एक बार जब आपको Approval मिल जाता है आप जहां जहां चाहें विज्ञापन लगा सकते हैं Autoads Enable करके। ज्यादातर नए ब्लॉगर्स अपने ब्लॉग को Monetize करने के लिए Advertisment Network का ही सहारा लेते हैं क्योंकि यह Recurring Income देता रहता है।
इसमे बास आपको कुछ सामान की लिंक अपने ब्लॉग में देनी होती है और जब भी कोई उस लिंक के माध्यम से कुछ भी खरीदता है तो आपको कुछ Percent कमीशन मिलता है। Affiliate Marketing की सबसे अच्छी बात ये कि यहां आपको लाखो में ट्रैफिक लाने की जरुरत नहीं है।
Sponsored Post का मतलब है कोई दूसरा ब्लॉग, वेबसाइट या कंपनी आपके ब्लॉग पर कुछ पोस्ट या किसी चीज का प्रचार करना चाह रहा है जिसके बदले वह आपको कुछ रुपए देगा। अभी के समय में ऐसे बहुत से ब्लॉगर हैं जो एक Sponsored Post का $100 से $200 तक चार्ज करते हैं।