प्रधानमंत्री सहज बिजली हर घर योजना – उदेश्य, बजट, विशेषताएं, और ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया।

प्रधानमंत्री सहज बिजली हर घर योजना (Pradhanmantri Sahaj Har Ghar Yojana) की शुरुवत प्रधान मंत्री श्री नरेंद्र मोदी (भारत सरकार) द्वारा देश के गरीब परिवारों को ( जो अभी तक बिजली सुविधा से वंचित है ) मुफ्त में बिजली की सुविधा प्रदान करने के लिये की है। इस योजना का मुख्य लक्ष है देश के उन गरीब परिवार जो मुफ्त बिजली कनेक्शन प्रधान करवना जो अभी तक बिजली की सुविधा से अनजान और आर्थिक रूप से बिजली कनेक्शन नहीं ले पाते। इस तरह के परिवारो को केंद्रीय सरकार द्वारा मुफ्त बिजली कनेक्शन उपलब्ध करवाए जाएंगे।

इस योजना को प्रधानमंत्री सौभाग्य योजना के नाम से भी जाना जाता है। तो चलिये इस लेख के माध्यम से जानते है की प्रधानमंत्री सहज बिजली हर घर योजना क्या है? या कहे प्रधानमंत्री सौभाग्य योजना क्या है? अगर आप इस योजना के बारे में पुरे जानकारी प्राप्त करना चाहते है, तो इस लेख को पुरा पढ़े, इस लेख के माध्यम से हम जानेंगे की प्रधानमंत्री सहज बिजली हर घर योजना क्या है? इसके उदेस्य, बजट, और विशेषताएं क्या है। और, प्रधानमंत्री सहज बिजली हर घर योजना की ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया क्या है?

प्रधानमंत्री सहज बिजली हर घर योजना से जुडी कुछ मुख्य बाते।

योजना का नाम प्रधानमंत्री सहज बिजली हर घर योजना (प्रधानमंत्री सौभाग्य योजना)
किसने शुरू किया प्रधानमंत्री श्री नरेंद मोदी ( भारत सरकार )
योजना के लाभार्थी (beneficiary)गरीब परिवार 
उद्देश्यगरीब परिवारों को मुफ्त में बिजली कनेक्शन देना।
कब लांच हुई 25 सितम्बर 2017
आवेदन का तरीक ऑनलाइन (Online)
Official वेबसाइटक्लिक करे

प्रधानमंत्री सहज बिजली हर घर योजना का उदेश्य।

आज के इस आधुनिक युग में शहरों में दिन और रात का पता ही नही चलता वह रात को भी रोशनी से जगमगाए रहते है, वही दुसरी और आज के इस आधुनिक यूग में भी लाखो ऐसे परिवार है जो अभी तक रात का अँधेरा दूर करने के लिये दिये का इस्तमाल करते है, जोकि आर्थिक रूप से बोहोत मजबूर है और बिनली कनेक्शन जैसी सुविधाओं से बिलकुल वंचित है। जिससे उनको नजाने कितनी परेशानियों का हर दिन सामना करना पड़ता है।

इन परिवारों की इन सभी समस्याओ को देखते हुए केंद्र सरकार ने प्रधानमंत्री सहज बिजली हर घर योजना की शुरुवात की है, इस योजना के जरिये देश के उन गरीब और आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों को मुफ्त बिजली कनेक्शन प्रधान करवाया जाएगा जो अभी तक ग्रामीण और शहरी इलाकों में बिना बिजली कनेक्शन के रह रहे है। और, वह इस शाहयता की मदत से अपनी परेशानियों को कुछ हद तक कम कर सके।

प्रधानमंत्री सहज बिजली हर घर योजना में चुने गए क्षेत्र।

तो चलिए निचे दी गई सूची के माध्यम से जानते है की सहज बिजली हर घर योजना के अंतर्गत कौन-कौन से क्षेत्र चुने गए है।

  • पूर्वोत्तर के राज्य
  • उड़ीसा
  • राजस्थान
  • उत्तर प्रदेश
  • झारखंड
  • जम्मू कश्मीर
  • मध्य प्रदेश
  • बिहार

योजना के अंतर्गत अनुमानित लाभार्थी परिवारों की संख्या।

तो चलिये निचे दिये गए डाटा की मदत से जानते है की प्रधानमंत्री सहज बिजली हर घर योजना के योजना के अंतर्गत अनुमानित लाभार्थी परिवारों की संख्या कितनी है।

कुल ग्रामीण परिवारकुल ग्रामीण परिवार1796 lakh
विद्युतीकृत ग्रामीण परिवार1336 lakh
शेष अविद्युतीकृत ग्रामीण परिवार460 lakh
BPL परिवार जिनको DDUGJY के अंतर्गत चुन लिया गया हो लेकिन अभी तक विद्युतीकृत नहीं किया गया है179 lakh
शेष परिवार281 lakh
शहरी क्षेत्रों में गरीब आविद्युतिकृत परिवार50 lakh
कुल आसिद्युतिकृत परिवार जो अभी तक कवर ना किए गए हो331 lakh

