PNG Full Form in Hindi | पीएनजी का फुल फॉर्म और USE क्या है?

जैसा की हम जानते हे आज के इस अधुनिकन युग में हर कोई इंटरनेट से जुड़ चूका है, चाहे वो बच्चे हो बड़ा हो या जवान सब इंटरनेट से पूरी तरह जुड़ चुके है। आज सभी या तो कुछ काम के लिये या सिर्फ अपना समय व्यतीत करने के लिये इंटरनेट का उपयोग करते है। इंटरनेट की इस दुनिया में सब आदुनिक होते जा रहे है चाहे वो बच्चे हो या बड़े। इंटरनेट की इस दुनिया में आजकल लोगो में फोटो एडिट करने का बोहत ज्यादा शोक चढ़ा हुआ है। हर कोई अपने फोटो को अच्छी से अच्छी बनाकर अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर डालना चाहता है जॉकी फोटो के फॉर्मेट पे निर्भर होता है। और अगर फोटो के फॉर्मेट की बात करे तो इसमें दो तरह के फॉर्मेट होते है JPG और PNG शायद आपने इन दोनों फॉर्मेट के बारे में कही न कही पढ़ा ही होगा और शायद आपने JPG और PNG full form के बारे में सुना ही होगा ये दोनों इमेज फाइल के फॉर्मेट होते है। लेकिन इन दोनों फॉर्मेट में सबसे ज्यादा PNG फॉर्मेट का ही इस्तमाल किया जाता। आज कल अधितर लोग PNG फॉर्मेट का इस्तमाल करना ज्यादा पसंद करते है क्योकी बैकग्राउंड की फोटो बदलने के लिये PNG फॉर्मेट सबसे अच्छा है।

आपने PNG के बारे मे इतना कुछ पढ़ लिया और अब आप यह जरूर सोच रहे होंगे की PNG की full form क्या होती है PNG Full Form in Hindi. तो चलिये हमारे इस लेख के माध्यम से जानते है की PNG की full form क्या है।

पीएनजी का फुल फॉर्म क्या है

PNG की full form पोर्टेबल नेटवर्क ग्राफिक “Portable Network Graphics” होती है। PNG फॉर्मेट का प्रयोग JPG फॉर्मेट से बोहोत अधिक किया जा रह है क्योकी इसमें बोहोत सारी एडवांटेज होती है। PNG का उपयोग ग्राफिकल फोटो, बैनर, कार्ड और फोटो का बैकग्रॉउंड रिमूव करने के लिये किया जाता है। इसकी बोहोत सारे एडवांटेज और इस्तमाल होते हे जिसके बारे में हम आगे पढ़ेंगे।

PNG (Portable network graphics) के फायदे।

क्या आप जानते हैं या जानना चाहते है की PNG के क्या फायदे है और क्या नुकसान हे तो चलिए जानते है की PNG “Portable network graphics” के क्या क्या फायदे है और क्या नुकसान है।

  • PNG एक अच्छे इमेज फॉर्मेट के रूप में हमारे सामने आता है।
  • पीएनजी का इस्तमाल फोटो कोमिक्स, न्यूज, आर्टिकल, फोटोशॉप, डिजाइन आदि को बनाने में या कहे और भी आकर्षित बनाने में किया जाता है। और, इसके द्वारा कार्ड्स भी बनाए जाते है।
  • PNG फॉर्मेट में हम अपने फोटो का आकर पड़ा छोटा कर सकते है और उसे अपने हिसाब से अपने अनुकूल बना सकते है।
  • बड़ी-बड़ी कम्पनिया अपना लोगो बनाने के लिये PNG फॉर्मेट का इस्तमाल करती है क्योकी ये लोगो बनाने के लिये बोहोत बढ़िया फॉर्मेट है।
  • 2D कार्टून बनाने में सबसे ज्यादा PNG फॉर्मेट का ही प्रयोग किया जाट है।
  • PNG की मदत से हम अपने बनाए किसी भी फोटो की ब्राइटनेस आराम से घटा या बढ़ा सकते है।
  • PNG फॉर्मेट में हमें इमेज ट्रांसपेरेंसी का भी फीचर मिलता जोकि इसकी सबसे अच्छे फीचर्स में से एक है।
  • बागक्ग्रौंद को हटाने के लिये PNG से ज्यादा किसी फॉर्मेट का इस्तेमाल नहीं किया जाता। क्योकी, इसकी मदत से बैकग्राउंड हटाना चुटकियो का खेल बन गया है जिसे एक बच्चा भी उसने से कर सकता है।
  • PNG में फोटो को छोटा बड़ा करने से उसकी क्वालिटी पर कोई प्रभाव नहीं पड़ता।

