Rashmika Mandanna

रश्मिका मंदाना जीवनी हिंदी में | Rashmika Mandanna biography in hindi

रश्मिका मंदाना का जीवन परिचय, उम्र, हाइट,बॉयफ्रेंड ,शादी , संपत्ति ,पिता ,परिवार, पति ,फिल्मे (Rashmika Mandanna Biography in Hindi , age , family ,Boyfriend ,movies  ,Net Worth)

Table of Contents

रश्मिका मंदाना (Rashmika Mandanna) भारतीय अभिनेत्री और साउथ की फिल्मों की सुपरस्टार ( नेशनल क्रश )

Rashmika Mandanna biography in hindi

रश्मिका मंदाना (Rashmika Mandanna) देश की उन अभिनेत्रियों में से एक है जिन्होंने अपनी खूबसूरती और अदाओं से करोड़ों लोगों को अपना दीवाना बनाया हुआ है .देश में ही नहीं बल्कि दुनिया भर में रश्मिका मंदाना के करोड़ो चाहने वाले है. रसमिका मंदाना  की  खास  बात यह है कि ये भले ही साउथ की फिल्मों में काम करती है लेकिन उनकी फैन फॉलोइंग देश ही नहीं बल्कि विदेशों तक फैली हुई है. रश्मिका मंदाना के प्रति उनके फैंस की दीवानगी ऐसी है कि वह रश्मिका मंदाना को ‘नेशनल क्रश’ का ख़िताब दिला दिया हैं.नवंबर 2020 में, सर्च इंजन Google द्वारा रश्मिका को वर्ष 2020 के लिए “भारत के राष्ट्रीय क्रश” के रूप में मान्यता प्राप्त हुई  थी।  

रश्मिका मंदाना का जीवन परिचय / Rashmika Mandanna Biography

Rashmika Mandanna biography in hindi

रश्मिका मंदान भारतीय अभिनेत्री और  मॉडल  है जो मुख्या रूप से कन्नड़ और तेलगु साउथ इंडियन फिल्मो में  करती है उन्हें कन्नड़ फिल्म उद्योग और भारतीय मीडिया द्वारा लोकप्रियता  के रूप से “कन्नड़ क्रश” के रूप से भी जाना जाता है 

रश्मिका मंदाना तेलुगु और कन्नड़ फिल्म उद्योगों में सबसे अधिक लोकप्रिय और सबसे अधिक भुगतान पाने बाली अभिनत्री में से भी है 

रश्मिका मंदाना उन अभिनेत्रीयों में से है जो बहुत है काम समय में 100 करोड़ की क्लब एंट्री में अपनी जगह  पाई है साथ ही बहुत ही काम समय में दर्शको के बिच अपनी जगह बना पाई  है 

रश्मिका मंदाना का व्यक्तिगत परिचय / Personal Introduction of Rashmika Mandanna

नाम / Nameरश्मिका मंदाना (Rashmika Mandanna)
अन्य नाम / Other Nameकर्नाटक क्रश / राष्ट्रीय क्रश
जन्म तारीख / Date of birth5 अप्रैल 1996
उम्र / Age26  साल 
जन्म स्थान / Place of bornविराजपेट, कोडागु, कर्नाटक
गृहनगर / Hometownबैंगलोर , कर्नाटक , भारत
पेशा / Occupationअभिनेत्री, मॉडल
नागरिकता / Nationalityभारतीय
धर्म  / Religionहिन्दू
राशि / Zodiac Signमेष राशि
मातु भाषा   कुर्गी

रश्मिका मंदाना की शिक्षा और योग्यता / Education & Qualification of Rashmika Mandanna

