नव वर्ष की शायरी एवं कविता – New Year 2023 Shayari and Poem in hindi :- यहाँ हमने नव वर्ष की शायरी एवं कविता साझा की हैं। ये नव वर्ष की शायरी एवं कविता हिंदी कविताएँ आपको एक नए जोश और उत्साह से भर देंगी। ये नव वर्ष की शायरी एवं कविता हिंदी कविताएँ बहुत प्रसिद्ध कवियों द्वारा रचित हैं। नव वर्ष की शायरी एवं कविता 2023 New Year 2023 Shayari and Poem in hindi जो आपमें नए साल में कुछ नया करने का उत्साह पैदा करेंगी। नए साल में एक नई शुरुआत का जुनून जगाएगी। आइए पढ़ते हैं नए साल पर हिंदी में एक कविता जो आगे बढ़ने की प्रेरणा देती है।
अगर आप नव वर्ष की शायरी एवं कविता 2023 के लिए चाहते हैं तो नीचे दिए गए लेख में आपको New Year के लिए बेहतरीन नव वर्ष की शायरी एवं कविता 2023 – New Year 2023 Shayari and Poem in hindi मिल जाएगी। आप अपनों दोस्तों , रिश्तेदारों , अपने करीबियों को न्यू ईयर शायरी व कविता भेजकर न्यू ईयर विश कर सकते हैं। नव वर्ष की शुभकामनाएं, नव वर्ष की शायरी एवं कविता 2023 हिंदी में, बेस्ट न्यू ईयर शायरी हिंदी में,बेस्ट न्यू ईयर कविता हिंदी में, नए साल की शुभकामनाएं दे सकते हैं तो चलिए नव वर्ष की शायरी एवं कविता 2023 – New Year 2023 Shayari and Poem in hindi शरू करते है।
नव वर्ष की शायरी एवं कविता 2023 / New Year 2023 Shayari and Poem in hindi
नव वर्ष की कविता 2023 / New Year 2023 Poem in hindi
नव वर्ष की शायरी एवं कविता / New Year Poem in Hindi
आज जब मैं जगा तब मैंने सोचा
कुछ नया कुछ अलग नजारा होगा
आसमान में कुछ नया रंग छाया होगा
दौड कर मैंने अखबार को उठाया
शायद देश – परदेश में कुछ नया आया होगा
मैंने हर पन्ने को पलटाया
पर कुछ खास मैंने ना था पाया
उदास होकर जब मैंने माँ से पूछा
क्यूँ कल रात इतना जशन मनाया
सब ने कहा था नया वर्ष हैं आया
कब से ढूंढ रहा हूँ मैं
लेकिन कुछ नया ना मैंने अब तक पाया
माँ ने मुस्कुरा कर मुझे बताया
जशन तो बीती हुई बातो का था
पुरानी यादों का था
अब तो नय कोरे कागज की गट्ठी हैं
जिस मे नीली स्याही पिरौनी हैं
रंग बिरंगे रंगो के साथ
नयी कहानी हैं रचनी
एक नया संकल्प आज तुम साधो
नय राह पर आगे बढ़कर
जीवन पथ को तुम बढ़ाओ
नए युग का निर्माण करो
युवाओ की शान तुम बढ़ाओ.|
नव वर्ष की शायरी एवं कविता 2023 / New Year 2023 Shayari and Poem in hindi
नए साल में नई पहल हो,
कठिन ज़िंदगी और सरल हो,
2022 में जो अनसुलझी रही पहेली,
अब शायद उनका हल हो,
जो चलता वक्त देखकर,
आगे जाकर वो सफल हो,
नव साल का उगता सूरज,
सबके लिए स्वर्ण पल हो,
समय तुम्हारा साथ सदा दे,
कुछ ऐसी आगे हल चल हो,
सुख के चौक पुरें हर घरे द्वारे,
सुखमय आंगन का हर कल हो,
सभी के लिए नया साल मंगलमय हो।
नव वर्ष की शायरी एवं कविता 2023 / New Year 2023 Shayari and Poem in hindi
शुभ नववर्ष 2023
आरंभ का अंत हो जाना,
नया साल है,
उदय होते हुए सूरज का ढल जाना,
नया साल है,
खिल के फूल का डाल से उतर जाना,
नया साल है,
सब दुःख दर्द भूल कर सुख को पहचान जाना,
नया साल है।,
नव वर्ष की शायरी एवं कविता 2023 / New Year 2023 Shayari and Poem in hindi
आप खुशियाँ मनाएं नववर्ष में
आप खुशियाँ मनाएं नववर्ष में,
बस हँसें, मुस्कुराएँ नववर्ष में,
