Setu Bharatam Yojana 2023 : सेतु भारतम योजना का उदेश्य।

सेतु भारतम योजना “Setu Bharatam Yojana” देश में यातायात को और सुविधा जनक रूप से चलाने के लिये शुरू की गई एक पहल है, इस योजना में मुताबिक सभी रेलवे क्रॉसिग और राजमार्गो पर पूल बनाए जो एक क्षेत्र को दूसरे क्षेत्र से जोड़ते हो ताकि ट्रैफिक की समस्या से रहत मिल सकी और देश में सड़को पर ट्रेफिक काम कर सके, और इन एक से दूसरे राज्य को जोड़ने वाले पुलों का इस्तमाल करके अपना अनमोल वक्त वाचा सके।

इस आर्टिकल में माध्यम से हम Setu Bharatam Yojana से जुडी सभी जकार्यो के बारे में जानेंगे। इस आर्टिकल के माध्यम से हम आपको बताएंगे की सेतु भारतम योजना क्या है ? “Setu Bharatam Yojana Kya hai?” इसकी शुरवात कब और किसने की और इसकी सुरुवात करने का मुख्य करण क्या था। अगर आप भी इसके बारे में पुरी जानकारी प्राप्त करना कहते है तो इस लेख को ध्यानपूर्वक पूरा पढ़े।

सेतु भारतम योजना से जुडी कुछ आधिकारिक जानकारी।

योजना का नामसेतु भारतम योजना “Setu Bharatam Yojana”
योजना का देशभारत (India)
मंत्रालयसड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय
योजना कब आरंभ हुई4 मार्च 2016

सेतु भारतम योजना क्या है? : Setu Bharatam Yojana Kya hai?

सेतु भारतम योजना सड़क सुरक्षा की और ध्यान रखते हुए शुरू की गई है। इस पहल तहत सभी सहर की शर्करे अपने अपने शहरो में जहा आवश्यकता है वहा सड़के, पूल, और अंडरपास बनवाएंगे जॉकी ट्रैफिक से होने वाली असुविधा से बचने के साथ समय को भी बचाएगी जिसके जरिये एक जगह से दुसरी जगह जाना और भी आसान हो जाएगा इस पहल के मुक्ख उदेश्य की पूल, सड़के, अंडरपास अच्छी मजबूती सटीकता के साथ बनाए जा सके। इस योजना का लक्ष पुराने और नई पूल बना भी है ताकि सड़क पर किसी प्रकार की असुविधा और दुर्घटना ना हो।

सेतु भारतम योजना के तहत भारतीय पूल प्रबंधन प्रणाली (IBMS) Integrated Building Management System की स्थापना राजमार्ग मंत्रालय के तहत नोयडा में इंडियन एकेडमी फॉर हाईवे इंजीनियर में की गई थी। इस योजना के तहत सभी रास्ते राजमार्गो पर पुलों की स्थापना की जाएगी।

Setu Bharatam Yojana की शुरुवात कब हुई।

सेतु भारतम योजना की सुरुवात प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी द्वारा 4 मार्च 2016 को की गई थी, इस योजना के तहत पुराने पड़ चुके पुलों को रेलवे कोर्स्सिंग की मरम्मत की जाएगी ताकि कोई हादसा न हो और किसी को भी जान मॉल की हनी ना हो, इस योजना के तहत सभी राज मार्गो पर पुलों का निर्माण किया जाएंगे ताकि सड़को से ट्रैफिक और भर काम हो और वह और अधिक समय तक चले। सड़क परिवहन बोहोत जरूरी है क्योकी इसका इस्तमाल सभी करते है चाहे वो कही भी जाना हो लेकिन सड़को के माध्यम से ही अधिकतम व्यापर किये जाते है तो इनका सही रहना देश के विकाश के लिये भी आवश्यक है।

सेतु भारतम योजना के लिए आवंटित बजट।

सेतु भारतम योजना के लिए आवंटित बजट 102 बिलियन रूपए थे जिनका उपयोग 208 अंडरग्राउंड ब्रिज, पूल, रेल ओवर के निर्माण के लिये किया जाना था। योजना के तहत पुराने पुलों की मर्रमत पर 300 मिलियन रूपए खर्च होंगे।

सेतु भारतम योजना के अंतर्गत राज्यों में बनने वाले पुलों की संख्या।

तो चलिये जानते ही की सेतु भारतम योजना के तहत किस राज्य में कितने पुला का निर्माण होगा।

राज्यपुलों की संख्या
आंध्र प्रदेश33
असम12
छतीसगढ़5
गुजरात8
हरियाणा10
हिमाचल प्रदेश5
झारखंड11
कर्नाटक17
केरल4
मध्य प्रदेश6
महाराष्ट्र12
ओडिसा4
पंजाब10
राजस्थान9
तमिलनाडु9
उत्तराखंड2
उत्तर प्रदेश9
पश्चिम बंगाल22
बिहार20

सेतु भारतम योजना के उदेश्य

इस योजना का उदेश्य है की सड़क परिवहन को तेज और सुरक्षित बनाया जा सके ताकि एक जगह से दुसरी जगह जाने में जो समय लगता है उसे काम किया जा सके और पहले से और सुरक्षित और ताजी के साथ अपनी मंजिल पर पहोच सके। इस योजना का मुख्य उदेश्य है की देश के सभी राज्यों की सभी रेल क्रासिंग को ख़तम कर दिया जाए और उसकी जगह पूल बना दिया जाए ताकि रेलवे क्रासिंग पर होने वाले हादसे ख़तम हो जाए और किसी को भी जान माल की हनी ना हो और ना ही किसी को असुविधा हो।

निष्कर्ष

सेतू भारतम योजना “Setu Bharatam Yojana” एक विकाशशील योजना है क्योकी इस योजना के तहत सभी राज्य एक दूसरे से और अच्छे से जुड़ जाएंगे और एक से दूसरे राज्य में सफरकरना ओर भी आरामदायक और सुविधाजनक होगा। इसके जरिये व्यापर में भी बढ़ोतरी आएगी क्योके व्यपारियो के व्यपारियो के लाये सामान को यहाँ से वह भिजवाना और भी आसान और तेज हो जाएगा जिसे व्यापर में वृद्धि देखी जाएगी। साथ ही इस योजना के तहत रेल क्रासिंग हादसे जड़ से ख़तम हो जाएंगे क्योकी सभी रेल क्रासिंग पर पूल बना दिये जाएंगे। इस लेख के माधयम से हमने आपको सेतू भारतम योजना से सम्बंधित जितनी भी जानकारी थी आपको उपलब्ध करवाए है आशा है आपको इस आर्टिकल को पढ़कर कुछ महत्वपूर्ण जानने को जरूर मिला हो, अगर आपके मन में भी इस विषय से सम्बंदित कोई प्रश्न या जानकारी है तो निचे कमेंट बॉक्स के जरूर साझा करे।

Leave a Comment

Your email address will not be published.