Blogging se paise kaise kamaye

क्या आप भी ऑनलाइन पैसे कमाने के बारे में सोच रहे हैं अगर हां तो बने रहे इस पोस्ट में।

वैसे तो इंटरनेट से पैसे कमाने के बहुत से जरिया हैं, पर इनमे से 2 सबसे ज्यादा लोकप्रिय हैं। पहला Blogging तथा दूसरा Youtube। आज आप ब्लॉग्गिंग के बारे में जानेंगे।

ब्लॉग वो होता है जहां पर रोजाना Article Publish होती है किसी को Knowledge देने के लिए, कोई समाधान देने के लिए।

देखिए दोस्तों वैसे तो ब्लॉगिंग से पैसे कमाने के बहुत जरिया हैं पर ज्यादातर 3 तरीकों का ही इस्तेमाल किया जाता है ब्लॉगिंग से पैसे कमाने के लिए और वो हैं

• Advertisement • Affiliate Marketing • Sponsored Post

Internet पर बहुत सारे विज्ञापन नेटवर्क हैं, पर सबकी और मेरी पहली पसंद Google Adsense है। अगर किसी कारण आपको गूगल एडसेंस का Approval नहीं मिला है तो Media.net भी एक अच्छा Advertisment Network माना जाता है।

Advertisement

एक बार जब आपको Approval मिल जाता है आप जहां जहां चाहें विज्ञापन लगा सकते हैं Autoads Enable करके। ज्यादातर नए ब्लॉगर्स अपने ब्लॉग को Monetize करने के लिए Advertisment Network का ही सहारा लेते हैं क्योंकि यह Recurring Income देता रहता है।

Advertisement

इसमे बास आपको कुछ सामान की लिंक अपने ब्लॉग में देनी होती है और जब भी कोई उस लिंक के माध्यम से कुछ भी खरीदता है तो आपको कुछ Percent कमीशन मिलता है। Affiliate Marketing की सबसे अच्छी बात ये कि यहां आपको लाखो में ट्रैफिक लाने की जरुरत नहीं है।

Affiliate Marketing

Sponsored Post का मतलब है कोई दूसरा ब्लॉग, वेबसाइट या कंपनी आपके ब्लॉग पर कुछ पोस्ट या किसी चीज का प्रचार करना चाह रहा है जिसके बदले वह आपको कुछ रुपए देगा। अभी के समय में ऐसे बहुत से ब्लॉगर हैं जो एक Sponsored Post का $100 से $200 तक चार्ज करते हैं।

Sponsored Post

Visit h4indi.in for informational related content

Arrow