PNG के नुकसान

  • PNG में आप एक से अधिक फोटो को एक फोल्डर में नही रख सकते।
  • PNG फॉर्मेट वाली फोटो में हम एनीमेशन का इस्तमाल नहीं कर सकते। क्योकी, PNG फॉर्मेट एनीमेशन सपोर्ट नही करता।

जेपीईजी पीएनजी में क्या अंतर है?

  • JPG में किसी फोटो का आकर बढ़ाने या घटाने से फोटो की क्वालिटी ख़राब हो जाती है। जबकि PNG में फोटो को छोटा बड़ा करने से उसकी क्वालिटी पर कोई फरक नाही पड़ता।
  • JPG फॉर्मेट साधारण फोटो के लिये इस्तमाल किया जाता है, वही PNG का इस्तमाल करके फोटो को पुरे तरह बदल सकते है उसमे ग्राफ़िक्स ऐड कर सकते है और भी बोहोत कुछ।
  • JPG फॉर्मेट के साथ हम किसी फोटो का बैकग्राउंड ट्रांसपेरेंट नहीं कर सकते क्योकी यह ट्रांसपेरेंसी सपोर्ट नहीं करता उसके उलट PNG ट्रांसपेरेंसी सपोर्ट करता है।
  • JPG का इस्तमाल फोटोग्राफी के लिये किया जाता है जबकि PNG का इस्तमाल फोटो बनाने के लिये ग्राफ़िक्स के लिये किया जाता है।

JPG और PNG में आम तोर पर ये सब अंतर देखे जाते है कुल मिला कर देखा जाए तो, JPG सिर्फ फोटोग्राफी और एक फोटो को स्टोर करके रखने के लिये इस्तमाल की जाती है। जबकी PNG के बोहोत से आधुनिक उपयोग है जिनके बारे में हमने अभी पढ़ा है।

PNG की अन्य फुल फॉर्म

वैसे तो PNG full form Portable Network Graphics होती है जिसे हम इमेज फॉर्मेट के नाम से जाना जाता है, लेकिन PNG की अन्य भी कई फुल फॉर्म है जिसकी सूची नीचे मौजूद है। तो चलिए जानते है की अन्य  PNG full form क्या क्या है।

  • फिलीपीन नेशनल गेम्स
  • पोर्ट नेचेस ग्रोव्स
  • पेट्रोल नॉर्थन ग्रीनलैण्ड
  • पाइप लाइन नेचुरल गैस
  • पापुआ न्यू गिनी
  • पर्शनल नेटवर्क गारंटी
  • प्रोविडेंस न्यूज पेपर गिल्ड
  • पेंसिल्वेनिया नेशनल गार्ड
  • पोर्ट नेचेस ग्रोव्स
  • प्रेसराइज्ड नेचुरल गैस
  • प्राइवेट नॉन गारंटी
  • पेंसिल्वेनिया नेशनल गार्ड

निष्कर्ष

हमने इस लेख के माध्यम से आपको बताया है की PNG full form क्या है और इसके क्या क्या फायदे है और क्या नुकसान है और यह JPG से किस तरह अलग है। में आशा करता हू की आपको हमारे द्वारा दी गई जानकारी अच्छी लगी हो, और में यह भी आशा करूँगा की आपको हमारे इस लेख से कुछ ना कुछ सिखने को जरूर मिला हो।

ये भी पढे

Leave a Comment

Your email address will not be published.