझे ये बताने की इजाज़त दे दो आज मुझे ये शाम सजाने की इजाज़त दे दो अपने इश्क में मुझे कैद कर लो आज जान तुम पर लुटाने की इजाज़त दे दो !
तुझे मोहब्बत करना नहीं आता मुझे मोहब्बत के सिवा कुछ नहीं आता बस दो चीज़ होती है जिंदगी गुजारने के एक तुझे नहीं आता और एक मुझे नहीं आता !
दिल उदास हो तो बात कर लेना दिल चाहे तो मुलाकात कर लेना हम रहते है आपके दिल में वक्त मिले तो तलाश कर लेना !
तेरे होठों ने कभी जिक्र न किया पर तेरी आखों मुझे पैगाम देती हैं हम तो शायर हैं दुनिया से तुझे छुपाए कैसे मेरी हर Love Shayari तेरा ही नाम लती हैं
हम आपकी हर चीज़ से प्यार कर लेंगे आपकी हर बात पर ऐतबार कर लेंगे बस एक बार कह दो की तुम सिर्फ मेरे हो हम जिंदगी बार भर आपका इंतज़ार कर लेंगे !
नहीं जो दिल में जगह तो नज़र में रहने दो मेरी हयात को तुम अपने असर में रहने दो मैं अपनी सोच को तेरी गली में छोड़ आया हूँ मेरे वजूद को ख्वाबों के घर में रहने दो !
कितना प्यार करते है तुमसे हमें कहना नहीं आता बस इतना जानते है तुम्हारे बिना रहना नहीं आता !
मजा आता है तुम्हे सताने में, रूठे ना कोई तो क्या मजा मनाने में ! एक तुम्हीं से तो खुशी है, वर्ना रखा क्या है इस बेदर्द जमाने में !!
Top romantic shayari in hindi
दूर इशारों से बात नहीं होती आँसू बहाने से बरसात नहीं होती ये जिंदगी ख्वाब नहीं हक़ीकत है दोस्त क्योकि आँखे बंद करने से रात नहीं होती !
आपकी दोस्ती की एक नज़र चाहिए दिल है बेघर उसे घर चाहिए बस यूही साथ चलते रहो दोस्त हमें दोस्ती उम्र भर चाहिए !
हर वक्त मुस्कुराना फितरत है हमारी आप यूही खुश रहे हसरत है हमारी आपको हम याद आये या न आये आपको याद करना आदत है हमारी !
हर खुशी दिल के करीब नहीं होती जिंदगी ग़मों से दूर नहीं होती दोस्ती के इन पलों को सजा कर रखना ये सबके नसीब में नहीं !
कुछ लोग दोस्तों को रूला देते है दोस्ती कितनी अनमोल है भुला देते है दोस्ती निभाना तो गुलाबों से सीखो जो खुद टूटकर दो दिलों को मिला देते है !
किसी की याद कभी राज नहीं होती वक्त के पहिये में कभी आवाज नहीं होती जाने किस पल किसकी याद आ जाये क्योकि यादें किसी बहाने की मोहताज नहीं होती !
कभी सुबह को याद आते हो कभी शाम को याद आते हो कभी कभी इतने याद आते हो की आईना हम देखंते है और नज़र आप आते हो !
love hindi quotes in hindi
ऐ बारिश जरा थम के बरस जब मेरा यार आ जाये तो जम कर बरस पहले ना बरस की वो आ ना सके फिर इतना बरस की वो जा ना सके !
दुआओ पर हमारी एतेबार रखना दिल में अपने ना कोई ख्याल रखना देना चाहते हो अगर खुशियाँ हमें तो बस आप खुश रहना और अपना ख्याल रखना !
ऐ कलम जरा रुक रुक कर चल क्या गजब मुकाम आया है थोड़ी देर ठहर जा उसे दर्द ना हो तेरी नोक के नीचे मेरे दोस्त का नाम आया है !
आज सोचा की जवाब क्या भेजूँ आप जैसे लोगो को खिताब क्या भेजूँ कोई फूल हो तो मुझे मालूम नहीं जो खुद ही गुलाब हो उसे गुलाब क्या भेजूँ !
हर बात कह कर समझायी नहीं जाती हर चीज़ जिंदगी में पायी नहीं जाती हम तो हर वक्त याद करते हैं आपको पर यादें किसी को दिखाई नहीं जाती !
आप खफा हो गए तो कोई खुशी ना रहेगी आपके बिना चरागों में रोशनी ना रहेगी क्या कहे क्या गुजरेगी दिल पर जिन्दा तो रहेंगे पर जिंदगी ना रहेगी !
जिंदगी के लिए जान जरुरी है जीने के लिए अरमान जरुरी है हमारे पास चाहे कितना हो गम पर आपके चेहरे पर मुस्कान जरुरी है !
जो उपहार पाकर नुमाइश नहीं करते जहर पी लेते है फरमाइस नहीं करते जिसके पास हो आप जैसे दोस्त वो किसी चीज़ की ख्वाहिश नहीं करते !
शान से हम तेरे दिक् में रहेंगे तेरी मोहब्बत पे जान निसार करेंगे देख के जलेंगी हमें दुनियाँ सारी इस कदर बे -पनाह तुझे प्यार करेंगे !
जब से देखा है तेरी आँखों में झाँक कर कोई भी आईना अच्छा नहीं लगता तेरी मोहब्बत में ऐसे हुए है दीवाने, तुम्हे कोई और देखे तो अच्छा नहीं लगता !
तेरी आवाज से प्यार है हमें इतना इजहार हम कर नहीं सकते हमारे लिए तू उस खुदा की तरह है जिसका दीदार हम कर नहीं सकते !
वो जो हमारे लिए ख़ास होते है जिनके लिए दिल में एहसास होते है चाहे वक्त कितना भी दूर कर दे उन्हें पर दूर रहकर भी वो दिल के पास होते है !
निष्कर्ष
आश करते आपको ये हमारी Love Shayari पढ़ कर बहुत मजा आया होगा उम्मीद करते है आप भी आपने दिल की बात आपने प्यार से इन Love and romantic Shayar In Hindi के जरिये बोल पाए गए। अगर आ[पको ये Love Shayari पसंद आयी होगयी तो like और subscribe करे !