नीहारिका रॉय (अभिनेत्री) जीवनी हिंदी में / Neeharika Roy (Actress) Biography in Hindi

नीहारिका रॉय (Neeharika Roy) एक भारतीय TV सीरियल अभिनेत्री हैं। जो  मुख्य रूप से हिंदी टेलीविजन इंडस्ट्री में काम करती हैं।

नीहारिका रॉय (Neeharika Roy) एक उभरती हुई युवा हिंदी TV अभिनेत्री है नीहारिका रॉय ने अपने अभिनय करियर की शुरुआत टीवी शो “भारत का वीर पुत्र – महाराणा प्रताप” से की थी जिसमे उन्होंने शोभाग्यवती की भूमिका निभाई थी। साल 2022 में Zee TV के रोमांटिक TV सीरियल “प्यार का पहला नाम राधा मोहन” में राधा वशिष्ठ को भूमिका निभाने के लिए जानी जाती हैं. 

Neeharika Roy Biography

नीहारिका रॉय (अभिनेत्री) जीवन परिचय, व्यक्तिगत जानकारी, उम्र, लम्बाई, वजन, शिक्षा, परिवार, बॉयफ्रेंड, कैरियर, पसंदीदा चीज़े, रोचक तथ्य, जीवनी, के बारे में 

नीहारिका रॉय का जीवन परिचय / Neeharika Roy Biography 

नामनिहारिका रॉय (Neeharika Roy)
व्यवसाय / पेशाअभिनेत्री और मॉडल
जन्म तारीख 9 नवंबर 2002
उम्र19 साल 2022 तक
जन्म स्थानमुंबई, महाराष्ट्र
गृहनगरमुंबई, महाराष्ट्र
राशिवृश्चिक राशि
धर्महिंदू धर्म
शौकयात्रा करना

नीहारिका बताती है की उन्होंने एक्टर बनने का सपना बचपन में ही देख लिया था तभी से ही स्कूल में होने वाले डांस प्रतियोगिताएं और नाटकों में भाग लेती थी. नीहारिका जब व चौथी कक्षा में थी तभी से ही ऑडिशन देने शुरू कर दिए था।  तब नीहारिका को बाल कलाकार के रूप में छोटे मोठे रोल भी मिले थे।  

नीहारिका बताती है की जब वो बड़ी होने लगी थी तब उन्हें खास काम नहीं मिला जिस वजह से वो डिप्रेशन में रहने लगी थी उन्होंने एक्टिंग छोड़ने का मन बना लिया था ऐसा नीहारिका ने एक इंटरव्यू के दौरान बताया 

नीहारिका को लगाता  था की उन्होंने एक्टिंग का प्रोफेशन गलत चुन लिया है और उन्हें अब अपनी पढाई पर ध्यान देना चाहिए लेकिन साल 2020 में सब टीवी शो तेरा ये हूँ मैं ऑफर हुई ये शो काफी लोकप्रिय हुआ इस शो के चलते नीहारिका को एक नई पहचान मिली।  यही कारण था की नीहारिका को इस शो के बंद होते ही नीहारिका को “प्यार का पहला नाम राधा मोहन” तुरंत मिल गई

Neeharika Roy Biography

नीहारिका (Neeharika) ने वैसे कई टीवी विज्ञापनों में भी काम कर हिय है जिसमे से कुछ प्रमुख विज्ञापन है बॉडी कोड, मैक्स प्रोटीन,पॉवर गम्मिज, आदि है  | नीहारिका बाल गोपाल और भगवान् गणेश की बहुत बड़ी भक्त है।  

नीहरिक की शिक्षा और योग्यता / Neeharika Roy Education & qualification

विद्यालयज्ञान गंगा एजुकेशन ट्रस्ट स्कूल
कॉलेज/विश्वविद्यालयज्ञात नहीं
योग्यताज्ञात नहीं

नीहरिक का परिवार / Family

पिता का नाममिहिर रॉय
माता का नामडोलन रॉय
बहन का नामज्ञात नहीं
भाई का नामज्ञात नहीं

प्रेम संबंध, वैवाहिक स्थिति, / Affair, Marital status

वैवाहिक स्थितिअविवाहित (unmarried)
बॉयफ्रेंडज्ञात नहीं
पति का नामN/A

नीहरिक का कैरियर / Neeharika Career

टेलीविजन डेब्यूभारत का वीर पुत्र – महाराणा प्रताप (2013) सौभाग्यवती के रूप में
फिल्म डेब्यूसात कदम (2016) 
Neeharika Roy Biography

शारीरिक जानकारी / Physical Stats

लम्बाई 5 फीट 4 इंच
आंखों का रंगकाला
बालों का रंगकाला
त्वचा का रंग गोरा 

नीहारिका रॉय (Neeharika Roy) के बारे में कुछ कम ज्ञात फैक्ट्स

  • नीहारिका रॉय का जन्म और पालन पोषण  मुंबई महाराष्ट्र में हुआ है 
  • नीहारिका ने अपने अभिनय कैरियर की शुरुआत एक बाल कलाकार के रूप में किया 
  • नीहारिका रॉय ने अपने कैरियर की शुरूआत टीवी सीरियल भारत का वीर पुत्र – महाराणा प्रताप से की थी
  • नीहारिका रॉय 2016 में लाइफ ओके के टीवी शो सावधान इंडिया में एपिसोडिक में भी दिख चुकी है 
  • नीहारिका रॉय 2020 में सोनी सब के टीवी सीरियल तेरा यार हूं मैं में त्रिशला बंसल की भूमिका निभाते दिखाई दी थी
  • नीहारिका रॉय 2022 में वह ज़ी टीवी के सीरियल प्यार का पहला नाम राधा मोहन में राधा वशिष्ठ की भूमिका निभाते  में दिखाई दी थी
  • नीहारिका रॉय  भगवान गणेश जी और बाल गोपाल को भक्त है।
  • नीहारिका रॉय ने शुरुआत में कई टीवी विज्ञापनों में भी काम किया है

Leave a Comment

Your email address will not be published.