पहले सिर्फ यूट्यूब लॉन्ग वीडियोस को मोनेटाइज किया जा सकता था। लेकिन सबसे ज्यादा वायरल यूट्यूब शॉर्ट्स होते थे। लेकिन अब यूट्यूब ने एलान कर दिया है कि अब YouTube Shorts को भी मोनेटाइज किया जा सकेगा। जिससे अब YouTubers की हो सकती है 2 गुना ज्यादा कमाई। जाने क्या रहेगी एलिजिबिल्टी।
शार्ट वीडियोस का ट्रेंड TikTok के आने से शुरू हुआ था जिसमे आप 15 सेकंड का वीडियो बना सकते थे। उसके बाद इंस्टाग्राम और यूट्यूब ने भी इस चीज को अपने प्लेटफार्म पर इम्प्लीमेंट करा। TikTok अपने क्रिएटर्स को एक बिलियन डॉलर देता है। वैसे ही youtube भी YouTube Shorts creator को shorts fund के रूप में पैसा देता था। जो shorts परफॉरमेंस के अनुसार हर क्रिएटर को मिलता था।
Read Also:- दुनिया में कुल कितने देश हैं
लेकिन अब यूट्यूब ने घोषणा कर दी है कि वह YouTube Shorts में ads से होने वाली कमाई का 45 फीसदी हिस्सा शॉर्ट क्रिएटर्स को देगा और 55 फीसदी हिस्सा खुद रखेगा। इसमें ads शॉर्ट्स को स्वाइप करते टाइम शो होंगे।
इसके साथ ही यूट्यूब का एक अपडेट और है जिसमे आपको म्यूजिक पर कॉपीराइट स्ट्राइक नहीं मिलेगी। लेकिन इसके लिए यूट्यूब में एक ऑप्शन होगा जिसके माध्यम से आप म्यूजिक ओनर्स को म्यूजिक यूज़ करने के लिए पहले से पैसे दे सकते है या रेवेनुए शेयरिंग का ऑप्शन सेलेक्ट कर सकते है।
और कुछ ही समय में आप यूट्यूब शॉर्ट्स को अपने स्मार्ट टीवी पर भी देख पाएंगे
YouTube Shorts को मोनेटाइज ये होगी पात्रता
लॉन्ग वीडियो वाले किसी भी यूट्यूब चॅनेल को मोनेटाइज करने के लिए 12 महीने में 1000 सब्सक्राइबर्स और 4000 घंटो का वाचटाइम पूरा करना होता है। लेकिन यूट्यूब शॉर्ट्स को मोनेटाइज करने के लिए पिछले 90 दिनों में आपके चैनल पर 1000 सब्सक्राइबर्स और 10 मिलियन व्यूज होना जरुरी है।