वर्त्तमान समय में हम सब ने कही न कही SMS शब्द सुनते आ रहे है और इस शब्द का इस्तेमाल भी करते है और करते आ रहे है लेकिन हम सब में कई ऐसे लोगो है जिनको इस शब्द का मतलब नहीं पता है लेकिन फिर भी इस शब्द और SMS का इस्तेमाल हम करते आ रहे है इस आर्टिकल में हम आपको बताएँगे की SMS Full Form In Hindi और अंग्रेजी में क्या होता है और हम SMS का उपयोग क्यों करते है साथ ही SMS की मदद से हम अपनी बात दूसरे व्यक्ति तक कम से कम समय में कैसे भेज सकते है.
SMS Full Form In Hindi . SMS क्या है और हम इसका इस्तेमाल क्यों करते है
SMS Full Form In Hindi- SMS की फुल फॉर्म है Short Message Service हिंदी में कहे तो लघु संदेश सेवा होता है. जब एक फोन के माध्यम से हम किसी दूसरे फ़ोन पर कुछ संदेश टाइप करके भेजते है तो उसे SMS बोलते है या SMS के नाम से जानते है इसे text messaging service भी कहा जाता है.क्योंकि जब हम अपने फ़ोन से किसी दूसरे फ़ोन पर जब कोई SMS करते है तो एक लिमिट तक ही कुछ लिखा सकते है इसमें शब्द टाइप करने की एक सीमा निर्धारित होती है हमें उतने में ही अपना सन्देश टाइप करके भेजना होता है इसलिए इसे short message service कहा जाता है. आप किसी के भी फ़ोन में SMS भेजने के लिए किसी भी तरह के फ़ोन का इस्तेमाल कर सकते है क्योंकि आप या सामने बाला व्यक्ति किसी भी कंपनी का फ़ोन स्तेमाल करतें हो दोनों ही फ़ोन में SMS भेजने का ऑप्शन दिया जाता है. अब आपको पता चल गया है की SMS Full Form In Hindi और अंग्रेजी में क्या होता है। आइये अब जानते है की SMS का इस्तेमाल कैसे कर सकते है।
SMS के इस्तेमाल की बात करे तो वर्त्तमान समय में SMS का इस्तमाल थोड़ा काम हो गया है. आज कल अधिकतर छोटी बड़ी कम्पनिया अपना सन्देश या सुचना SMS के माध्यम से ही देने लगी है SMS का इस्तेमाल करते हुए स्कूल और कॉलेज में हॉलीडेज , स्टूडेंट्स की फीस , नोटिस या अन्य जानकारिया माता – पिता या अभिभावक को दी जाती है. ये एक आसान, सरल व किफायती माध्यम है अपना सन्देश दुसरो तक पहुंचने का.
SMS के माध्यम से आप किसी से भी बात कर सकते है और बहुत ही कम समय में अपना सन्देश दूसरे तक पहुंचा सकते है.
एसएमएस (SMS) की शुरुआत
SMS का अविष्कार वर्ष 1984 में Bernard Ghillebaert और Friedhelm Hillebrand ने किया था और NOKIA ऐसी पहली कम्पनी थी जिसने SMS का इस्तेमाल अपने फ़ोन में किया था और अपने ही फ़ोन की मदद से NOKIA कम्पनी ने SMS लोगो तक पहुंचाया था. उस वक़्त आप 160 Character जितना लंबाद संदेश किसी भी दूसरे फ़ोन में भेज सकते थे. वर्त्तमान समय में ये सर्विस हर टेलिकॉम और फ़ोन निर्माता कम्पनी में उपलब्ध है जिसे माध्यम से आप किसी भी दूसरे फ़ोन में सन्देश भेज और प्राप्त कर सकते है.
एसएमएस (SMS) के फायदे
- SMS के माध्यम से आप किसी भी भी व्यक्ति को कोई भी सन्देश भेज सकते है।
- SMS एक सबसे सस्ता और सबसे आसान साधन है अपना सन्देश भेजने के लिए।
- SMS की मदद से आप अपना सन्देश बहुत ही जल्दी किसी को भी भेज सकते है आप के द्वारा भेजा गया सन्देश उस व्यक्ति के फ़ोन में तुरंत उसके फ़ोन में प्राप्त हो जायेगा।
- SMS के माध्यम से आप किसी भी दूसरे व्यक्ति को कोई भी सन्देश टाइप करके भेज सकते है और वो व्यक्ति आपके सन्देश का तुरंत जबाब भेज सकता है।
- SMS के माध्यम से आप शार्ट कट में बात कर सकते है।
- SMS को हम बिना इंटरनेट के भी इस्तेमाल कर सकते है
निष्कर्ष (Conclusion)
इस आर्टिकल SMS Full Form In Hindi में हमने आपको बहुत ही सरल और आसान भासा में समझया है की SMS क्या होता है और SMS Full Form In Hindi में और इंग्लिश में क्या होता है. और इस आर्टिकल की मदद से आप ये जान और समझ सकते है की SMS की फुल फॉर्म की है. और आप SMS का उपयोग कैसे कर सकते है.