रश्मिका मंदाना ने अपनी स्कूली प्राथमिक  शिक्षा कोडागु के कूर्ग पब्लिक स्कूल से  प्राप्त की और आगे की पढाई के लिए उन्होंने  मैसूर इंस्टीट्यूट ऑफ कॉमर्स एंड आर्ट्स में दाखिला लिया। रश्मिका मंदाना अपनी स्कूली शिक्षा पूरी करने के बाद, रश्मिका ने,अंग्रेजी साहित्य , पत्रकारिता और  मनोविज्ञान में स्नातक की पढ़ाई करने के लिए बेंगलुरु के एमएस रमैया कॉलेज ऑफ आर्ट्स साइंस एंड कॉमर्स में दाखिला लिया। कॉलेज की पढाई के दौरान उन्होंने क्लीन एंड क्लियर फ्रेश फेस 2014 प्रतियोगिता जीती लिया और साथ ही मॉडलिंग असाइनमेंट लेना शुरू कर दि और कुछ विज्ञापनो में भी नजर भी आयी. 

स्कूल / School कुर्ग पब्लिक स्कूल कोडागु
दूसरा स्कूलमैसूर इंस्टिट्यूट ऑफ़ कॉमर्स एंड आर्ट्स
कॉलेज / Collage एमएस रमैया कॉलेज ऑफ आर्ट्स साइंस एंड कॉमर्स, बेंगलुरु
शैक्षिक योग्यताबैचलर ऑफ़ इंग्लिश विथ साइकोलॉजी एंड जर्नलिज्म

रश्मिका मंदाना  का परिवार /  Rashmika Mandanna Family

Rashmika Mandanna biography in hindi

रश्मिका मंदाना का जन्म कर्नाटका के एक मध्यवर्गीय परिवार में हुआ था.  रश्मिका मंदाना के पिता का नाम मदन मंदाना और माता का नाम सुमन है  और इनकी एक छोटी बहन भी है जिनका नाम शिमन मंदाना

है.इनके पिता कर्नाटक के सरकारी संस्थान में एक अच्छे पद पर कार्य करते थे. रश्मिका मंदाना ने अपनी प्रारंभिक शिक्षा कर्नाटक में स्थित कुर्ग पब्लिक स्कूल कोडागु से की की साथ ही 

कॉलेज की पढ़ाई के लिए एम एस रमैया कॉलेज में एडमिशन करवाया यहाँ रश्मिका मंदाना  मास्टर ऑफ साइकोलॉजी में डिग्री प्राप्त की.

पिता का नाम  / Fatherमदन मंदाना
माता का नाम  / Motherसुमन मंदाना
बहन का नाम / Sister शिमन मंदाना

रश्मिका मंदाना को  पसंद / Rashmika Mandanna’s Choice

पसंदीदा अभिनेता  / Favorite Actor बॉलीवुड –  शाहरुख़ खान, रणवीर सिंह, सिद्धार्थ मल्होत्रा,
हॉलीवुड –  चेनिंग टैटम, इयान मैकलीन
पसंदीदा अभिनेत्री / Favorite Actoressश्रीदेवी , एम्मा वाटसन
पसंदीदा खाना  / Favorite Foodडोसा
पसंदीदा गायक / Favorite Singer जस्टिन बीबर , शकीरा

रश्मिका मंदाना प्रेम संबंध, वैवाहिक स्थिति, / Rashmika Mandanna Love Relationship, Marital Status, / Affair, Marital status

रश्मिका मंदाना (Rashmika Mandanna)  2017 में आई अपनी पहली फिल्म क्रिक पार्टी में उनके साथ इस फिल्म में नजर आए। कन्नड़ एक्टर रक्षित शेट्टी के साथ प्रेम संबंध था. कुछ शामे बाद दोनों ने  सगाई कर ली थी। रक्षित शेट्टी भी कन्नड़ सिनेमा के काफी जाने मने एक्टर हैं। उस समय, इन दोनों के सगाई से कन्नड़ फैंस बहुत खुश थे। लेकिन इसके कुछ समय बाद, ऐसा हुआ। कि रश्मिका मंदाना ने कन्नड़ सिनेमा से ज्यादा तेलुगू सिनेमा को महत्त्व देना शुरू कर दिया। उस वक़्त रश्मिका मंदाना ने विजय देवरकोंडा के साथ दो फिल्मों ‘डियर कॉमरेड’ और ‘गीता गोविंदम’ में काम कर रही थी।