गीत गाते रहें – गुनगुनाते रहें,
हैं ये शुभकामनाये नववर्ष में,
मिट्टी रेट के घर में बहुत रह लिए,
घर दिलों में बनाये नववर्ष में,
अब बातें दिलों की दिलों में न रहें,
कुछ सुनें कुछ सुनाएँ नववर्ष में,
जान देते हैं जो वतन के वास्ते,
गीत उनके ही गायें नववर्ष में,
भूल हमको गए है जो पिछले साल,
हम उन्हें याद आयें नववर्ष में।
नव वर्ष की शायरी एवं कविता 2023 / New Year 2023 Shayari and Poem in hindi
नया साल है नया उमंग,
नयी आस है अब जीवन में,
नयी सोच है नयी तरंगे,
नयी प्यास है अब जीवन में,
कुछ नया करना है नया नया अब,
नयी बहार है अब जीवन में,
सपने को सच करना है अब,
नयी चाह है अब जीवन में,
करना है कुछ अब खुद से वादा,
प्रगति करनी है अब जीवन में,
बीते पल में जो मिली थी निराशा
भुलाना है उसे अब जीवन में,
भले जीवन हो काँटों के जैसा,
फूल बिछाना है अब जीवन में,
दिल में संकल्प अब लेके देखे,
सफलता मिलेगी अब जिंदगी में,
कठिन परिश्रम करके तो देखे,
मुकाम मिलेगा अब जीवन में,
नय साल की नयी प्रभा में,
सपने सजाओ नय जीवन में,
सपनों को पूरा कर के दिखाओ,
हर दिन को जियो अब जीवन में।
नव वर्ष की शायरी एवं कविता 2023 / New Year 2023 Shayari and Poem in hindi
कहने को तो हम भी बेमिसाल है
तुम्हारे रूप के आगे सब मगनलाल है,
हमारी शुभकामनाओ के साथ तुम्हारे लिए
खुशियों से भरा 2023 का साल है।
नया साल मुबारक
मैं तेरा हिरो
तू मेरे दिल की शायरी,
आओ नये साल में लिखते हैं
मिलके प्रेम की नई डायरी।
ओ माय डिअर हैप्पी न्यू ईयर
आपके इश्क़ में ही डूबे रहना चाहते हैं,
आपके ही ख्यालों में खोया रहना चाहते हैं,
आप आजाओ मेरे साथ नये साल में
आपके साथ कुछ स्पेशल करना चाहते हैं।
Happy New Year
दिल में मत रखना कोई फियर,
जिंदगी घुसी 2023 में लगाकर गियर,
ओ मेरी सखी मेरी डियर
वेरी वेरी हैप्पी न्यू ईयर
अपनी आंखों का हमें ख्वाब बना लो,
अपने दिल में हमारी जगह खास बना लो,
इस साल करके अपनी मोहब्बत की शुरुआत
हमारी मोहब्बत को जन्मों – जन्मों का साथ बना लो।
Happy New Year
नव वर्ष की शायरी एवं कविता 2023 / New Year 2023 Shayari and Poem in hindi
तेरे प्यार ने ही जिन्दगी से पहचान कराई है,
मुझे तूफानों से फिर लौटा के लायी है,
बस इतनी दुआ करते है इस नए साल में की
बुझे ना बुझे यह शमा कभी जो हमने जलाई है
वेरी वेरी हैप्पी न्यू ईयर
फिर न सिमटेगी मोहब्बत तो बिखर जायेगी,
जिंदगी जुल्फ नहीं जो फिर से संवर जायेगी,
नए साल में थाम लो हाथ उनका जो करते है प्यार तुमसे,
ये जिंदगी ठहरेगी नहीं तो फिर से गुजर जायेगी
Happy New Year 2023
अपने चाहत से रिश्तों को यूँ ही बनाये रखना,
दिल में हमारी यादों के चिराग यूँ ही जलाएं रखना,
बहुत प्यारा सफर रहा हमारा तुम्हारा बीते साल का,
अपना साथ नये साल में भी सफर यूँ हीबनाये रखना…
ये फूल ये खुशबू ये के बहार !
तुमको मिले जीवन में सब उपहार !!
आसमान के चाँद और ये सितारे !
इन सब से तुम करो रोज सृंगार !!
तुम खुश रहों आवाद रहों जहाँ कही भी तुम रहो
खुशियों की हो ऐसी फुहार !
हमारी दुआ हैं ऐसी हजार !!
दामन तुम्हारा छोटा न पर जाए !
जीवन में मिले तुमको इतना प्यार
नव वर्ष मंगलमय हो – नए साल की ढेर सारी शुभ कामनाएं.
