Rubika Liyaquat Biography in Hindi

रुबिका लियाकत की जीवनी | Rubika Liyaquat Biography in Hindi

रुबिका लियाकत (Rubika Liyaquat) भारतीय पत्रकार व न्यूज़ एंकर है जो की अब तक कई भारतीय मुख्य न्यूज़ चैनल में काम कर चुकी है और वर्त्तमान में ABP news  में काम कर रही है।  पत्रकार व न्यूज़ एंकर के मामले में रुबिका लियाकत एक जाना मन नाम है तथा रुबिका लियाकत (Rubika Liyaquat) एक वरिस्ट पत्रकार है रुबिका लियाकत ताल ठोक के नाम से आने बाले कार्यक्रम की मेजबानी करि इस शो के माध्यम से रुबिका लियाकत को प्रसिद्धि मिली जो की एक TV डिबेट शो था. जिसे ज़ी न्यूज़ चैनल पर प्रसारित किया गया था इस शो के माध्यम से रुबिका लियाक को प्रसिद्धि मिली. 

Rubika Liyaquat Biography in Hindi

रुबिका लियाकत का जीवन परिचय, परिवार (पति, पिता और बच्चे) और करियर | Rubika Liyaquat Biography, Family (Father, Husband, Children), Career in Hindi and  more 

रुबिका लियाकत का जीवन परिचय \ Rubika Liaquat biography

Rubika Liyaquat Biography in Hindi
वास्तविक नामरुबिका लियाक़त (Rubika Liyaquat)
उपनामरुबिका
जन्म18 अप्रैल 1983
आयु/उम्र39 वर्ष
जन्मदिन 18 अप्रैल
जन्म स्थानउदयपुर, राजस्थान, भारत
पेशान्यूज रिपोर्टर, टीवी पत्रकार, न्यूज एंकर
धर्मइस्लाम
राष्ट्रीयता भारतीय
राशिमेष
गृहनगरउदयपुर, राजस्थान

रुबिका लियाकत पेशे से न्यूज रिपोर्टर, टीवी पत्रकार, न्यूज एंकर है जो की भारतीय न्यूज़ चैनल में काम करती है इनकी शादी  हो चुकी इनके 2 बच्चे भी है रुबिका लियाकत प्रशिद्ध न्यूज़ रिपोर्टर है इन्होने कई सारे मीडिया संसथान में काम कर चुकी है वर्त्तमान में वो अभी AVP न्यूज़ चैनल में काम कर रही है 

प्रेम संबंध एवं अन्य जानकारियां / Rubika Liyaquat love affair and other information
Rubika Liyaquat Biography in Hindi
वैवाहिक स्थितिविवाहित (Married)
विवाह तिथि28 अप्रैल 2012
बॉयफ्रैंड्स एवं अन्य मामलेज्ञात नहीं
पतिनावेद कुरैशी (पत्रकार)
बच्चेबेटा: ओज़िलीबेटी: फिल्जा 
रुबिका लियाकत का परिवार / Rubika Liaquat’s family
Rubika Liyaquat Biography in Hindi
पतिनावेद कुरैशी 
पिताअमर लियाकत
माताफातमा लियाकत
बहनअंजुम लियाकत (छोटी बहन )

रुबिका लियाकत एक मुस्लिम परिवार से हैं और ये राजस्था उदयपुर के रहने बाले है । रुबिका लियाकत पिता का नाम अमर लियाकत और उनकी माता का नाम फातमा लियाकत है इनकी  छोटी बहन का नाम अंजुम लियाकत है। वर्ष 2012 अप्रैल में, उन्होंने एक पत्रकार नावेद कुरैशी से शादी की थी. इनके दो बच्चे हैं भी, एक लड़का और एक लड़की। इनके बेटे का नाम ओज़िली और बेटी का नाम फिल्जा 

रुबिका लियाकत शिक्षा और योग्यता / Rubika Liyaquat Education and Qualification
Rubika Liyaquat Biography in Hindi
स्कूल/विद्यालयसेंट ग्रेगोरियस सीनियर सेकेंडरी स्कूल, उदयपुर
महाविद्यालय/विश्वविद्यालयमुंबई विश्वविद्यालय
शैक्षिक योग्यतामास मीडिया (पत्रकारिता) में स्नातक

रुबिका लियाकत एक प्रसिद्ध भारतीय न्यूज रिपोर्टरव पत्रकार हैं इनका जन्म 18 अप्रैल 1983 को उदयपुर, राजस्थान में हुआ था। इन्होने अपनी बचपन की शिक्षा व प्राथमिक उदयपुर में ही ली। रुबिका लियाकत ने हाई स्कूल की परीक्षा सेंट ग्रेगोरियन सीनियर सेकेंडरी स्कूल, उदयपुर राजस्थान से की।  

हाई स्कूल के शिक्षा के दौरान ही रुबिका लियाकत  यह तय कर लिया था कि वह भविष्य में पत्रकार बनेंगी जिसके लिए रुबिका इंटरमीडिएट की परीक्षा पास करने के बाद पत्रकारिता में करियर बनाने के लिए वह मुंबई चली गईं। जहा उन्होंने मुंबई विश्वविद्यालय से पत्रकारिता में स्नातक मास मीडिया पाठ्यक्रम पूरा किया।पत्रकारिता की पढ़ाई के दौरान रुबिका ने 3 महीने की इंटर्नशिप किया था  चैनल 24 के साथ. रुबिका लियाकत साल 2005 में अपना ग्रेजुएशन पूरा किया था। 