इस वजह से, उस समय रश्मिका मंदाना और विजय देवरकोंडा के प्रेम संबंध की खबरें भी मीडिया के माध्यम से सामने आने लगी थी । हालांकि इस संबंध में, विजय देवरकोंडा ने एक इंटरव्यू में बताया की रश्मिका मंदाना उनकी  बहुत अच्छी दोस्त हैं। उन दोनों के बीच में, कोई लव अफेयर जैसा ऐसा कुछ भी नहीं है। इन सब बातो के चलते, रश्मिका मंदाना और रक्षित शेट्टी एक-दूसरे से अलग हो गए साथ महि  उन्होंने अपनी सगाई तोड़ दी थी। रक्षित शेट्टी ने अपने एक इंटरव्यू में बताय उनकी और रश्मिका मंदाना के सोच आपस में नहीं  मिलती  है।

मन ये भी जाता है की उस समाये रश्मिका मंदाना  उम्र बहुत कम थी। तभी उन्हें अपने कैरियर में सफलता मिलना शुरू हुई थी। इस वजह से उन्होंने, उस समय अपने संबंधपर ध्यान न देकर। अपने कैरियर पर  करने का  फैसला लिया । यह भी इन दोनों की सगाई  टूटने का, एक बड़ा कारन मन जाता है 

अब रश्मिका का नाम चिरंजीव मकवाना के साथ जोड़ा जाता है। जो की एक फिल्म निर्देशकऔर निर्माता है। लेकिन ये बात कितनी सच है या झूठ ये तो सिर्फ यही दोनों जानते है।

Rashmika Mandanna biography in hindi
बॉयफ्रेंडरक्षित शेट्टी ( अभिनेता)( Ex – Fience )
विजय देवेराकोण्डा ( अभिनेता)
चिरंजीवी मकवाना ( निर्देशक) 
वैवाहिक स्थिति अविवाहित
पति का नामN / A 

रश्मिका मंदाना का करियर की पहली फिल्म /Rashmika Mandanna’s career debut

Rashmika Mandanna biography in hindi

रश्मिका मंदाना एक भारतीय अभिनेत्री है जो मुख्य रूप से दक्षिण भारतीय फिल्मों में दिखाई देती हैने 2016 में उन्होंने फ़िल्मी दुनिया में अपना कदम रखा था साल  2016 में उन्होंने कन्नड़ फिल्म किरिक पार्टी से अपने फ़िल्मी करियर के शुरुआत कि और ये फिल्म व्यावसायिक रूप से सफल  फिल्म साबित हुई। इसके बाद इन्होने कई तेलुगु फिल्मो में भी काम किया। जिनमे से इनकी पहली तेलुगु फिल्म रोमांटिक ड्रामा “चलो” उसी वर्ष गीता गोविन्दम फिल्मे में काम किया जो एक बहुत बड़ी ब्लॉकबस्टर फिल्म साबित हुई और इस फील ने भी  कई रिकॉर्ड बनाये और इस फिल्म के बाद  रश्मिका दक्षिण भारत की एक मशहूर अभिनेत्री बन गयी. बैंगलोर टाइम्स ने ’30 मोस्ट डिज़ायरेबल वुमन ऑफ़ 2017 ‘ की सूचि में  रसमिका का नाम पहले स्थान पर रखा. रश्मिका मंदाना उन अभिनेत्रियों में से है जो बहुत ही काम शामे में टॉलीवुड में कम समय में 100 करोड़ क्लब में प्रवेश पाया। बहुत जल्द रश्मिका मंदाना  बॉलीवुड की  फिल्म में भी नजर आने वाली जिसका नाम मिशन मजनू है। जो की इस साल वर्ष 2022 में आ सकती है।  

