Website kay hai in Hindi

यह जाने Website kya hai in Hindi में पूरी जानकारी

Website kya hai in Hindi ऐसे सवाल अपने कभी न कभी कही ना कही जरूर सुना होगा | आज आप यहा यही जाने गे की Website kya hai in Hindi में पूरी जानकारी |

आज के इस आधुनिक युग में हर किसी के पास कंप्यूटर, स्मार्टफोन, टेबलेट, और लैपटॉप तो जरूर होगा, और मुझे यकीन है आपके पास भी इनमे से कोई इक चीज तो जरूर होंगे नही तो आप मेरा यह पोस्ट नहीं देख पाते, और ना ही पढ़ पाते। हमारे कई सारे कार्यो में उपयोग होते है उनमे से कुछ कार्यो को करने के लिया Internet की कोई आवश्यकता नही होती जैसे की गेम खेलना, गाने सुनना, फिल्म देखना इन सब कामो में इंटरनेट की जरुरत नही होती। और कुछ कार्य ऐसे है जिन्हे करने के लिए इंटरनेट की जरुरत पड़ती है जैसे की ईमेल भेजना, ऑनलाइन जानकारी प्राप्त करना, कुछ डाउनलोड करना, ऑनलाइन सामान ऑर्डर करना, ऑनलाइन टिकट बुक करना, ऑनलाइन सन्देश भेजना इत्यादि सभी कामो के लिये इंटरनेट की जरुरत पड़ती है। 

वेबसाइट क्या है – Website kya hai in Hindi

वेबसाइट एक ऐसी जटिल लोकेशन है जहा बोहोत सारे web page का कलेक्शन होता है वह बोहोत सारे web page होते है सब में अलग अलग और कुछ न कुछ DATA होता ही है जॉकी जानकारी के रूप में पेज डाटा  में सेव होती है, जैसे अभी आप इस पेज पर यह पोस्ट पढ़ रहे हो की ‘Website kya hai in Hindi’  इसी तरह हर पेज पर कुछ ना कुछ अलग अलग डाटा होता ही है, जैसे यह webpage जिसको आप पढ़ रहे हो हमारी Website का ही एक हिस्स्सा है जिसका नाम https://h4indi.in/ है, अगर आप इस पेज पर दिया किसी पोस्ट पर क्लिक करोगे तो एक नया पेज खुल जाएगा वो भी एक Webpage ही है।

Websites को चलने के लिये हमें सॉफ्टवेयर या एप्लीकेशन की जरुरत पड़ती है जिन्हे हम वेब-ब्राउज़र भी कहते है, वेब-ब्राउज़र के कुछ उदहारण :- Google Chrome browser, Opera browser, Firefox browser, Microsoft Bing browser, UC browser ऐसे ही बोहोत सारे ब्राउज़र होते है जिनकी मदद से आप मन चाही वेबसाइट को देख सकते हो और उस वेब पेज पे जितने भी अलग अलग पेज के लिंक है उन्हें भी वेब पेज कहते है और इन सब को मिलाकर वेबपेज कलेक्शन बनता है और उसे ही हम वेबसाइट कहते है। अगर यह अभी भी स्पस्ट नही हुआ तो इक उदहारण द्वारवा समजीये, उदहारण :- जैसी की https://h4indi.in/ यह एक Website है और जब आप इस वेबसाइट के Home Page पर होंगे तो आपको बोहोत सारे पोस्ट और वेबपेज (Webpage) और वेबपेज लिंक (link) देिखेंगे और इस तरह के लिंक्स और वेबपेज हमारी वेबसाइट पर कमसे कम 100 से 200 होंगे जिन सभी में अलग अलग डाटा स्टोर है और इन्ही 100-200 वेब-पेज को मिलकर वेबपेज कलेक्शन बनता है और वेब कलेक्शन को ही हम वेबसाइट कहते है।

वेबपेज के प्रकार – Type of Webpage in Hindi

जैसा की अभी हमने Website kya hai in Hindi में इसके बारे में पढ़ा है चलो अब या जानते है की Web Page कितने प्रकार के होते है। Web Page वैसे तो सभी एक सामान ही तोते है लेकिन अगर देखा जाए तो इनके कुछ Function अलग अलग होते है, और इन्हे हम 3 Page में बाट सकते है जैसे की :-

Home Page

जब हम किसी वेबसाइट को खोलते है और जो उसका पहला पेज खुलता है उसे हम होम पेज कहते है, उदहारण :- जैसे की https://h4indi.in/ यह एक होम पेज लिंक है इसे क्लिक करने पर जो खुलेगा उसे होम पेज कहते है। Website की root directory में यह Home page रहता है, इस पेज में कई सारी फाइल्स भी रहती है index.html, index.htm, index.php, home.html, index.shtml, और default.html.

Static Web page

Static web page एक ऐसा वेब पेज है जो कभी नही बदलता वह हमेहा एकजैसा फिक्स रहता है, और यह  इसके नाम से ही पता चलता है। Statick वेबपेज हर नई और पुराने यूजर के लिया एक सामान होता है। आप चाहे इन्हे कभी भी खोल के देख ले इनमे कोई भी बदलाव नजर नही आएगा, यह पेज हर किसी के लिया हमेसा एकसा ही रहता है चाहे वह उसे कितने ही बार खोल कर देख ले। स्टैटिक वेब पेज के कुछ उदाहरण :- about us page और contact us page इनका कंटेंट कभी नही बदलता।

Dynamic Web page

Static web page को समझने के बाद इसे बड़ी आसानी के साथ समजा जा सकता है। Dynamic Web page का कंटेंट (content) हमेशा बदलता रहता है यह इसके हर यूजर के लिया अलग अलग होता है चाहे इसे कितने भी बार खोल लिया जाए इसका कंटेंट हमेशा बदलता रहता है, यह अगर मैरे डिवाइस में कुछ दिखा रहा हे तो आपके डिवाइस में कुछ और दिखाएगा, जैसे में अपने Instagram को लॉगिन करता हु तो मेरा insta पेज आपके insta पेज से काफी अलग होगा। Dynamic page का मतलब ही यही है के जो पेज बार बार बदलते रहे उसे डायनामिक पेज कहते है, इसके कुछ उदहारण :- shopping web pages जो हमेशा बदलते रहते है यह किसी के लिये कुछ दिखाते है और किसी और के लिये कुछ ओर।

अगर आपको इस तरह की और जानकारी हिंदी मी जाना है तो H4INDI पे विजिट करे।

Leave a Comment

Your email address will not be published.