रुबिका लियाकत का करियर / Rubika Liyaquat career
Rubika Liyaquat Biography in Hindi

रुबिका लियाकत ने साल 2007 में अपने करियर की शुरुआत समाचार चैनल “लाइव इंडिया” में एक समाचार एंकर के रूप में शुरू किया और अगले साल सितंबर 2008 में, उन्होंने समाचार चैनल “लाइव इंडिया” से इस्तीफा भी दे दिया। और फिर वह “न्यूज 24” में शामिल हो गई जहा उन्होंने न्यूज़  एंकर और वरिष्ठ संवाददाता के रूप में काम शुरू किया ।और  कुछ समय बाद, उसे “ज़ी न्यूज़” से नौकरी का प्रस्ताव आया और फिर ज़ी न्यूज़ के लिए काम करना शुरू कर दिया।

रुबिका लियाकत को  ZEE न्यूज़ के डिबेट शो “ताल ठोक के” को मेजबानी की । यह शो बहुत प्रशिद्ध और लोकप्रिय हुआ, और इसके बाद रुबिका लियाकत को सीनियर एंकर और एडिटर के रूप में काम किया। 

किसी कारन वस रुबिका लियाकत अगस्त 2018 में, ज़ी न्यूज़ से इस्तीफा दे दिया और ABP न्यूज़ नेटवर्क में शामिल हो गई। ABP न्यूज में, उन्होंने प्राइमटाइम शो “मास्टर स्ट्रोक” की मेजबानी शुरू की। जो की एक प्रशिद्ध और लोकप्रिय शो है।  अभी रुबिका लियाकत ABP न्यूज़ नेटवर्क के साथ काम कर रही है. 

रुबिका लियाकत शारीरिक जानकारी  / Rubika Liaquat Body Info
Rubika Liyaquat Biography in Hindi
लम्बाई5 फीट  6 इंच 
वजन/भार55 कि० ग्रा०  (लगभग)
शारीरिक संरचना (लगभग) 34-28-34
आँखों का रंगकाला
बालों का रंगकाला

न्यूज रिपोर्टर की दुनिया में एंकरिंग करते हुए लुक भी काफी मायने रखता है, जिसे मेंटेन करने के लिए रुबिका घंटों जिम जाती है वह एक्सरसाइज करती हैं, ताकि उनकी बॉडी फिट रहे।  

रुबिका लियाकत अपनी बॉडी को फिट रखने के लिए वह योग और मेडिटेशन भी करती हैं, साथ ही अपनी डाइट का भी ख्याल रखती हैं। वह अपने भोजन के सख्त आहार नियम का पालन करती हैं और अपने भोजन में पौष्टिक चीजों को लेती हैं जिसे अपने आप को फिट रख सके।  

रुबिका लियाकत की पसंदीदा चीजें / Favorite things of Rubika Liaquat
Rubika Liyaquat Biography in Hindi

रुबिका लियाकत की पसंदीदा चीजों के बारे में  बात करें तो उनके खाने में  मांसाहारी पसंद है इसके अलावा रुबिका लियाकत को चाय पीना बहुत अच्छा लगता है, कह सकते ही की रुबिका लियाकत को उन्हें चाय का बहुत शौक है। रुबिका लियाकत जब भी बाहर जाती हैं तो चाय कप जरूर पीती हैं।

बाकि नीचे दी गई टेबल में हमने उनकी सभी पसंदीदा चीजों की एक लिस्ट बनाई है जिन्हें आपको एक बार देखना चाइये चाहिए।

खाने में पसंद मांसाहारी अधिक पसंद है 
पसंदीदा खानालिट्टी चोखा, बिरयानी, ब्रेड पकोड़ा, आलू चापो
पसंदीदा पेयचाय
पसंदीदा खेलक्रिकेट
पसंदीदा गंतव्यगोवा
शौकयात्रा करना और संगीत सुनना
रुबिका लियाकत के बारे में तथ्य  / Some facts about Rubika Liyaquat
Rubika Liyaquat Biography in Hindi
  • रुबिका लियाकत का जन्म 18 अप्रैल 1983  उदयपुर, राजस्थान में हुआ था।
  • रुबिका लियाकत ने अपने प्राथमिक शिक्षा उदयपुर राजस्थान से करी 
  • रुबिका लियाकत ने वर्ष 2005 में स्नातक की पढ़ाई पूरी करी. 
  • रुबिका लियाकत ने Zee News चैनल के शो “ताल ठोक के” से प्रसिद्ध हुई 
  • रुबिका लियाकत ने 2018 में, एबीपी न्यूज के डिबेट शो “सीधा सवाल” की मेजबानी करी जो की एक प्रशिद्ध शो है 
  • रुबिका लियाकत साल अप्रैल 2019 में, वह उन कुछ भारतीय पत्रकारों की सूची में शामिल हुई जिन्होंने पीएम नरेंद्र मोदी का साक्षात्कार लिया है।
  • वह पत्रकार सुधीर चौधरी को अपनी आदर्श मानती हैं।
  • रुबिका लियाकत मांसाहारी होने के स्थ ही उनका पसंदीदा भोजन लिट्टी चोखा और कढ़ी चवाल है।
  • वह एक फिटनेस फ्रीक हैं और नियमित रूप से जिम जाती हैं योगा करती है है और अपने स्वास्थ का ध्यान रखती है

Leave a Comment

Your email address will not be published.