फिल्म का नाम / Movie Name किरिक पार्टी
रिलीज करने की तारीख  / Release Date30 दिसंबर 2016
निर्देशक /  Director ऋषभ शेट्टी
निर्माता / Producerजीएस गुप्ता एवं रक्षित शेट्टी
सह कलाकार / Co -Actorरक्षित शेट्टी एवं संयुक्ता हेगड़े
डेब्यू / debutकन्नड़ फिल्म: KirikParty वर्ष 2016 
तेलुगु फिल्म: Chaloवर्ष 2018 
तमिल फिल्म: सुल्तानवर्ष 2021
हिंदी फिल्म: मिशनमजनू वर्ष 2022
उनकी प्रसिद्ध फिल्में / her famous moviesकिरिक पार्टी (2016)अंजनी पुत्र (2017), चलो (2018),गीता गोविंदम (2018),सरिलरु नीकेवरु (2020),भीष्म (2020),पुष्पा (2021)और मिशन मजनू (2022) 

List of Rashmika Mandanna All Movies 

FilmsYear
Kirik party2016
Anjani putra2017
Chamak2017
Chalo2018
Geeta govindam2018
Devadas2018
Dear comrade2019
Yajamana2019
Sarileru neekevvaru2020
Bheeshma2020
Pogaru2021
Sultan tamil2021
Pushpa2021

रश्मिका मंदाना पुरस्कार और उपलब्धियां / Rashmika Mandanna Awards And Achievements 

Rashmika Mandanna biography in hindi
YEAR Awards And Achievements FOR 
2022Nickelodeon Kids’ Choice AwardFavorite Movie Actress (South)Pushpa: The Rise – Part 1 (2021)
2020Dada Saheb Phalke AwardFor Best Actress. Dear Comrade (2019)
2020SIIMA – TeluguSIIMA – KannadaBest Actress: CriticsDear Comrade (2019)
Best Actress: CriticsYajamana (2019)
2019Zee Telugu Cine AwardFavorite ActressGeetha Govindam (2018)
2019Filmfare Award – Telugu Film IndustryBest Actress (Critics)Geetha Govindam (2018)
2017SIIMA – KannadaBest Debut ActressKirik Party (2016)

रश्मिका मंदाना की कुल संपत्ति / Rashmika Mandanna Net Worth

कुल संपत्ति / Net Worth 2022 $ 5 मिलियन लगभग 
कुल संपत्ति रुपयों में / Net Worth In Indian Rupees 35 करोड़
एक फिल्म की फीस / Per Movie Income4 – 7 करोड़/फिल्म लगभग 

रश्मिका मंदंना विराजपेट ( कर्नाटका )में रहती है और यही उनका घर है और इस घर की कीमत 5 लगभग करोड़ रुपए  है

अगर रश्मिका के इनकम के बारे में बात करे तो ये प्र्तेक फिल्म करने के 4 – 7  करोड़ रुपए चार्ज करती है और इनकी कुल सम्पति 35 + करोड़ रुपए है. रश्मिका के कार कलेक्शन की बात करे तो इन पास Audi Q3 , hyundai creta , toyota innova है 

रश्मिका फिल्मो में काम करने के अलावा विज्ञापन भी करती है और किसी और किसी भी Brand Endorsement के लिए 3 से 5 करोड़ रुपए चार्ज करती है 

रश्मिका मंदाना शारीरिक जानकारी / Rashmika Mandanna Body Info

त्वचा का रंगगोरा
आँखों का रंगभूरा
बालों का रंगकाला
टैटूirreplaceable
फिगर33-25-34
ऊंचाई 5’3 Ft.
वजन 54 kg

रश्मिका मंदाना के हाथ का टैटू / Rashmika Mandanna’s hand tattoo

Rashmika Mandanna biography in hindi

रश्मिका मंदाना (Rashmika Mandanna) ने अपने सीधे हाथ पर एक टैटू बनवाया हुआ है।  यह एक स्थायी टैटू है जो मिट नहीं सकता।  इस tattoo में ‘irreplaceable’ लिखा हुआ है। जिसका मतलब होता है की जिसे बदला न सके या बदला नहीं जा सकता और यह उस की सुंदरता को और निखार देता है

Leave a Comment

Your email address will not be published.