भारत के अविद्युतीकृत घरो की राज्यवार संख्या।

निचे दिये गए डाटा की मदत से जानते है की देश के किन किन राज्यों में कितने ग्रामीण परिवारों के पास बिजली कनेक्शन है और कितनो के पास नही।

S.No. राज्यग्रामीण परिवार    (in lakh)विद्युतीकृत परिवार     (in lakh)अविद्युतीकृत परिवार(in lakh)  
1.आंध्र प्रदेश112.78112.780
2.अरुणाचल प्रदेश2.321.510.81
3.आसाम51.8827.7824.10
4.बिहार123.4658.7664.70
5.छत्तीसगढ़45.0638.646.42
6.गोवा1.281.280.00
7.गुजरात66.5966.590.00
8.हरियाणा34.2427.426.82
9.हिमाचल प्रदेश14.7014.570.13
10.जम्मू एंड कश्मीर12.9110.212.70
11.झारखंड54.8124.3930.42
12.कर्नाटका94.9487.787.16
13.केरला71.0471.040.00
14.मध्य प्रदेश114.0069.0544.95
15.महाराष्ट्र139.14135.533.61
16.मणिपुर3.882.811.07
17.मेघालय4.633.241.39
18.मिजोरम1.100.990.11
19.नागालैंड1.600.720.88
20.उड़ीसा86.6053.9832.62
21.पंजाब36.8936.890.00
22.राजस्थान90.0769.9320.14
23.सिक्किम0.370.320.05
24.तमिल नाडु102.83102.830.00
25.तेलंगाना59.7355.634.10
26.त्रिपुरा7.965.802.16
27.उत्तर प्रदेश302.34155.87146.47
28.उत्तराखंड17.3215.471.85
29.वेस्ट बंगाल138.26136.931.33
30.पुडुचेरी1.021.020.00
Total1793.871389.81404.06

प्रधानमंत्री सहज बिजली हर घर योजना का बजट।

प्रधानमंत्री सहज बिजली हर घर योजना को पूरा करने के लिये सरकार ने 16,320 करोड़ रूपए का बजट निश्चित के है। इस योजना में सरकार की तरफ से कुल 12,320 करोड़ रूपए शामिल किये गए है। प्रधानमंत्री सहज बिजली हर घर योजना के बजट का ज्यादातर हिस्सा ग्रामीण क्षेत्रों के लिये है। सरकार ने शेहरे क्षेत्रों के लिये 2.50 करोड़ रूपए का बजट रखा है वही ग्रामीण क्षेत्रों के लिये कुल 14,025 करोड़ रूपए बजट रखा गया है।

प्रधानमंत्री सहज बिजली हर घर योजना की विशेषताएं।

  • प्रधानमंत्री सहज बिजली हर घर योजना को 11 अक्टूबर 2017 को शुरू किया गया था।
  • इस योजना का मुख्य उदेश्य हर घर तक बिजली पोहचना है।
  • इस योजना की मदत से उन परिवारों तक तक बिजली पहुंचेगी जो गरीब है और आर्थिक रूप से कमजोर है और बिजली कनेक्शन नही ले सकते।
  • सरकार ने इस योजना के तहत कुल 16,320 करोड़ रूपए का बजट रखा है।
  • प्रधानमंत्री सहज बिजली हर घर योजना के तहत 16,320 के बजेट में से 140,25 करोड़ रूपए ग्रामीण क्षेत्रों पर खरक की जाएगी।

प्रधानमंत्री सहज बिजली हर घर योजना में आवेदन कैसे करे?

चलिये जानते है की प्रधानमंत्री सहज बिजली हर घर योजना में आवेदन कैसे करे।

  • सबसे पहले आपको अटल भूजल योजना की official website पर जाना है ।
Registeration in Pradhanmantri Sahaj Har Ghar Yojana
  • उसके बाद, आपके सामने homepage खुलजाएगा।
  • Homepage पर आपको रजिस्टर करें के विकल्प पर click करना होगा।
  • इसके बाद आपकी screen पर guest का option दिखेगा, आपको उस ऑप्शन पर click करना है।
  • क्लिक करने के बाद आपको Sing in के ऑप्शन पर Click करना है।
  • Sing in पर क्लिक करने के बाद आपके सामने इक नया पेज खुल जाएगा उस पेज पर आपको जानकारी साजा करनी है जैसी की Role ID और Password डालना है।
  • जानकारी साजा करने के बाद आपको Sing In पर Click करना है।

ऊपर दिये गए बिनुओ की मदत से आप प्रधानमंत्री सहज बिजली हर घर योजना की ऑफिसियल वेबसाइट पर आवेदन (Registration) कर सकते है।

Leave a Comment

Your email address will not be published.