इस नए साल में दिल से निकली ये दुआ है हमारी,
जिन्दगी में मिले आपको बहुत खुशियां सारी,
गम न दे खुदा आप को एक भी कभी
चाहे तो कुछ खुशी कम कर दे हमारी
नये वर्ष की हार्दिक सुभकामनाएँ
नव वर्ष की शायरी एवं कविता 2023 / New Year 2023 Shayari and Poem in hindi
ये दिल न जाने क्या कर बैठा,
मुझसे बिना पूछे ही फैसला कर बैठा,
खुद हो कर नाजुक सा
इस नए साल आप जैसे चाँद से प्यार कर बैठा
नये वर्ष की हार्दिक सुभकामनाएँ
चुपके से आकर मेरे दिल में उतर जाओ,
सांसों में मेरी खुशबु की तरह बिखर जाओ,
इस नए साल में कुछ ऐसा करो
सोते-जागते तुम ही नजर आओ
नव वर्ष मंगलमय हो…
हर साल आता है – हर साल जाता है,
इस साल आपको – वो सब मिले
जो आपका – दिल चाहता है,
नव वर्ष 2023 की मँगल कामनाएँ
नया साल आता हैं, पुराना साल चला जाता हैं,
इस नये साल आप को वो सब मिले
जो – जो आपका दिल चाहता हैं…
नए साल की हार्दिक शुभकामनाएं
शेर कभी छुप कर शिकार नही करता,
बुजदिल कभी खुलकर वार नही करता,
हम वो है जो नये साल की बधाई देने के लिए
1 जनवरी का इन्तजार नही करता…
नया साल मुबारक – हैप्पी वाला न्यू इयर
नव वर्ष की शायरी एवं कविता 2023 / New Year 2023 Shayari and Poem in hindi
हम दिल में आपके रहते है,
सारे दिल के दर्द आपके सहते हैं,
कोई हम से पहले आपको कर दे न Wish,
इसलिए सबसे पहले Happy Neew Year कहते हैं.
Happy Neew Year
फूल खिलते रहे जीवन की राह में आपके,
ख़ुशी चमकती रहे निगाहो में आपके,
हर कदम पर मिले आपको खुशियों की बहार,
ये दोस्त देता है नए साल की ढेर सारी शुभकामनाये आपको !
Happy New Year
आपके सारे गम खुशियों से तोल दूँ,
अपने सारे राज़ आपके सामने खोल दूँ
कोई तुमको मुझसे पहले न बोल दे,
इसलिए सोचा क्यों ना आज ही,
आपको हैप्पी न्यू इयर बोल दूँ!
ओ माय डिअर हैप्पी न्यू ईयर 2023
सदा दूर रहो तुम गम की परछाईयों से,
सामना ना हो तुम्हारा कभी तन्हाईयों से,
हर अरमान हर ख्वाब पूरा हो तुम्हारा
यही दुआ करते है हम दिल की गहराईयों से…!!!
नया साल मुबारक – हैप्पी वाला न्यू इयर
नव वर्ष मंगलमय हो – नए साल की ढेर सारी शुभ कामनाएं.
शराब शराबी को खत्म करती हैं,
शराब समाज को खत्म करती हैं,
आओ आज इस नया साल के मोके पर
हम तुम शराब को खत्म करते हैं…
1 बोतल तुम खत्म करो और
1 बोतल हम खत्म करते हैं.
Happy New Year
नव वर्ष की शायरी एवं कविता 2023 / New Year 2023 Shayari and Poem in hindi
दिन गुजर गये आपके इंतजार में,
रात गुजर गये आपके इन्तजार में,
नया साल मुबारक हो आपको
पुरा साल गुजर गया आपके
एक Message के इन्तजार में.
हैप्पी न्यू इयर 2023
खुदा करे कि नया साल – आपको आ जाये रास,
जिसे आप चाहते हो वो – आपके पास आ जाएँ ,
आप पूरा साल कुवारें न रहे – भगवान् करे
आपका रिश्ता लेकर आपकी – सास आ जाएँ…
Wish You Happy New Year 2023
New Year 2023 Shayari, New Year 2023 Poem, New Year 2023 Shayari and Poem, Happy New Year 2023 Poem in Hindi, Happy New Year 2023 Shayari in Hindi, New year hindi poem & Shayari 2023, New Year Shayari and Poem in hindi 2023, Nav varsh Shayari evam kavita 2023,नव वर्ष की शायरी एवं कविता 2023, नव वर्ष की शायरी 2023, नव वर्ष की कविता 2023, Best poem for new year 2023 in hindi, Best new year 2023 Shayari and Poem in hindi नव वर्ष की शायरी एवं कविता 2023, नए साल 2023 के लिए सबसे अच्छी कविता हिंदी में, नया साल हिंदी कविता 2023, नया साल हिंदी शायरी 2023,