Name of Months In Hindi and English

Name of Months In Hindi and English

नमस्कार दोस्तों, कैसे हैं आप सभी आशा करता हूं आप सभी अच्छे होंगे आज की इस पोस्ट में हम बात करेंगे Name of Months In Hindi and English के बारे में संपूर्ण जानकारी आपके साथ साझा करेंगे।

दोस्तों कभी ना कभी तो आपके मन में आया होगा कि महीनों को हिंदी में क्या कहते हैं इसके लिए आपने गूगल पर सर्च भी किया होगा।

हमारी संस्कृति में समय मापन की महत्वपूर्ण इकाई महीने ही है यह प्रकृति में होने वाली घटनाओं को मापने से भी संबंधित है। 12 महीनों के नाम को हिंदी में हिंदू कैलेंडर के आधार पर प्रदान किया गया है।

जैसा कि आप सभी लोग जानते हैं 1 साल में 12 महीने होते हैं और 12 महीनों में अलग-अलग दिन होते हैं जैसे किसी में 30 दिन/31 दिन और अगर फरवरी की बात करें तो इसमें लीप वर्ष के अनुसार 28 या 29 दिन होते हैं। अगर 1 साल में सप्ताह की बात करें तो 1 साल में 52 सप्ताह होते हैं।

अगर लीप वर्ष की बात करें तो प्रत्येक 4 साल में लीप वर्ष आती है अर्थात प्रत्येक 4 साल बाद फरवरी का महीना 29 दिन का होता है।

आज की हमारी पोस्ट उन बच्चों के लिए भी लाभदायक होगी जो Name of Months In Hindi and English में याद करना चाहते हैं इन्हें याद करने के लिए हमारे इस पोस्ट को अंत तक पढ़े।

Name Of Months In Hindi

हिंदी में 12 महीनों के नाम को हिंदू कैलेंडर के आधार पर रखा गया है जिनके नामों को नीचे सारणी में दिखाया गया है-

चैत्रमार्च से अप्रैल
वैशाखअप्रैल से मई
ज्येठमई से जून 
आषाढ़जून से जुलाई
श्रावनजुलाई से अगस्त 
भाद्रपदअगस्त से सितंबर 
आश्विनसितंबर से अक्टूबर 
कार्तिकअक्टूबर से नवम्बर 
अग्रहायण/मार्गशीर्ष नवम्बर से दिसंबर 
पौषदिसंबर से जनवरी 
माघजनवरी से फरवरी 
फाल्गुनफरवरी से मार्च

हिंदी कैलेंडर में महीना कब शुरू होता है

दोस्तों आपके मन में कभी ना कभी तो आया होगा कि जैसे English कैलेंडर में एक तारीख से महीना शुरु होता है उसी प्रकार हिंदी कैलेंडर में महीना कब से शुरू होता है अगर आप इसके बारे में जानना चाहते हैं तो नीचे दी गई सारणी को अच्छे से पढ़े-

चैत्र21 मार्च 
वैशाख22 अप्रैल
ज्येठ22 मई
आषाढ़22 जून 
श्रावन23 जुलाई
भाद्रपद23 अगस्त
आश्विन23 सितंबर
कार्तिक23 अक्टूबर 
अग्रहायण/मार्गशीर्ष 22 नवम्बर 
पौष22 दिसंबर
माघ21 जनवरी 
फाल्गुन20 फरवरी

जैसा की ऊपर दी गई सारणी में दिखाया गया है कि चैत्र का महीना 21 मार्च से और बैसाख का महीना 22 अप्रैल से शुरु होता हैं। इसी प्रकार क्रम को आगे पढ़े और जाने कौन सा महीना किस तारीख को शुरू होता है। हम उम्मीद करते हैं कि आप बहुत अच्छे से समझ गए होंगे की हिंदी में महीना किस तारीख से शुरू होता है।

महीनों का महत्व और ऋतुओ के नाम

दोस्तों जैसा कि आप सभी जानते हैं 1 साल में 12 महीने होते हैं आपको बाजार में हिंदी और इंग्लिश दोनों प्रकार के कैलेंडर मिल जाते हैं जिसमें से आप महीने के नाम देख सकते हैं आपकी जानकारी के लिए बता दें कि सभी महीनों का अलग अलग महत्व है इसी प्रकार पूरे वर्ष में निम्नलिखित मौसम आते हैं जैसे-

  • वर्षा ऋतु
  • शीत ऋतु
  • वसंत ऋतु
  • ग्रीष्म ऋतु 
  • शरद ऋतु
  • हेमंत ऋतु

पूरे वर्ष में ऊपर दिए गए मौसम के अनुसार ऋतु आती हैं।

Name Of Months In English

अब हम आपको 12 महीनों के नाम इंग्लिश में बताएंगे जो नीचे दिए गए हैं साथ ही साथ आप महीने में होने वाले दिनों की संख्या के बारे में भी जानेंगे-

NAME OF MONTHS DAYS
January 31
February 28/29
March 31
April 30
May 31
June30
July 31
August 31
September 30
October 31
November 30
December 31

दोस्तों आपने ऊपर सारणी में महीनों के नाम को इंग्लिश में जाना है।

FAQ(Names Of Months In Hindi And English)

हिंदी के 12 महीने कौन-कौन से हैं?

हिंदी के कैलेंडर के अनुसार 12 महीने इस प्रकार है –
चैत्र, बैसाख, ज्येष्ठ, आषाढ़, श्रावण, भाद्रपद, अश्विन, कार्तिक, मार्गशीर्ष, पौष, माघ और फाल्गुन।

English के 12 महीने कौन-कौन से हैं?

इंग्लिश के 12 महीने इस प्रकार है
जनवरी, फरवरी, मार्च, अप्रैल, मई, जून, जुलाई, अगस्त, सितंबर, अक्टूबर, नवंबर, दिसंबर।

हिन्दी कैलेंडर के अनुसार वर्ष का पहला महीना कौन सा होता है?

हिन्दी कैलेंडर के अनुसार वर्ष का पहला महीना चैत्र होता है।

कैलेंडर के किस महीने में सबसे छोटा एवं सबसे बड़ा दिन होता है?

वर्ष का सबसे बड़ा दिन 21 जून तथा सबसे छोटा दिन 21 दिसंबर होता है।

Conclusion

दोस्तों आज की इस पोस्ट में आपने Name Of Months In Hindi and English के बारे में विस्तार से जाना और साथ ही इसमें हमने ऋतु के बारे में जानकारी प्राप्त की।

दोस्तों अगर आप हमारे द्वारा दी गई जानकारी से संतुष्ट है तो इसे आप अपने दोस्तों तक शेयर करें। पोस्ट के संबंध में अगर आप किसी भी प्रकार का सुझाव या विचार रखते हैं तो हमें कमेंट सेक्शन में जरूर बताएं हम जल्द ही उसके बारे में अपडेट करेंगे।

Leave a Comment

Your email address will not be published.