top 10 Online job for students

Top 10 Online Jobs for Students in Hindi 2023

बात करे तो आज के दौर मे छात्र को पढाई के साथ साथ पैसे कमाना अनिवार्य हो गया है हर छात्र को धन का प्रबंद करना बहुत ही जरुरी होता है लेकिनआज के दौर मे इतना समय ही नहीं मिलता की वह छात्र कोई कंपनी मे जॉब कर सके पर ये जरुरी नहीं है की आप कंपनी मे जाकर ही नौकरी करे आप घर बेढे online job भी कर सकते है पर आप को नहीं पता है कि किस चीज के लिए online job from home से करे क्योकि आप सभी लोग जानते है कि किस तरह इंडिया मे वायरस के फैलने से सब कुछ बंद हो गया था और हमे इतनी जानकारी भी नहीं थी की online job किस कोर्स से रिलेटिव करे तो आज हम आप को  best Online jobs for students के लिए बतायंगे इस आर्टिकल को जरूर पढ़े क्योकि इस लेख से आप को Top courses after 12th Commerce के बारे मे भी बता चल जायगा |  

Best online jobs for students in Hindi 

1. Online tutor job 

अगर आप भी एक स्टूडेंट है तो आप के लिए ये एक बेस्ट ऑप्शन होगा क्योकि हम सब को पता है कि करोना महामारी के समय टीचिंग की वैल्यू बहुत ही बड़ गई हैऔर हम सभी जानते है की ये एजुकेशन प्लेट फार्म हमेसा से ही डिमांड मे रहा है अगर आप ने टीचिंग लाइन में जाने का मन बना लिया है तो कुछ ऐसे भी टीचिंग वेबसाइड है जहां पर आप एक छोटा सा एग्जाम दे कर टीचिंग की जॉब शुरू कर सकते है और आप online job के साथ साथ इसमे अच्छी खासी सेलेरी लगभग 30k से 40k तक रुपय भी कमा सकते है | 

2. Sell products online 

इस बिजनेस में पहले तो flipkart, amzon जैसी कंपनी पर अपना सलेर अकाउंट बना ले उसके बाद आप प्रोडक्ट को बेच सकते है लेकिन ये जरुरी नहीं है की आप अपने ही प्रोडक्ट को बेच सकते है किसी और का भी प्रोडक्ट को बेच सकते है और आप चाहे तो अपना ऑनलाइन स्टोर या फिर ई -कॉमर्स -वेबसाइड पर प्रोडक्ट को बेच सकते है इसे आप online drop shipping busines भी कहते है अगर आप को ये जानना है तो दिय गए लिंक से आप इस बिज़नेस के बारे में जान सकते है | और इससे आप अच्छे खासे रुपय कमा सकते है | 

3. Blogging 

आज के समय में कुछ लोग सीखने मे अच्छे होते है तो वही कुछ लोग लिखने मे अच्छे होते है लेकिन लिखने वाले स्टूडेंट सही जगह यूज़ नहीं कर पाते है अगर आप एक स्टूडेंट हो तो आप ब्लॉग्गिंग करके भी पैसे कमा सकते है मान लो आप ने एक blog लिखा और उसके बाद इसको वेबसाइड पर publish कर दिया और उसे रैंक करा कर आप घर बैठे online job और रुपय कमा सकते है इस बिज़नेस मे कोई नुकसान नहीं है |  

4. Online Internship

Online internship स्टूडेंट के लिए एक अच्छा ऑप्शन हो सकता है क्योकि इस इंटर्नशिप में आप को आप के स्किल्स के हिसाब से online job मिलती है बहुत सी कंपनी में मैनजमेंट, कंटेंट राइटिंग, के लिए online job रफेर करती है इस में आप अपने घर से ऑफिस का काम करते है इस में आप को 6 -7 घण्टे जॉब करना रहता है | और कुछ कंपनी आप को इंटर्नशिप के तहत आपको सीखाएंगे और काम भी करते है इसके बावजूत वो कंपनी आप को सैलेरी भी देती है इसके लिए आप वेबसाइड पर ऑनलाइन देख सकते है | 

