PDF full form in Hindi

जानिए क्या है PDF full form in Hindi पूरी जानकारी

जैसा की हम लोग जानते है कंप्यूटर में कई प्रकार के अलग अलग software होते है उनमे से जो अपने अलग अलग कार्य करने के लिये उपयोग होते है उन्ही में से एक सॉफ्टवेयर है उसका नाम PDF हे जिसमे हम text और image दोनों को save कर सकते है और कही भी किसे भी ऑपरेटिंग सिस्टम पर खोल सकते है। इस तरह के फाइल को शेयर करना और सेव करना बहुत आसान है। यह फाइल साइज में भी बहुत छोटे होते है और ईमेल से भी आसानी से भेजी जा सकती है। PDF full form is Portable Document Format. PDF डाक्यूमेंट्स के द्वारा हम किसी भी लिखित डॉक्यूमेंट को इलेक्ट्रॉनिक डॉक्यूमेंट में बदल सकती है, PDF पे हम पासवर्ड भी लगा सकते है, अगर हम चाहते है की हमारे PDF डॉक्यूमेंट को हमारे अलावा कोई भी न पढ़ सके तो हम उसपे पासवर्ड लगा सकते है, पीडीऍफ़ फाइल पहले ही छोटे होते है लेकिन अगर हम चाहे तो उससे और भी छोटी बनाया जा सकता है।

PDF meaning in Hindi | PDF का अर्थ

जब हम किसी टेक्स्ट फाइल और फोटो को PDF फाइल में बदलते है तो वह पोर्टेबल फाइल के रूप में बदल जाती है। जैसे की अगर हैं किसे बड़े टेक्स्ट फाइल को कैसे को भेजना हो या अपने हे फ़ोन पे भीजन हो तो वह थोड़ा मुश्किल होगा लेकिन अगर हम उसी फाइल को PDF फॉर्मेट में कन्वर्ट कर दे टी यह काम बोहोत आसान होजाएगा क्योकी टेक्स्ट फाइल को PDF फाइल में बदलते ही उसका साइज छोटा हो जाएगा और उसे हम आराम से किसी को भी ईमेल या ड्राइव के द्वारा भीज सकते है।

PDF का अविष्कार कब हुआ

जनुअरी 1993 में PDF फाइल्स को अडोब सिस्टम द्वारा बनाया गया था जिसे 1993 में विंडोज और ओस के लिये पेश किया गया था। लेकिन अब यह कैसे भी कंपनी के अंदर नही आता है क्योके 2008 इसको आईएसओ 32000 के रूप में नामांक्रीट किया गया था। पीडीएफ 2.0, आईएसओ 32000-2, 2020 के दूसरे संस्करण को दिसंबर 2020 में प्रकाशित किया गया था।

प्रमाणित रेफ़्रेन्स के रूप में कोई भी मालिकाना तकनीक आईएसओ 32000-2 में शामिल नही है।

PDF full form in Hindi

PDF full form “Portable Document Formet” होते है। आसान शब्दों में कहे तो यह इक ऐसा फाइल फॉर्मेट है जिसे द्वारा हम डॉक्यूमेंट को आसानी से पढ़ सकते है और आसानी से किसी को भी शेयर कर सकते है। PDF full form in Hindi “संवहन दस्तावेज़ स्वरूप” होता है।

PDF फाइल को access कैसे करे ?

PDF फाइल को कंप्यूटर में access करने के लिया हमें कंप्यूटर में Adobe Reader install करना होगा, जिसके मदद से हम कंप्यूटर में PDF फाइल को खोल सकते है।

PDF फाइल को फ़ोन में access करने के लिए हमें ज्यादा कुछ नही करना होगा बस अपने फ़ोन में PDF फाइल को खोल लेना है क्योकी ज्यादातर सभी फोनो में PDF रीडर पहले से ही इनस्टॉल होता है, और अगर फिर भी कोई PDF खोलने में कोई दिक्कत आए तो प्ले स्टोर से अडोबे रीडर डाउनलोड करके PDF फाइल्स को आसानी से access किया जा सकता है।

Leave a Comment

Your email address will not be published.