आज हम आपके लिए Best 30+ Ladki Patane Ki Shayari | Ladkiya Patane Wali Shayari लेकर के आये है अगर आप भी किसी लड़की से प्यार करते है या किसी लड़की को पसंद करते और उस लड़की से अपने दिल की बात करना चाह रहे है तो इन शायरी का इस्तेमाल कर के आप जिसे पसंद करते है उसे अपनी दिल की बात बोल सकते है।
ladki patane ki shayari in hindi
मोहब्बत को जब लोग खुदा मानते हैं प्यार करने वाले को क्यों बुरा मानते है जब जमाना ही पत्थर दिल हैं फिर पत्थर से लोग क्यों दुआ मांगते है…!!
किसी से दिल लग जाने को मोहब्बत नहीं कहते जिसके बिना दिल न लगे उसे मोहब्बत कहते हैं।
हर कर्ज मोहब्बत का अदा करेगा कौन, जब हम नहीं होंगे तो वफ़ा करेगा कौन, या रब मेरे मेहबूब को रखना तू सलामत, वर्ना मेरे जीने की दुआ करेगा कौन.
करोड़ो की हंसी तुम्हारे नाम कर देंगे, हर ख़ुशी तुम पर कुर्बान कर देंगे, जिस दिन होगी कमी मेरे प्यार में बता देना, हम उसी दिन जिंदगी को आखिरी सलामी कर देंगे…!!
अपना दर्द अब हम तन्हाइयो को सुनाते है, हमे नींद आती तो है मगर सो नही पाते है, कैसे बताऊ तुझको तकलीफ अपने दिल की, याद आती है जब तेरी तो रो भी नहीं पते है।
ladki patane ki shayari
मुकद्दर की लकीरो से मैं तुम्हे चुराना चाहता हूं, मैं मरते दम तक तुम्हारा साथ निभाना चाहता हूं।
तेरा हाथ पकड़कर चार कदम चलना चाहता हूं, तेरी गोद में सर रख के दो पल की नींद चाहता हूं, और जब तुम पलके उठाकर मेरी तरफ देखे , तब मैं अपनी रूह को तेरी रूह से मिलाना चाहता हूं।
ladki patane ki shayari
लिखने को जब भी उठाता हु कलम, दिल न जाने मेरा कहा खो जाता है, याद आती है तेरी जब देखता हूं में आसमान को, मुझे हर तरफ मेरा तू नजर आता है
खाली नही दिल ये मेरा हमने तुम्हारे प्यार को पाला है, उम्मीद दिखाकर तुमने हमे अंधेरे में क्यों डाला है।
आंखों में आंसू लेकिन लबो से मुस्कुराना पड़ता है, ये मोहब्बत भी क्या चीज है यारों, जिस से करो उसी से छुपाना पड़ता है।
ladki patane ki shayari in hindi
जिंदगी में किसी का सहारा पाना मुश्किल है, इस झूठी दुनिया में सच्चा प्यार पाना मुश्किल है, जो अभी पास है उसे संभाल कर रखिये, क्योंकि खोने के बाद उसे दोबारा पाना मुश्किल है।
कभी-कभी ज़िन्दगी में ऐसा भी होता है, अक्सर प्यार का असर थोड़ी देर से होता है, उन्हें लगता है हम नही सोचते उनके बारे में, लेकिन हमारी हर बातो में उनका ही ज़िक्र होता है।
तुम्हारे बिना टूट कर बिखर जायेंगे, तुम मिल गए तो गुलशन की तरह खिल जायेंगे, जो तुम ना मिले तो जीते जी ही मर जायेंगे, तुमको पा लिया तो मर कर भी जी जायेंगे।
तुमको न देखु तो दिल घबराता है देख कर तुझ को दिल को मेरे चैन आता है
ना जिद है न कोई गुरूर है मुझे , बस तुम्हे पाने का सुरूर है मुझे , इश्क गुनाह है अगर तो गलती की मेने , सजा जो भी हो मंजूर है मुझे !!
मेरे दिल की बात सुन लो ना ज़रा साथी अपनी राहो का मुझे चुन लो ना ज़रा प्यार करेंगे हम तुम्हे खुद से बढ़ कर यकीन ना हो तो आजमा कर देख लो ना जरा
बनकर तेरा साया तेरा साथ निभाउंगा तु जहा जाएगा में वहाँ-वहाँ आऊंगा साया तो छोड़ जाता है साथ अँधेरे में लेकिन में तेरा अँधेरा में उजाला बन जाऊंगा
तारे आसमान में ही चमकते हैं, बादल इतने दूर है, फिर भी बरसते हैं, हम भी कितने अजीब हैं, तुम दिल में रहते हो, और हम तुमसे मिलने को तरसते हैं.
ladki patane ki shayari
कसूर तो था ही इन निगाहों का, जो छुपके से तेरा दीदार कर बैठा, हमने तो ठानी थी ख़ामोश रहने की, पर कम्बख़त ये जुबान इजहार कर बैठा.
अपनी मोहब्बत में सजाना है तुमको हम तुम्हे कितनी चाहत है ये बताना है तुमको रास्तों में बिछा कर के मोहब्बत अपनी प्यार के सफर पे ले जाना है तुमको
फिजा में महकती शाम हो तुम, प्यार में झलकता जाम हो तुम सीने में छुपाये फिरते हैं यादें हम तुम्हारी इसलिए हमारी जिंदगी का दूसरा नाम हो तुम
तुझसे ही बस प्यार करना है दिलो जान से तुमपर ऐतबार करना है ख्वाहिश ज्याद नहीं बस इतनी है मेरी की हर लम्हे में तुम्हे अपना बना के रखना है
मुझे खामोश राहों मै तेरा साथ चाहिए तन्हा है मेरा सफर हाथ तेरा हाथ चाहिए जूनून-ई-इश्क को तेरी ही सौगात चाहिए मुझे जीने के लिए बस तेरा ही साथ चाहिए
इकरार में शब्दों की एहमियत नही होती, दिल के जज्बातों में आवाज़ नही होती, आँखें बयान कर देती हैं दिल की दास्तान, मोहब्बत लफज़ो की मोहताज़ नही होती!
बात दिल की उनसे कह नहीं सकते बिन कहे भी रह नहीं सकते ये खुदा ऐसी तकदीर बना की वो खुद आकर कहे हम आपके बिना जी नहीं सकते
ladki patane ki shayari in hindi
मेरा दिल तुमसे प्यार करना चाहता है अपनी मोहब्बत का इज़हार करना चाहता है देखा है जब से तुम्हें मैंने मेरे ऐ सनम ये दिल सिर्फ तुम्हारा दीदार करना चाहता हैं
मोहब्बत है इतनी तुमसे कहो तो सारे जहाँ को बता दूँ तू करदे हाँ एक बार तो तेरे कदमो में सारा जहां बिछा दूँ
फूलों पर जैसे पड़ी बारिश की बोच्छार है फूल भी जैसेचमकने को भी तैयार है उसी तरह मेरा दिल भी बेकरार है तु ही बता ये मेरे सनम में क्यु ना कहु की तुझसे कितना प्यार है
तन्हाइयों में हम आपको याद करते हैं आप सलामत रहे हर पल ये फरियाद करते है हम हर पल आपकी मोहबत का इंतज़ार करते है आपको क्या पता हम आपसे कितना प्यार करते हैं
बहते आंसुओ की जुबां नहीं होती कभी लब्ज़ो से मोहब्बत बया नहीं होती मिले जो प्यार तो कदर करना ये मेरे दोस्त क्यों की किस्मत हर किसी पे महेरबान नहीं होती