Priyal Mahajan

प्रियल महाजन की जीवनी (Priyal Mahajan Biography in Hindi)

प्रियल महाजन (Priyal Mahajan) एक भारतीय अभिनेत्री हैं जिन्होंने अपने करियर की शुरुआत प्रियल महाजन ने एक मॉडल के रूप में की थी. शुरू में उन्होंने एक प्रतिभा प्रबंधन एजेंसी, कास्टिंग बीन के साथ काम किया। जिस के बाद उन्हें (Star Plus) के प्रशिद्ध सीरियल Kasauti Zindagi Ki 2 में एक्टिंग दिखने का मौका मिला। प्रियल महाजन (Priyal Mahajan) टेलीविजन के कलर्स चैनल पर “मौलखी” में पूर्वी सिंह की भूमिका निभाने के लिए लोकप्रिय हैं वहीं से उन्हें लोगो का प्यार मिला और वह अधिक लॉकप्रिय हो गई. प्रियल महाजन ने सैफ अली खान के साथ उनकी वेब सीरीज तांडव में भी काम करा है. इन सभी टीवी सीरियल और वेब सीरीज से पहले वह काफी सरे विज्ञापनों में भी आ चुकी है जैसे कैडबरी सेलिब्रेशन, शैम्पू और फेयर एंड लवली एंटी मार्क्स क्रीम आदि.

व्यक्तिगत व व्यवसाईक जानकारी (Priyal Mahajan Personal and Professional Information)

Priyal Mahajan Biography in Hindi
नाम प्रियल महाजन (Priyal Mahajan)
जनम स्थान नई दिल्ली, भारत
जनम दिन 3 अक्टूबर 2001
आयु 21 वर्ष
पेशा अभिनेत्री व मॉडल
धर्म हिंदू धर्म
नागरिकता भारतीय 
पतामुंबई, महाराष्ट्र
हाइट 5’5 फीट 
रंग गोरा
बालो का रंग गहरा भूर
आँखों का रंग काला 
वजन 56  किलोग्राम (लगभग )
योग्यता पढाई कर रही हैं
टेलीविज़न डेब्यू कसौटी ज़िंदगी की 2
वेब सीरीजतांडव
वर्तमान काम विज्ञापन व एक्टिंग
विवाहित जानकारी अविवाहित

प्रियल महाजन की परिवर्हिक जानकारी (Family Information Of Priyal Mahajan)

खुद का नाम प्रियल महाजन
पिता का नामबृजेश महाजन 
माता का नाममोनिका महाजन 
भाई का नाम आरुष महाजन 

प्रियल महाजन की रुचियाँ (Interest And Hobbies Of Priyal Mahajan)

Priyal Mahajan Biography in Hindi
पसंदीदा अभिनेत्रीरेखा
पसंदीदा अभिनेताअमिताभ बच्चन व शाहरुख खान
पसंदीदा टीवी शोतारक मेहता का उल्टा चश्मा, अल्लादीन
पसंदीदा गायकजस्टिन बीबर, यो यो हनी सिंह व सेलेना गोमेज़ो
पसंदीदा खेलक्रिकेट
पसंदीदा रंगब्लू
पसंदीदा जगहइटली व पेरिस
पसंदीदा भोजनपानीपुरी, छोले व आलू पराठा
पसंदीदा सोशल मीडियाइंस्टाग्राम

प्रियल महाजन क बारे में अन्य तथ्य (More Information about Priyal Mahajan)

21  वर्षीय प्रियल महाजन का जन्म 3 अक्टूबर 2001 में प्रशिद्ध शहर नई दिल्ली (Jalandhar) में हुआ था और वही से उन्होंने अपनी प्रथमिक शिक्षा प्राप्त करी.

Priyal Mahajan Biography in Hindi

Priyal Mahajan ने अपनी स्कूली पढ़ाई गुडली पब्लिक स्कूल नई दिल्ली भारत से की थी प्रियल महाजन ने एक मॉडल के रूप में की थी जिस के बाद उन्हें कई विज्ञापनों में काम करा और फिर उन्हें Kasauti Zindagi Ki 2 व सैफ अली खान के साथ वेब सीरीज तांडव में भी काम करने का मौका मिला। मुख्य रूप से उन्हें कलर्स चैनल के “मौलखी” सीरियल से लोकप्रियता प्राप्त हुई.

(Priyal Mahajan) के पिता के कार्य के बारे में जानकारी उपलब्ध नहीं है उनकी माता ज्योतिषी के रूप में कार्यरत है उनका एक भाई भी है जिनका नाम आरुष महाजन है और फ़िलहाल वह अपनी पढाई पूरी कर रहे हैं| प्रियल महाजन अपने रिलेशनशिप के बारे म ज्यादा बात नहीं करती है इसी वजह से इस बारे में किसी को जानकारी नहीं है.

Leave a Comment

Your email address will not be published.