5. Affiliate marketing 

Online job के लिए affiliate marketing एक प्रचलित बिज़नेस है इस मे आप को एक प्रोडक्ट को flipkart, amazon, online स्टोर, ई -कॉमर्स -वेबसाइड के द्वारा सलेक्ट करके प्रमोट करना रहता है तो वह वेबसाइड आप को एक लिंक देती है अगर कोई भी आप के लिंक से प्रोडक्ट को पर्चेस करता है तो आप को कमिसन मिलता है इसके लिए आप प्रोडक्ट का प्रमोशन you tube, instagram या किसी भी सोसल मीडिया से करा सकते है | और इस बिज़नेस में आप अच्छा खासे रुपय कमा सकते हैं | 

6. Freelancing online Job

बहुत से लोगो को ये नहीं पता है की freelancing job क्या है तो मै बता दू की जब आप किसी कंपनी में प्रति नौकरी के हिसाब से पैसा कमता है वह एक फ्रीलांसर कहलाता है जो प्रति कार्य के हिसाब से कमता है इसके लिए आप को freelarcing webside पर जा कर अपने सारे डिटेल को भरना रहता है जैसे स्किल, टाइम, क्वालिफ़िकेशन, फीस कितना चाइये इन सब को भर कर प्रोफाइल साइड पर पब्लिश कर देते है जिसके बाद  क्लाइंट आपकी प्रोफाइल को देखता है और अपने हिसाब से आप को अप्रोच करता है इसके बाद डीएल फाइनल होने पैर आप को उसके काम को उसी समय पर देना होता है इसके बाद वह आपकी सैलेरी देता है तो इस online job को आप घर से ही कर सकते हो | 

 7. Youtube channel 

 अगर आप एक स्टूडेंट है और आप के पास समय ज्यादा बचता है तो Youtube पर किसी भी तरह का शॉट्स या फिर वीडियो बना सकते है लेकिन आप रोज एक वीडियो या शॉट्स अपलोड करे या फिर ब्लॉग्गिंग भी कर सकते है इससे आपके बोलने के तरीके में बदलाव होगा और आप youtube से रुपय भी कमा सकते है youtube भी एक तरह का online job है | इसके लिए आप को पहले तो लोगो की पसंद को जानना होगा उसके बाद उस पर कंटेंट बनाए इसे आप घर पर रहा कर भी कर सकते है | 

 8. M.P.L 

बहुत से स्टूडेंट game खेल कर अपना time वेस्ट कर देते है तो आपके लिए एक किफायती app है mpl जिसका full form है मोबाइल प्रीमियर लीग  (मोज़िला पब्लिक लाइसेंस) इस लीग मे पहले तो आप अपनी id बना ले और अपने अकाउंट से जोड़ ले और अपना पसंदीदा game अपने कम्पेटेटर के साथ खेले और जीतने वाले को पैसे मिलते है और इस  app पर हम ऑनलाइन game खेलते है इसलिए ये एक तरह का online job है | पर इस app पर आप ज्यादा रूपए ना लगाए |  

9. Video Editing Work 

अगर आप online job ढून रहे है पर आप को केवल वीडियो एडिटिंग ही आती है तो आप बहुत सी वेबसाइड पर आवदेन कर और अपनी एडिटिंग का डेमो दीखाकर online job ले सकते है क्योकि एडिटिंग मे बहुत ही ट्रैफिक है और बहुत से लोगो  youtuber, कार्टून चैनल लोग को एक video editing वर्कर की जरूरत होती है तो ये आप के लिए बेस्ट ऑप्शन हो सकता है इस जॉब को online भी कर सकते है | 

10 Sell Photos online job 

अगर आप भी पार्ट टाइम job करना चाहते है और फोटोग्राफी का शौक है तो इसमे आप अपना करियर भी बना सकते है इसके लिए  Adobe Stock, Shutterstock, Etsy, istock जैसे इंडिया मे बहुत सी कम्पनियाँ है झा पर आप फोटो को बेच सकते हो इस के लिए आप को वेबसाइड पर sing up करना होगा और जिस भी फोटो को बेचना है उन फोटो को अपलोड करके उसका प्राइस सैट करके डन कर दो जिस किसी को भी वो फोटो पसंद आएगी तो वह उतने रुपय का भुगतान करेगा और इस तरह आप ऑनलाइन रुपय कमा सकते हो | तो ये थे best online jobs for students |   

Leave a Comment

Your email address will not be published.