(UDAY Yojana) उदय योजना क्या है? – रजिस्ट्रेशन, लॉगिन, लाभ-विशेषता, उदेश्य।

(UDAY) उदय योजना क्या है – रजिस्ट्रेशन, लॉगिन कैसी करे और इसके लाभ-विशेषता, और उदेश्य क्या है।

जैसा की हम और आप सब लोग जानते है हमारे देश के हर राज्यों की बिजली distribution करने वाली कंपनियों ने बड़े – बड़े लोने ले रखे है और वह फिर भी लोस्स loss में चल रही है जिसकी वजह से वह लोने की भरपाई करने में आशामर्थ है, इसी चीज़ को ध्यान में रखते हुए केंद्रीय सरकार ने उज्ज्वल डिस्कॉम एश्योरेंस योजना (Ujwal DISCOM Assurance Yojana) को लागू किया है। इस योजना की मदत से घाटे में चल रही बिजली Distribution करने वाली कम्पनियो को अपनी आर्थिक स्तिथी सुधारने में सहायता मिलेगी जिसकी वजह से वह और भी सफलता पूर्वक काम कार्पेंगे। तो चलिये इस आर्टिकल में मदत से जानते है की उदय (UDAY Yojana) उदय योजना क्या है? और अगर आप इस आर्टिकल को पूरा पढ़ते है तो आपको यह जान्ने को भी मिलेगा की उदय योजना में रेजिस्ट्रेशन, लॉगिन कैसे करे और इसके लाभ-विशेषता और उदेश्य क्या – क्या है।

UDAY योजना से जुडी कुछ मुख्य बाते।

योजना का नाम उदय योजना (UDAY Yojana)
किसने लांच की भारत सरकार (Ministry of Power)
योजना के लाभार्थी (beneficiary)भारत के नागरिक
उद्देश्यबिजली distribution करने वाली कंपनियों  की आर्थिक स्तिथि को सुधारना।
कब लांच हुई 5 नवंबर 2015 
Official वेबसाइटक्लिक करे

उदय योजना क्या है? – What is UDAY Yojana in Hindi?

भारत सरकार ने UDAY Yojana की शुरुवात भारत के अलग अलग राज्यों में बिजली distribution करने वाली कम्पनीयो की स्तिथी में सुधर लानी की लिये किया है। इस योजना को 5 नवंबर 2015 में शुरू किया गया था, इस योजना का संचालन (Ministry of Power) द्वारा किया जाएगा। उदय योजना की मदत से राज्य और केंद्र शाषित प्रदेशो की घाटे में चल रही बिजली distribution करने वाली कम्पनीयो की आर्थिक स्तिथी को सुधारा जाएगा और उनकी घाटे से बहार आने में सहायता की जाएगी ताकि वे और की कुशलता से अपना काम कर सके। इसके आलावा इस योजना की मदत से सरकार ये भी सुनिश्चित करने की कोशिश करेगी की देश में सभी शहरों और राज्यों में 24 घंटे पावर distribution की सुविधा प्राप्त हो और यह योजना ग्रामीण क्षेत्रों में भी लागु की जाएगी। छत्तीसगढ़, उत्तराखंड, गुजरात, हिमाचल प्रदेश, जम्मू कश्मीर, झारखंड, हरियाणा, राजस्थान, मध्य प्रदेश समेत 15 राज्यों में इस योजना को चलाया जा रहा है।

(UDAY) उदय योजना का मुख्य उदेश्य।

UDAY  योजना को शुरू करने का मुख्य उदेश्य हे घाटे में चल रही विद्युत वितरण करने बली कंपनीयो की आर्थिक स्थिति में सुधर लाना। इस योजना के मदत से घाटे में चल रही विद्युत वितरण कम्पनियो की आर्थिक रूप से सहायता की जाएगी तथा उनके लोन का भी भुगतान किया जाएगा ताकि बिजली उत्पन करने की लागत में कमी आसके। Power company की transmission और distribution में हुई हानी में भी मदत करेंगे, जिसके करना बिजली distribution करने वाली कम्पनीयो की स्तिथी में सुधर होने पर वे ज्यादा बिजली खरीद पाएंगे। इसकी वजह से बिजली की कीमत में कटौती आएगी और बिजली कटौती में भी कमी देखी जाएगी।

(UDAY) उदय योजना के लाभ।

तो चलिये जानते है उदय योजना के तहत बिजली distribution करने वाली कम्पनीयो को क्या-क्या सुविधा प्राप्त होगी।

  • बिजली की लागत में गिरावट आएगी। 
  • घरेलू कोयले की पूर्ती में बढ़ोती होगी।
  • कोयले  कीमत का युक्तीकरण होगा।
  • उचित कीमतों में कोयला प्राप्त होगा। 
  • धुले हुए और कुचले हुए कोयले की पूर्ती में बढ़ोती होगी।
  • Transmission लाइन जल्दी से पूरी होगी।
  • निष्पक्ष बोली के माध्यम से बिजली की खरीद होगी।

उदय योजना में रजिस्टर करने की प्रक्रिया।

तो चलिये जानते है की उदय योजना में रजिस्टर करने की प्रक्रिया क्या है। 

  • सबसे पहले आपको उदय योजना की official website पर जाना होगा।
UDAY Yojana
  • उसके बाद, अब आपके सामने homepage खुलजाएगा।
  • Homepage पर आपको रजिस्टर करें के विकल्प पर क्लिक करना होगा।
  • इसके बाद आपकी screen पर पंजीकरण form खुलकर गुलजाएगा।
  • आपको form में पूछी गई सभी जानकारी को सही भरना होगी।
  • जानकारी सजा करने के बाद आपको मांगे गए सभी Documents upload करने है।
  • अब आपको submit के opton पर क्लिक करना होगा।
  • ऊपर दिये गए सभी बिन्दुओ को ध्यान से पढ़ कर उनकी मदत से आप आसानी से UDAY Yojana में रेजिस्ट्रेशन कर सकते है। 

उदय योजना पोर्टल पर लॉगिन करने की प्रक्रिया।।

चलिये जानते है उदय योजना पोर्टल पर लॉगिन करने की प्रक्रिया।

  • सबसे पहले आपको उदय योजना की official website पर जाना होगा।
  • अब आपके सामने Homepage खुल जाएगा।
  • Homepage खुलने के बाद आपको Login का विकल्प दिखेगा आपको उसपर क्लिक करना होगा।

  • फिर आपकी screen पर login form खुल जाएगा।
  • Login form खुलने के बाद आपको इस form में अपना username, password तथा captcha code सही भरना होगा।
  • अब आपको login के option पर क्लिक करना होगा।
  • ऊपर दिये गए सभी बिनुओ को ध्यान से पड़ते हुए आप आसानी से portal पर login कर सकेंगे।

Leave a Comment

Your email address will not be published.